सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News hindi Asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events News updates in hindi

World Updates: ताजिकिस्तान, अफगानिस्तान और तिब्बत में भूकंप; म्यांमार में सैन्य समर्थन वाली सरकार में आना तय

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवम गर्ग Updated Mon, 26 Jan 2026 04:03 AM IST
विज्ञापन
World News hindi Asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events News updates in hindi
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन

बांग्लादेश ने रविवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में सार्वजनिक सभा को संबोधित करने की अनुमति दिए जाने पर चिंता जताई। अंतरिम सरकार ने कहा कि हसीना के बयान आम चुनाव से पहले देश की राजनीतिक स्थिरता को प्रभावित कर सकते हैं। बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह इस बात से 'हैरान' और 'आहत' है कि शेख हसीना को नई दिल्ली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलने और अंतरिम सरकार के खिलाफ राजनीतिक टिप्पणियां करने की अनुमति दी गई। सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस ने यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि इस तरह की गतिविधियां बांग्लादेश के लोकतांत्रिक प्रक्रिया, शांति और सुरक्षा के लिए स्पष्ट रूप से खतरा हैं। विदेश मंत्रालय ने भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय प्रत्यर्पण समझौते के तहत हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर लंबित अनुरोधों का भी जिक्र किया। बयान में कहा गया कि कई बार अनुरोध किए जाने के बावजूद शेख हसीना को सौंपने के मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है, जबकि उन्हें भारतीय धरती से राजनीतिक बयान देने की अनुमति दी जा रही है, जिससे बांग्लादेश असंतुष्ट है।

Trending Videos


चीन से रिश्ते खराब होने के बाद अब जापान से लौट रहे पांडा
जापान के उएनो चिड़ियाघर में रविवार को जुड़वां पांडा शाओ शाओ और लेई लेई को देखने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार को दोनों पांडा की चीन रवानगी के साथ ही जापान में आधी सदी में पहली बार कोई पांडा नहीं बचेगा। चीन ने 1972 में राजनयिक संबंधों के सुधार के प्रतीक के रूप में पहली बार जापान को पांडा उपहार में दिए थे। लेकिन नियमों के मुताबिक पांडा और भविष्य में उनके बच्चों पर मालकिना हक चीन का ही रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


म्यांमार : सैन्य समर्थन वाली सरकार का सत्ता में आना तय
म्यांमार में आम चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के लिए रविवार को मत डाले गए। पड़ोसी देश में चुनावी प्रक्रिया करीब एक महीने से जारी है। चुनाव परिणाम से पहले ही यह सुनिश्चित हो गया है कि देश के सैन्य शासक एवं उनके सहयोगी नई सरकार बनाने के लिए संसद में बहुमत हासिल कर लेंगे। मौजूदा सैन्य सरकार के प्रमुख वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग के समर्थकों और विरोधियों दोनों का अनुमान है कि नई संसद का सत्र शुरू होने पर वही राष्ट्रपति पद ग्रहण करेंगे। मतदान रविवार को सुबह छह बजे छह क्षेत्रों और तीन प्रांतों के 61 कस्बों में शुरू हुआ। इनमें कई ऐसे क्षेत्र भी शामिल हैं जहां हाल के महीनों में झड़पें हुई हैं। आलोचकों का कहना है कि ये चुनाव न तो स्वतंत्र हैं और न ही निष्पक्ष। इन्हें फरवरी 2021 में आंग सान सू ची की चुनी हुई असैन्य सरकार को सत्ता से हटाने के बाद सेना की शक्ति को वैधता प्रदान करने के लिए कराया जा रहा है।

सिंगापुर : उत्तर प्रदेश दिवस पर संस्कृति परंपराओं का प्रदर्शन
सिंगापुर में उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य की संस्कृति, परंपराओं व कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया। आयोजन की अगुवाई भारतीय प्रवासी समुदाय के प्रमुख सदस्यों ने की। सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त डॉ. शिल्पक अंबुले ने कहा कि यहां के उत्तर प्रदेश समुदाय का राज्य में अपनी जड़ों व पूर्वजों से मजबूत जुड़ाव है। उन्होंने आग्रह किया कि समुदाय के लोग सिंगापुर से अपने मित्रों को उत्तर प्रदेश लेकर जाएं ताकि वे राज्य की संस्कृति को समझ सकें।

ताजिकिस्तान, अफगानिस्तान और तिब्बत में भूकंप के झटके
रविवार को मध्य एशिया के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, ताजिकिस्तान में भारतीय समयानुसार सुबह 6:06 बजे 4.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र 103 किलोमीटर की गहराई पर था। इससे पहले जनवरी में भी वहां 5.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। वहीं, अफगानिस्तान में तड़के 2:42 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। तिब्बत में भी रविवार सुबह 4:23 बजे 3.7 तीव्रता के झटके महसूस किए गए, जबकि शनिवार को भी वहां 3.0 तीव्रता का भूकंप आया था। तिब्बत में भूकंप की गहराई मात्र 10 किमी रही।

एलेक्स होनोल्ड बिना रस्सी के 101 मंजिला इमारत पर चढ़े
अमेरिकी रॉक क्लाइंबर (चट्टान पर्वतारोही) एलेक्स होनोल्ड ने रविवार को ताइवान की 508 मीटर ऊंची 101 मंजिला इमारत पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण या रस्सी के चढ़कर इतिहास रच दिया। इस रोमांचक चढ़ाई का एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया गया। होनोल्ड ने अपने हाथों से धातु के बीम को पकड़कर 101 मंजिलों की दूरी तय की। चढ़ाई के दौरान बांस के बक्से जैसे दिखने वाले मध्य भाग को पार करना सबसे कठिन था।

बनेगी ब्रिटिश एफबीआई, पुलिस व्यवस्था में होगा बड़ा बदलाव
ब्रिटिश सरकार ने देश की पुलिसिंग प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए राष्ट्रीय पुलिस सर्विस बनाने की घोषणा की है, जिसे ब्रिटिश एफबीआई कहा जा रहा है। यह नई फोर्स आतंकवाद, धोखाधड़ी और संगठित अपराध जैसे जटिल मामलों से निपटेगी। गृह मंत्री शबाना महमूद के अनुसार, यह 1829 के बाद से पुलिस व्यवस्था में सबसे बड़ा सुधार होगा। यह विभाग राष्ट्रीय अपराध एजेंसी, आतंकवाद विरोधी शाखा और राष्ट्रीय सड़क पुलिसिंग को एक साथ लाएगा।

पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बलूचिस्तान में सड़कों पर लोग
पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बलूचिस्तान की राजधानी हब में बलूचिस्तानी सड़कों पर उतर आए हैं। छह बलूच परिवारों ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर बगैर किसी कानूनी प्रक्रिया के परिजनों को उठा ले जाने का आरोप लगाया हैं। इनमें महिलाएं और नाबालिग भी शामिल हैं। अपने परिजनों को तुरंत पेश करने और रिहा करने की मांग को लेकर इन परिवारों सहित कई बलूचिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने लसबेला प्रेस क्लब के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

संदिग्ध शैडो फ्लीट टैंकर का भारतीय कैप्टन हिरासत में
फ्रांस की नौसेना ने एक ऑयल टैंकर के भारतीय कैप्टन को हिरासत में लिया है। मार्सिले अभियोजन के कार्यालय ने रविवार को बताया कि भारतीय कैप्टन को इस बात की जांच के लिए हिरासत में लिया गया है कि क्या वह गलत झंडे के तहत काम कर रहा था। ग्रिंच नामक जहाज को बृहस्पतिवार को मेडिटेरेनियन सागर में जब्त कर लिया गया और फिर उसे फ्रांस के पोर्ट शहर के पास लंगर डालने के लिए मोड़ा गया। ऐसा शक था कि यह जहाज उस शैडो फ्लीट का हिस्सा है जो प्रतिबंधों के बावजूद रूस को तेल निर्यात करने देता है।

नेपाल: फर्जी रेस्क्यू बीमा घोटाले में 6 टूर ऑपरेटर गिरफ्तार
नेपाल पुलिस ने रविवार को 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर के फर्जी रेस्क्यू बीमा घोटाले में छह टूर ऑपरेटर और माउंटेन रेस्क्यू एजेंसी के अधिकारियों को गिरफ्तार किया। केंद्रीय जांच ब्यूरो के प्रमुख मनोज कुमार केसी ने बताया कि गिरफ्तारी कोर्ट से आदेश मिलने के बाद की गई। जांच में पता चला कि आरोपी हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू की झूठी घटनाओं को बीमा कंपनियों से फंड पाने के लिए अंजाम देते थे।

गिरफ्तार किए गए लोग हैं:
  1. Mountain Rescue Service Pvt Ltd के जयाराम रिमाल और विवेक पांडे
  2. Nepal Charter Service Pvt Ltd के रबिन्द्र अधिकारी और विवेकराज थापलिया
  3. Everest Experience and Assistance Pvt Ltd के मुक्ति पांडे और सुभाष केसी
जांच में सामने आया कि इन कंपनियों ने कुल 2,320 रेस्क्यू ऑपरेशन किए, जिनमें से 317 झूठे थे। इन फर्जी रेस्क्यू के जरिए लगभग 20 मिलियन डॉलर की बीमा रकम का घोटाला हुआ। सीआईबी ने बताया कि इस घोटाले में ट्रेकिंग गाइड्स, हेलीकॉप्टर ऑपरेटर और मेडिकल सुविधाओं की मिलीभगत शामिल थी। जांच अधिकारी ने चेताया कि इस तरह के फर्जी रेस्क्यू नेपाल की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

US सिनेमाघर में सांसद मैक्सवेल फ्रॉस्ट पर हमला, आरोपी गिरफ्तार
सनडांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान फ्लोरिडा के सांसद मैक्सवेल फ्रॉस्ट पर एक व्यक्ति ने हमला किया। सांसद ने बताया कि आरोपी ने उन्हें मुँह पर मुक्का मारा और कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप उन्हें देश से निकाल देंगे। पुलिस ने 28 वर्षीय क्रिश्चियन जोएल यंग को गिरफ्तार किया। वह पार्टी में बिना पास घुसा था और इस पर गंभीर हमला और चुनावी अधिकारी पर हमला करने का आरोप है।

सांसद फ्रॉस्ट ने कहा कि उन्हें सुरक्षित पाया गया और उन्होंने सुरक्षा टीम का धन्यवाद किया। पुलिस ने कहा कि आरोपी को जमानत पर नहीं छोड़ा जाएगा क्योंकि वह समुदाय के लिए खतरा हो सकता है। संडांस फिल्म फेस्टिवल ने हमले की निंदा की और कहा कि यह घटना उनके मूल्यों के खिलाफ है।

पाकिस्तान-भारत व्यापार परिषद ने दोनों देशों से वार्ता का किया आग्रह
पाकिस्तान-भारत व्यापार परिषद (पीआईबीसी) ने दोनों देशों से लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए बिना किसी देरी के बातचीत फिर से शुरू करने का आग्रह किया। परिषद ने देश-विदेश में रहने वाले भारतीयों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। पीआईबीसी एक द्विपक्षीय विचार-मंथन और संबंधों में सुधार की वकालत करने वाली संस्था है। यह दोनों के बीच व्यापार और वाणिज्यिक संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित है। पीआईबीसी के अध्यक्ष नूर मोहम्मद कसूरी ने रविवार को बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी और औद्योगिक विकास में भारत की असाधारण प्रगति का उल्लेख किया।

कराची अग्निकांड में अब तक 72 की मौत
पाकिस्तान के कराची में एक शॉपिंग प्लाजा में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है। दर्जन भर लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। सदर इलाके में स्थित गुल शॉपिंग प्लाजा के तहखाने में 17 जनवरी की रात को आग लग गई और देखते ही देखते पूरी इमारत में फैल गई। आग पर 36 घंटे के बाद काबू पाया जा सका। दक्षिण के उपायुक्त जावेद नबी खोसो ने बताया कि मलबे से 72 शव या मानव अवशेष बरामद किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed