{"_id":"6976b794e3d424cfff06263f","slug":"philippines-ferry-sinks-update-casualties-rescue-several-died-injured-and-rescued-hindi-news-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Philippines Ferry Sinks: दक्षिणी फिलीपींस में 350 लोगों से भरी फेरी डूबी, अब तक सात की मौत; बढ़ सकता है आंकड़ा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Philippines Ferry Sinks: दक्षिणी फिलीपींस में 350 लोगों से भरी फेरी डूबी, अब तक सात की मौत; बढ़ सकता है आंकड़ा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मनीला, फिलीपींस
Published by: शिवम गर्ग
Updated Mon, 26 Jan 2026 06:08 AM IST
विज्ञापन
सार
दक्षिणी फिलीपींस में सोमवार आधी रात को एक फेरी डूब गई, जिसमें लगभग 350 लोग सवार थे। हादसे में अब तक 215 यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया है, जबकि सात शव बरामद किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, फेरी तकनीकी खराबी के कारण पानी में डूब गई और इसके साथ ही बचाव कार्य फिलीपींस कोस्ट गार्ड और नेवी द्वारा तेजी से जारी है।
Breaking News
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिणी फिलीपींस में आधी रात के बाद 350 से ज़्यादा लोगों को ले जा रही एक फेरी डूब गई। बचाव दल ने कम से कम 215 यात्रियों को बचाया है और सात शव निकाले हैं। कोस्ट गार्ड अधिकारियों ने बताया कि M/V त्रिशा कर्स्टिन 3, एक इंटर-आइलैंड कार्गो और पैसेंजर फेरी थी। बचाव अभियान अभी भी शेष यात्रियों को खोजने के लिए जारी है।
Trending Videos
यह ज़ाम्बोआंगा के पोर्ट शहर से सुलु प्रांत के दक्षिणी जोलो आइलैंड जा रही थी। इसमें 332 यात्री और 27 क्रू मेंबर थे। तभी इसमें कुछ तकनीकी दिक्कतें आईं और यह डूब गई। अधिकारियों ने बचाए गए यात्रियों और निकाले गए शवों के आंकड़े भी दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
फेरी में छेद के कारण हुआ हादसा
बचे हुए यात्रियों ने अधिकारियों को बताया कि फेरी में कथित रूप से एक छेद हो गया था, जिससे पानी भरने लगा और फेरी तेजी से डूब गई। यह हादसा मुटामान द्वीप के पास हुआ, जहां हाल ही में एक अन्य यात्री जहाज में आग लगने की घटना भी सामने आई थी। फिलीपींस कोस्ट गार्ड, स्थानीय सरकारी इकाइयों और पास-पड़ोस के जहाजों की टीमें गुम हुए यात्रियों की खोज और बचाए गए यात्रियों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने में लगी हुई हैं। अधिकारियों ने फेरी के डूबने का आधिकारिक कारण अभी तक नहीं बताया है, क्योंकि जांच प्रक्रिया जारी है।
खबर अपडेट हो रही है...