सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   us minneapolis shooting donald trump blames democrats national debate barack obama

US: मिनियापोलिस में शख्स की हत्या से अमेरिका में उबाल, ओबामा बोले- ये सभी नागरिकों के लिए जागने का समय

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Mon, 26 Jan 2026 07:53 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका के मिनियापोलिस में युवक की संघीय एजेंट्स द्वारा हत्या किए जाने पर पूरे देश में गहरी नाराजगी है। रिपब्लिकन सांसदों ने भी अपनी सरकार की सख्त अप्रवासन नीति की आलोचना की। हालांकि ट्रंप इस सब से बेपरवाह हैं और उन्होंने न तो प्रेटी की मौत पर दुख जताया और साथ ही डेमोक्रेटिक नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। 

us minneapolis shooting donald trump blames democrats national debate barack obama
मिनियापोलिस में फायरिंग के बाद तनाव - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के मिनियापोलिस में संघीय एजेंट्स द्वारा एक व्यक्ति एलेक्स जेफ्री प्रेटी की सरेआम गोली मारकर हत्या करने की घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा और नाराजगी का माहौल है। अमेरिका में संघीय एजेंट्स द्वारा की जा रही सख्ती को लेकर बहस छिड़ गई है। मामले को लेकर ट्रंप सरकार घिर गई है और सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने भी अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सब से बेपरवाह हैं और डेमोक्रेट पार्टी पर ही आरोप लगा रहे हैं। 
Trending Videos


डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट्स पर लगाए आरोप
  • डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में आरोप लगाया कि डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता लोगों को कानून प्रवर्तन एजेंसियों के काम में अड़ंगा डालने के लिए उकसा रहे हैं।
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
  • ट्रंप ने लिखा, 'दुख की बात है कि दो अमेरिकी नागरिकों की जान चली गई क्योंकि डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हंगामा करा रहे हैं।'
  • ट्रंप ने सवाल किया कि प्रेटी के पास हथियार क्यों था और उन्होंने मिनियापोलिस के गवर्नर वाल्ज और मिनेसोटा के मेयर फ्रे पर दिखावटी, खतरनाक और घमंडी बयानबाजी से विद्रोह भड़काने का आरोप लगाया।
  • खास बात ये है कि इतने हंगामे और लोगों की जान जाने के बाद भी ट्रंप सख्त अप्रवासन कार्रवाई से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं।  
  • मिनियापोलिस में हुई जेफ्री की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि व्हाइट हाउस ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या ट्रंप ने मिनेसोटा में हुई गोलीबारी के वीडियो देखे।
  • व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर ने सोशल मीडिया पर बिना कोई सबूत दिए एक पोस्ट में दावा किया कि प्रेटी एक हत्यारा था जिसने संघीय एजेंटों की हत्या करने की कोशिश की। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मिलर की पोस्ट शेयर की। उन्होंने दूसरी पोस्ट भी कीं, जिनमें उन्होंने मिनियापोलिस के स्थानीय अधिकारियों को दोषी ठहराया और आरोप लगाया कि मिनियापोलिस में जो हो रहा था, उसे सोची-समझी अराजकता बताया।
मिनियापोलिस में शनिवार को संघीय एजेंट्स ने युवक को गोली मारी थी
37 साल के एलेक्स प्रेटी की शनिवार को मिनियापोलिस में संघीय एजेंट्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्रेटी अन्य लोगों के साथ ट्रंप की सख्त अप्रवासन नीति का विरोध कर रहे थे। इसी दौरान संघीय एजेंट्स ने उन्हें हटाने की कोशिश की। इस दौरान धक्का मुक्की हुई और संघीय एजेंट्स ने प्रेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। 

ओबामा बोले- अब अमेरिकियों के लिए जागने का समय
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मिनियापोलिस की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे त्रासदी बताया और चेतावनी दी कि अमेरिकी मूल्यों पर लगातार हमला हो रहा है। बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने एक साझा बयान जारी करते हुए कहा, मिनियापोलिस में हुई हत्या, सभी अमेरिकियों के लिए जागने का समय है। 

ओबामा ने कहा कि संघीय एजेंट्स और अप्रवासन विभाग के एजेंट्स का काम मुश्किल है, लेकिन उन्हें भी कानून के दायरे में रहकर अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। उनकी भी जवाबदेही है और उन्हें लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है, लेकिन मिनेसोटा में ऐसा नहीं दिख रहा है।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed