US Winter Strom: अमेरिका में भीषण बर्फीला तूफान, अब तक 10800 उड़ानें रद्द; बिजली व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित
US Winter Strom: अमेरिका में आए भीषण विंटर स्टॉर्म ने पूरे देश में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। तूफान के कारण 10,800 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गई हैं, करीब 10 लाख लोग बिजली के बिना रह गए हैं और कई राज्यों में आपातकाल की घोषणा की गई है।
विस्तार
अमेरिका इस समय भीषण सर्दी और बर्फीले तूफान की चपेट में है। दक्षिणी रॉकी पर्वतों से लेकर न्यू इंग्लैंड तक फैले इस विशाल विंटर स्टॉर्म ने देश के आधे से ज्यादा हिस्से को प्रभावित किया है। हालात ऐसे हैं कि 10,800 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि लाखों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे।
नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक, करीब 18 करोड़ लोग इस तूफान के दायरे में हैं। भारी बर्फबारी, स्लीट और फ्रीजिंग रेन ने सड़क और हवाई यातायात को लगभग ठप कर दिया है। वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क और बोस्टन जैसे शहरों में 1 से 2 फीट तक बर्फ गिरने की आशंका जताई गई।
एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware के अनुसार, यह महामारी के बाद सबसे बड़ा फ्लाइट कैंसलेशन इवेंट माना जा रहा है।
- फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पर 94% उड़ानें रद्द
- न्यूयॉर्क के ला-गार्डिया एयरपोर्ट पर 91% उड़ानें रद्द
- जेएफके एयरपोर्ट पर लगभग 75% फ्लाइट्स कैंसिल
- वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट से सभी डिपार्चर फ्लाइट्स रद्द
अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा, साउथवेस्ट और यूनाइटेड जैसी बड़ी एयरलाइंस को हजारों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
बिजली संकट और आपात स्थिति
तूफान के चलते पेड़ और बिजली की लाइनें टूट गईं, जिससे करीब 10 लाख घर और कारोबार बिना बिजली के रह गए। टेनेसी, मिसिसिपी, लुइसियाना और जॉर्जिया सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल हैं। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा हम वर्षों की सबसे लंबी और खतरनाक ठंड का सामना कर रहे हैं। यह बेहद जानलेवा स्थिति है। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दर्जन से अधिक राज्यों में आपातकाल की घोषणा को मंजूरी दी है और FEMA को राहत कार्यों के लिए तैनात किया गया है।
मिसिसिपी के कोरिंथ में कैटरपिलर कंपनी ने कर्मचारियों को सोमवार और मंगलवार घर पर रहने की सलाह दी। आर्कन्सास में भारी बर्फ और स्लीट के कारण कुछ हाउसबोट्स पर संरचनाओं का गिरना भी देखा गया, जिसमें कुछ लोगों को बचाया गया। स्टेट पावर विभाग के आंकड़ों के अनुसार, टेनेसी सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, जहां लगभग 3,37,000 ग्राहक बिजली से वंचित रहे। लुइसियाना, मिसिसिपी और जॉर्जिया जैसे अन्य राज्य भी गंभीर रूप से प्रभावित हुए। सड़क और यातायात की स्थिति इतनी गंभीर है कि उत्तर जॉर्जिया में कई रेस्तरां बंद हो गए। मिसिसिपी और अलबामा में बिजली के नेटवर्क को बहाल करने में कई दिन या सप्ताह लग सकते हैं।
जानलेवा ठंड और जनहानि
कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है। न्यूयॉर्क और लुइसियाना में हाइपोथर्मिया से मौतों की पुष्टि हुई है। प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। एविएशन विशेषज्ञों का मानना है कि फ्लाइट ऑपरेशंस को पूरी तरह सामान्य होने में कई दिन या हफ्ते भी लग सकते हैं, क्योंकि एक एयरलाइन की देरी का असर पूरे नेटवर्क पर पड़ता है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.