सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   France Seizes Suspected Russian ‘Shadow Fleet’ Tanker, Detains Indian Captain

France Detains Tanker: फ्रांस ने संदिग्ध रूसी शैडो फ्लीट टैंकर को किया जब्त, भारतीय कैप्टन को लिया हिरासत में

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला,मार्सिले Published by: राहुल कुमार Updated Sun, 25 Jan 2026 10:14 PM IST
विज्ञापन
सार

फ्रांसीसी नौसेना द्वारा भूमध्य सागर में एक संदिग्ध तेल टैंकर को जब्त किया है। इस टैंकर को भारतीय कप्तान चला रहा था। नौसेना ने इस भारतीय कैप्टन को भी हिरासत में लिया है।

France Seizes Suspected Russian ‘Shadow Fleet’ Tanker, Detains Indian Captain
टैंकर (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फ्रांस लगातार रूसी तेल टैंकरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इस सप्ताह में यह दूसरी बार है, जब फ्रांसीसी नौसेना ने एक और संदिग्ध रूसी टैंकर को पकड़ा है। फ्रांस की नौसेना ने एक तेल टैंकर के भारतीय कैप्टन को हिरासत में लिया है। मार्सिले अभियोजन के कार्यालय ने रविवार को बताया कि भारतीय कैप्टन को इस बात की जांच के लिए हिरासत में लिया गया है कि क्या वह गलत झंडे के तहत काम कर रहा था।

Trending Videos


ग्रिंच नामक जहाज को बृहस्पतिवार को मेडिटेरेनियन सागर में जब्त कर लिया गया और फिर उसे फ्रांस के पोर्ट शहर के पास लंगर डालने के लिए मोड़ा गया। ऐसा शक था कि यह जहाज उस शैडो फ्लीट का हिस्सा है जो प्रतिबंधों के बावजूद रूस को तेल निर्यात करने देता है। अभियोजनों ने एक बयान में कहा कि कैप्टन भारतीय नागरिक है और उन्हें शुरुआती जांच के तहत हिरासत में लिया गया है। इसके साथ कई अन्य भारतीय क्रू भी इस जहाज पर सवार थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


झंडे की वैधता की हो रही जांच
इस बयान में रूस का जिक्र नहीं किया गया। यह जहाज जनवरी की शुरुआत में रूस के मुरमांस्क बंदरगाह से रवाना हुआ था और कोमोरोस के झंडे के नीचे चल रहा था। बयान में कहा गया कि चालक दल के दूसरे सदस्य भी भारतीय नागरिक हैं और ये सभी जहाज पर ही हैं। वहीं जांचकर्ता झंडे की वैधता और जहाज के नेविगेशन दस्तावेज की जांच कर रहे हैं। यूरोपीय यूनियन ने रूस पर 19 तरह के प्रतिबंध लगाए हैं, लेकिन मॉस्को ने ज्यादातर उपायों को अपना लिया है और भारत तथा चीन जैसे देशों को लाखों बैरल तेल बेचना जारी रखा है।

माना जाता है कि रूस यूक्रेन पर अपने युद्ध को लेकर प्रतिबंधों से बचने के लिए 400 से अधिक जहाजों के बेड़े का इस्तेमाल कर रहा है। इस बेड़े में पुराने जहाज और टैंकर शामिल हैं जो गैर-पारदर्शी संस्थाओं के स्वामित्व में हैं, जिनके पते उन देशों में हैं जो प्रतिबंध नहीं लगाते हैं और ऐसे देशों के झंडे के नीचे यात्रा करते हैं। फ्रांस और अन्य देश ऐसे टैंकरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2026: टीम चयन के बाद मोहसिन नकवी ने अलापा पुराना राग, कहा- विश्वकप में भागीदारी सरकार की सलाह पर निर्भर

फ्रांस ने गुरुवार को भी पकड़ा था एक रूसी जहाज

इससे पहले फ्रांस की नौसेना ने ब्रिटेन से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर गुरुवार को भूमध्य सागर में रूस से आ रहे एक तेल टैंकर को रोक लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई प्रतिबंधित रूसी गुप्त बेड़े को निशाना बनाने के उद्देश्य से की गई। भूमध्य सागर में तैनात फ्रांसीसी अधिकारियों ने कहा कि ग्रिंच नामक जहाज पर फर्जी झंडा लगाकर संचालन करने का संदेह है। बयान में कहा गया है कि फ्रांसीसी नौसेना आगे की जांच के लिए टैंकर को बंदरगाह तक ले जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed