सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Over 14,000 flights cancelled as massive winter storm sweeps across USA

Winter Storm in US: अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, 14 हजार से अधिक उड़ानें रद्द; हालात बिगड़े

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: राहुल कुमार Updated Sun, 25 Jan 2026 08:22 PM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका इस समय बर्फीले तूफान की चपेट में है। 12 राज्यों में आपातकाल घोषित कर दिया है। वहीं दो दिनों में 14000 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं। सरकार के मुताबिक मुताबिक, 40 प्रतिशत अमेरिकी आबादी इस तूफान की चपेट में आ सकती है।
 

Over 14,000 flights cancelled as massive winter storm sweeps across USA
अमेरिका के कई राज्य बर्फीले तूफान की चपेट में - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में बर्फीले तूफान की वजह से सप्ताहांत के दौरान करीब 14,000 उड़ानें रद्द कर दी गईं। तूफान की वजह से देश के अधिकांश हिस्सों में भारी तबाही होने की आशंका है और कई दिनों तक बिजली गुल रहने और प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित होने का खतरा पैदा हो गया है। 

Trending Videos


अमेरिका में बर्फीले तूफान से 40 प्रतिशत आबादी प्रभावित
अमेरिका में जारी बर्फीले तूफान से करीब 14 करोड़ लोग या लगभग 40 प्रतिशत आबादी प्रभावित है। तूफान के कारण 2.30 लाख लोग को रात अंधेर में गुजारनी पड़ी। शनिवार के बाद से 14 हजार से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। बर्फबारी व जमा देने वाली ठंड के बीच बारिश के कारण ट्रंप ने 12 प्रांतों में संघीय आपातकाल को मंजूरी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मौसम विभाग का अनुमान है कि पूरे हफ्ते देश के दो तिहाई पूर्वी हिस्से में बर्फबारी, ओले, जमा देने वाली बारिश और खतरनाक रूप से ठंडी हवाएं चल सकती हैं। तूफानों को ऐतिहासिक बताते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को साउथ कैरोलिना, वर्जीनिया, टेनेसी, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना, मैरीलैंड, अर्कांसस, केंटकी, लुइसियाना, मिसिसिपी, इंडियाना और वेस्ट वर्जीनिया में संघीय आपातकाल को मंजूरी दे दी। ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, हम इस तूफान के रास्ते में आने वाले सभी राज्यों पर नजर रखेंगे और उनके संपर्क में रहेंगे। सुरक्षित रहें और गर्म रहें।
 
न्यू मेक्सिको से न्यू इंग्लैंड तक असर
डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने कहा कि 17 राज्यों और कोलंबिया जिले ने मौसम संबंधी आपातकाल घोषित कर दिया है। डीएचएस सचिव क्रिस्टी नोएम ने शनिवार को कहा, दक्षिण के प्रभावित राज्यों में हजारों लोग परेशान हैं। इन जगहों पर बिजली गुल है। हम व्यवस्था बनाने का काम कर रहे हैं। जमा देने वाले तूफान का असर न्यू मेक्सिको से लेकर न्यू इंग्लैंड तक महसूस किया जा रहा है।

न्यूयॉर्क और बोस्टन तक लगभग एक फुट बर्फबारी 
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि दक्षिण से गुजरने के बाद, तूफान के उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की आशंका है, जिससे वाशिंगटन से लेकर न्यूयॉर्क और बोस्टन तक लगभग एक फुट या 30 सेंटीमीटर तक बर्फबारी होने की संभावना है। उसने बताया कि कई दिनों की भारी बर्फबारी के बाद, ग्रामीण लुईस काउंटी और न्यूयॉर्क के अन्य उत्तरी हिस्सों में भोर से ठीक पहले तापमान शून्य से 34 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया।

तूफानी मौसम को लेकर चेतावनी जारी
अमेरिका के एक दर्जन से अधिक राज्यों के गवर्नर ने आने वाले तूफानी मौसम को लेकर चेतावनी जारी की, आपातकाल की घोषणा की या लोगों से घर में ही रहने की अपील की। टेक्सस के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने एक्स पर कहा कि राज्य का परिवहन विभाग सड़कों से बर्फ हटाने का प्रयास कर रहा है, इसलिए लोग यथासंभव घर पर ही रहें।

30 खोज और बचाव दल तैयार
अमेरिका की संघीय सरकार ने संभावित आपात स्थिति के लिए करीब 30 खोज और बचाव दल तैयार रखे हैं। संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, अधिकारियों ने तूफान के संभावित क्षेत्र में 70 लाख से अधिक भोजन सामग्री, छह लाख कंबल और 300 जनरेटर उपलब्ध कराए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए राज्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed