World Updates: न्यूयॉर्क के एक अपार्टमेंट में गैस विस्फोट; इंडोनेशिया में बारिश के बाद भीषण भूस्खलन, आठ की मौत
महानगर के मेयर जोहरान मामदानी ने कहा कि सभी निवासी सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिए गए हैं और मदद के लिए रेड क्रॉस की टीम मौजूद है। विस्फोट के कारण लोगों में डर और भय व्याप्त हो गया, लेकिन अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्य जारी रखा।
इंडोनेशिया: बारिश के बाद भीषण भूस्खलन, 8 की मौत, 82 लापता
इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत में भारी बारिश के बाद हुए भीषण भूस्खलन में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 82 अन्य लापता हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने शनिवार को बताया कि यह हादसा पश्चिम बांडुंग क्षेत्र के एक गांव में हुआ। लापता लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए तलाशी और बचाव अभियान तेज कर दिया गया है। मौसम विभाग ने इस क्षेत्र में एक सप्ताह तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी।
ईरान : 2023 के बस ब्लास्ट में दो आतंकियों को दी गई फांसी
ईरान ने शनिवार को साल 2023 में तीर्थयात्रियों की बस में बम विस्फोट करने के दोषी दो व्यक्तियों को फांसी दे दी। ईरानी समाचार एजेंसी मिजान के अनुसार, इन दोनों का संबंध आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से था। साल 2023 में यह हमला तेहरान से पश्चिमी प्रांत इलम जा रही एक बस में हुआ था, जिसमें एक मासूम बच्चे की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। जांच में पाया गया कि ये दोनों व्यक्ति बस में बम लगाने की साजिश में सीधे तौर पर शामिल थे।
कंबोडिया के नौसैनिक अड्डे पर पहुंचा पहला अमेरिकी युद्धपोत
अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस सिनसिनाटी शनिवार को कंबोडिया के रीम नेवल बेस पहुंचा। चीन की आर्थिक मदद से इस बेस के नवीनीकरण के बाद यह किसी अमेरिकी युद्धपोत की पहली यात्रा है। इस बेस के विस्तार को लेकर वाशिंगटन चिंतित था कि कहीं कंबोडिया ने चीन को यहां विशेष सैन्य अधिकार तो नहीं दे दिए हैं। हालांकि, कंबोडियाई सरकार ने इन दावों को नकारा है। कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट ने स्पष्ट किया है कि यह बेस सभी मित्र देशों के लिए खुला है।
अनुशासनहीनता के आरोप में शीर्ष चीनी अधिकारी की जांच
चीन में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के शीर्ष अधिकारी जनरल झांग यूक्सिया समेत दो वरिष्ठ चीनी सैन्य अधिकारियों की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अनुशासन और कानूनों के गंभीर उल्लंघन को लेकर जांच की जा रही है। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। जनरल झांग केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के उपाध्यक्ष हैं। सीएमसी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में सेना की सर्वोच्च कमान है। सीएमसी में झांग की स्थिति उन्हें चीनी सेना में सर्वोच्च रैंक का सैन्य अधिकारी बनाती है। जांच के दायरे में आने वाले अन्य वरिष्ठ अधिकारी जनरल लियू जेनली हैं, जो सीएमसी के सदस्य हैं। वह ज्वाइंट स्टाफ डिपार्टमेंट में चीफ ऑफ स्टाफ हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा, सीपीसी केंद्रीय समिति द्वारा विचार-विमर्श के बाद, झांग यूक्सिया और लियू जेनली के खिलाफ जांच शुरू करने का निर्णय लिया गया।
सिंगापुर के एयर बेस कोे बम से उड़ाने की धमकी
देश के पाया लेबर एयर बेस में बम की धमकी मिली। इसे जांच के बाद फर्जी पाया गया। रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर एयर फोर्स को देश के सबसे बड़े एयर बेस में बम धमाका करने की धमकी एक ऑनलाइन पोस्ट के जरिये दी गई। इसके बाद एहतियातन कदम उठाए गए और जांच की गई। सिंगापुर तीन से आठ फरवरी के बीच रक्षा-केंद्रित एयर शो की मेजबानी करने वाला है।
मेक्सिको से फरार हत्यारा रोसालेस कैस्टिलो गिरफ्तार
अमेरिकी जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने देश के शीर्ष-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल भगोड़े एलेजांद्रो रोसालेस कैस्टिलो को गिरफ्तार कर लिया है। कैस्टिलो पर आरोप है कि वह 2016 में 23 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में आरोपों से बचने की कोशिश कर रहा था। इस बीच एफबीआई निदेशक काश पटेल ने कैस्टिलो की शार्लोट वापसी की घोषणा की है।
पाकिस्तान: सोशल मीडिया पोस्ट पर मानवाधिकार वकील को 17 साल की जेल
पाकिस्तान की एक अदालत ने शनिवार को दो मानवाधिकार वकीलों, ज़ैनब मजारि और उनके पति हादी अली चठ्ठा को सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के कारण 17-17 साल की जेल की सजा सुनाई। अदालत का कहना है कि उनके पोस्ट राज्य और सुरक्षा संस्थाओं के खिलाफ शत्रुतापूर्ण थे। अदालत में केवल वीडियो लिंक के माध्यम से पेश हुए जोड़े ने सुनवाई का बहिष्कार किया। परिवार और दोस्तों ने फैसले की कड़ी निंदा की।
सजा के अनुसार, मजारि ने वर्षो में कई ट्वीट ऐसे किए जो प्रतिबंधित बलूच अलगाववादी समूह और पाकिस्तानी तालिबान के एजेंडे के अनुरूप थे। इसके चलते उन पर इलेक्ट्रॉनिक अपराध अधिनियम (PECA) के तहत आरोप लगाए गए। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन, जैसे एमनेस्टी इंटरनेशनल, ने इस गिरफ्तारी की निंदा की और तत्काल रिहाई की मांग की। संगठन ने इसे पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा न्यायिक उत्पीड़न और डराने-धमकाने का नवीनतम प्रयास बताया। मजारि, पाकिस्तान की पूर्व मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारि की बेटी हैं। उन्होंने ट्विटर पर फैसला कानूनी रूप से अवैध बताया।
इराक: पूर्व प्रधानमंत्री अली अल-मालिकी को प्रमुख राजनीतिक ब्लॉक का PM उम्मीदवार बनाया गया
इराक के प्रमुख राजनीतिक ब्लॉक ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री नूरी अल-मालिकी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया। यह कदम तब आया जब देखरेख करने वाले पीएम मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने खुद को पीछे कर लिया। अब अल-मालिकी को शिया पार्टियों के गठबंधन, समन्वय ढांचा का समर्थन मिला है। इराक के संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति का चुनाव संसद करती है, फिर प्रधानमंत्री को नामित करती है, जो नई सरकार बनाएगा।