सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bangladesh Crisis: Awami League Accuses Yunus Government of Bloodshed, Backs Sheikh Hasina’s Statement

Bangladesh: यूनुस सरकार के हाथ खून से सने, अवामी लीग का बड़ा आरोप; शेख हसीना के हालिया बयान को बताया सही

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: शिवम गर्ग Updated Sun, 25 Jan 2026 01:33 AM IST
विज्ञापन
सार

बांग्लादेश में राजनीतिक और सुरक्षा संकट गहराता जा रहा है। अवामी लीग के संयुक्त महासचिव और पूर्व सांसद बाहाउद्दीन नसीम ने आरोप लगाया है कि मौजूदा मुहम्मद यूनुस सरकार के हाथ खून से सने हुए हैं और देश में लोकतंत्र गंभीर संकट में है। नसीम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का हालिया बयान पूरी तरह सही है।

Bangladesh Crisis: Awami League Accuses Yunus Government of Bloodshed, Backs Sheikh Hasina’s Statement
पूर्व सांसद बाहाउद्दीन नसीम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश की अवामी लीग के संयुक्त महासचिव और पूर्व सांसद बाहाउद्दीन नसीम ने बांग्लादेश में मौजूदा हालात को लेकर अंतरिम सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का हालिया बयान पूरी तरह जायज है और वर्तमान मुहम्मद यूनुस सरकार के हाथ खून से सने हुए हैं।

Trending Videos


एक अज्ञात स्थान से भारतीय समाचार एजेंसी से बातचीत में बाहाउद्दीन नसीम ने आरोप लगाया कि यूनुस सरकार के आदेश और संरक्षण में बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हिंसा और खून-खराबा हुआ है। उनके अनुसार, अवामी लीग के नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ-साथ धार्मिक अल्पसंख्यकों, आदिवासी समुदायों, युवाओं, कवियों, लेखकों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को निशाना बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने दावा किया कि कई निर्दोष लोगों की जान गई है और देश में रोजमर्रा की जिंदगी आतंक के साये में गुजर रही है। नसीम ने यह भी आरोप लगाया कि हत्यारों को संरक्षण देना और हिंसा को बढ़ावा देना एक अनिर्वाचित और साम्प्रदायिक अंतरिम सरकार की नीति बन चुकी है। उनके मुताबिक, अवामी लीग के शासनकाल में मौजूद शांति, सौहार्द, विकास और समृद्धि का माहौल पूरी तरह नष्ट हो गया है। उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश विनाश के कगार पर खड़ा है और पूरे देश में असुरक्षा का माहौल है।

पूरा देश एक बंद जेल में तब्दील

  • पूर्व सांसद ने दावा किया कि देश भय, बदले और घृणा से ग्रस्त हो चुका है और आम लोगों को ऐसा महसूस हो रहा है मानो पूरा देश एक बंद जेल में तब्दील हो गया हो।
  • उनके ये बयान 12 फरवरी को होने वाले संसदीय चुनावों से कुछ हफ्ते पहले सामने आए हैं।
  • इससे पहले, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में शेख हसीना का पूर्व-रिकॉर्डेड ऑडियो संदेश सुनाया गया था।
  • जिसमें उन्होंने मुहम्मद यूनुस पर तीखा हमला किया।
  • उन्होंने यूनुस को भ्रष्ट, सत्ता-लोलुप और देशद्रोही बताते हुए कहा कि उनकी नीतियों ने बांग्लादेश को गहरे संकट में धकेल दिया है।


लोकतंत्र और कानून पर संकट
नसीम ने कहा कि वर्तमान सरकार ने लोकतंत्र और संवैधानिक अधिकारों को नष्ट कर दिया है। प्रेस की स्वतंत्रता समाप्त हो चुकी है और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देश आतंकवादियों और उग्रवादी समूहों का आश्रय बनता जा रहा है। शेख हसीना ने अवामी लीग के खिलाफ प्रतिबंध और उसकी रजिस्ट्रेशन निलंबन का उल्लेख करते हुए कहा कि जब तक अंतरिम सरकार हटती नहीं, तब तक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं हैं। उन्होंने लोकतंत्र, संविधान और देश की संप्रभुता को बहाल करने के लिए लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें:- Afghanistan: अफगानिस्तान में भारी बर्फबारी और बारिश का कहर; तीन दिनों में 61 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

मानवाधिकार और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं, अल्पसंख्यकों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है और पत्रकारों तथा विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजनीतिक मामलों को समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से पिछले वर्ष की घटनाओं की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

अन्य वीडियो:-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed