{"_id":"69754870b64d4903c60f261b","slug":"the-man-killed-by-a-federal-officer-in-minneapolis-was-an-icu-nurse-family-says-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Minnesota: मिनियापोलिस में संघीय अधिकारियों की कार्रवाई पर गंभीर सवाल, नर्स एलेक्स प्रेट्टी की दर्दनाक कहानी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Minnesota: मिनियापोलिस में संघीय अधिकारियों की कार्रवाई पर गंभीर सवाल, नर्स एलेक्स प्रेट्टी की दर्दनाक कहानी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मिनेसोटा
Published by: पवन पांडेय
Updated Sun, 25 Jan 2026 04:02 AM IST
विज्ञापन
सार
Man Killed By Federal Officer In Minneapolis: अमेरिका में पुलिस और फेडरल एजेंसियों की कार्रवाई, विरोध-प्रदर्शनों में जाने वालों और आम नागरिकों की जान की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। मिनियापोलिस में पेशे से नर्स शख्स, जो दूसरों की जान बचाता था, खुद पुलिस अधिकारियों की गोली का शिकार हो गया।
मिनियापोलिस में फायरिंग के बाद मिनेसोटा में तनाव
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में शनिवार को एक संघीय अधिकारी की गोली से मारे गए व्यक्ति की पहचान एलेक्स जेफ्री प्रेट्टी के रूप में हुई है। उनके परिवार के अनुसार, एलेक्स वेटरन्स अफेयर्स (वीए) अस्पताल में आईसीयू नर्स थे। वे लोगों की बहुत परवाह करते थे और अपने काम के जरिए मरीजों की जान बचाने और उनकी मदद करने में गर्व महसूस करते थे।
यह भी पढ़ें - अमेरिकी प्रवासन नीति पर सवाल: मिनियापोलिस में ट्रंप के अफसरों ने एक और व्यक्ति को मारी गोली, राज्य में तनाव
'ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीति से परेशान था एलेक्स'
एलेक्स राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीति और मिनियापोलिस में आईसीई (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट) की कार्रवाइयों से काफी परेशान थे। इसी वजह से वे हाल ही में हुए विरोध-प्रदर्शनों में भी शामिल हुए थे। उनके पिता माइकल प्रेट्टी ने कहा, 'वह लोगों की बहुत गहराई से परवाह करता था। जो कुछ मिनियापोलिस और पूरे अमेरिका में हो रहा है, उससे वह दुखी था। विरोध करना उसके लिए दूसरों के प्रति अपनी चिंता और समर्थन दिखाने का तरीका था।'
एलेक्स के खिलाफ नहीं था कोई आपराधिक मामला
एलेक्स का जन्म इलिनॉय में हुआ था और वे अमेरिकी नागरिक थे। कोर्ट रिकॉर्ड के अनुसार, उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं था। परिवार का कहना है कि ट्रैफिक टिकट के अलावा उनका कभी पुलिस से कोई सामना नहीं हुआ था। एलेक्स को घूमना-फिरना और प्रकृति में समय बिताना बहुत पसंद था। उन्हें अपने पालतू कुत्ते जूल से बेहद लगाव था, जो हाल ही में मर गया था। परिवार का कहना है कि यह सदमा भी उन्हें अंदर से तोड़ गया था।
माता-पिता ने एलेक्स को किया था सावधान
कुछ हफ्ते पहले एलेक्स के माता-पिता, जो विस्कॉन्सिन में रहते हैं, ने उनसे बात की थी और कहा था कि अगर वे विरोध करने जाएं तो सावधानी रखें। उनके पिता ने बताया, 'हमने उससे कहा था कि विरोध करो, लेकिन किसी से उलझो मत, कोई गलत कदम मत उठाओ। उसने कहा था कि उसे सब समझ में है और वह सावधान रहेगा।'
यह भी पढ़ें - अफगानिस्तान पर ट्रंप का यू-टर्न: ब्रिटिश सैनिकों को बताया 'दुनिया के महानतम योद्धा', स्टार्मर ने की थी आलोचना
एलेक्स के पास मौजूद था पिस्टल- डीएचएस
अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग का कहना है कि एलेक्स ने बॉर्डर पेट्रोल अधिकारियों के पास जाते समय 9 मिमी की सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल रखी हुई थी। हालांकि अधिकारियों ने यह साफ नहीं किया कि क्या उन्होंने बंदूक तानी थी या नहीं। शूटिंग का जो वीडियो मौजूद है, उसमें भी बंदूक साफ नजर नहीं आती। परिवार ने बताया कि एलेक्स के पास कानूनी रूप से बंदूक रखने और छिपाकर ले जाने का परमिट था, लेकिन उन्होंने कभी उसे हथियार साथ रखते हुए नहीं देखा था।
पुलिस और प्रशासन ने नहीं बेटे के मौत की जानकारी
सबसे दुखद बात यह रही कि परिवार को अपने बेटे की मौत की जानकारी पुलिस या प्रशासन ने नहीं दी। उन्हें यह खबर सबसे पहले एक रिपोर्टर के फोन से मिली। इसके बाद उन्होंने वीडियो देखा और पहचान की कि मारा गया व्यक्ति शायद उनका ही बेटा है। उनके पिता ने कहा, 'मैं किसी से भी जानकारी नहीं ले पा रहा था। पुलिस कहती थी बॉर्डर पेट्रोल से बात करो, बॉर्डर पेट्रोल बंद था, अस्पताल कुछ नहीं बता रहे थे।' आखिरकार परिवार ने हेनेपिन काउंटी मेडिकल एग्जामिनर से संपर्क किया। वहां से उन्हें पुष्टि मिली कि जिस शव का विवरण है, वह उनके बेटे एलेक्स प्रेट्टी से मेल खाता है।
अन्य वीडियो
Trending Videos
यह भी पढ़ें - अमेरिकी प्रवासन नीति पर सवाल: मिनियापोलिस में ट्रंप के अफसरों ने एक और व्यक्ति को मारी गोली, राज्य में तनाव
विज्ञापन
विज्ञापन
'ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीति से परेशान था एलेक्स'
एलेक्स राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीति और मिनियापोलिस में आईसीई (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट) की कार्रवाइयों से काफी परेशान थे। इसी वजह से वे हाल ही में हुए विरोध-प्रदर्शनों में भी शामिल हुए थे। उनके पिता माइकल प्रेट्टी ने कहा, 'वह लोगों की बहुत गहराई से परवाह करता था। जो कुछ मिनियापोलिस और पूरे अमेरिका में हो रहा है, उससे वह दुखी था। विरोध करना उसके लिए दूसरों के प्रति अपनी चिंता और समर्थन दिखाने का तरीका था।'
एलेक्स के खिलाफ नहीं था कोई आपराधिक मामला
एलेक्स का जन्म इलिनॉय में हुआ था और वे अमेरिकी नागरिक थे। कोर्ट रिकॉर्ड के अनुसार, उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं था। परिवार का कहना है कि ट्रैफिक टिकट के अलावा उनका कभी पुलिस से कोई सामना नहीं हुआ था। एलेक्स को घूमना-फिरना और प्रकृति में समय बिताना बहुत पसंद था। उन्हें अपने पालतू कुत्ते जूल से बेहद लगाव था, जो हाल ही में मर गया था। परिवार का कहना है कि यह सदमा भी उन्हें अंदर से तोड़ गया था।
माता-पिता ने एलेक्स को किया था सावधान
कुछ हफ्ते पहले एलेक्स के माता-पिता, जो विस्कॉन्सिन में रहते हैं, ने उनसे बात की थी और कहा था कि अगर वे विरोध करने जाएं तो सावधानी रखें। उनके पिता ने बताया, 'हमने उससे कहा था कि विरोध करो, लेकिन किसी से उलझो मत, कोई गलत कदम मत उठाओ। उसने कहा था कि उसे सब समझ में है और वह सावधान रहेगा।'
यह भी पढ़ें - अफगानिस्तान पर ट्रंप का यू-टर्न: ब्रिटिश सैनिकों को बताया 'दुनिया के महानतम योद्धा', स्टार्मर ने की थी आलोचना
एलेक्स के पास मौजूद था पिस्टल- डीएचएस
अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग का कहना है कि एलेक्स ने बॉर्डर पेट्रोल अधिकारियों के पास जाते समय 9 मिमी की सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल रखी हुई थी। हालांकि अधिकारियों ने यह साफ नहीं किया कि क्या उन्होंने बंदूक तानी थी या नहीं। शूटिंग का जो वीडियो मौजूद है, उसमें भी बंदूक साफ नजर नहीं आती। परिवार ने बताया कि एलेक्स के पास कानूनी रूप से बंदूक रखने और छिपाकर ले जाने का परमिट था, लेकिन उन्होंने कभी उसे हथियार साथ रखते हुए नहीं देखा था।
पुलिस और प्रशासन ने नहीं बेटे के मौत की जानकारी
सबसे दुखद बात यह रही कि परिवार को अपने बेटे की मौत की जानकारी पुलिस या प्रशासन ने नहीं दी। उन्हें यह खबर सबसे पहले एक रिपोर्टर के फोन से मिली। इसके बाद उन्होंने वीडियो देखा और पहचान की कि मारा गया व्यक्ति शायद उनका ही बेटा है। उनके पिता ने कहा, 'मैं किसी से भी जानकारी नहीं ले पा रहा था। पुलिस कहती थी बॉर्डर पेट्रोल से बात करो, बॉर्डर पेट्रोल बंद था, अस्पताल कुछ नहीं बता रहे थे।' आखिरकार परिवार ने हेनेपिन काउंटी मेडिकल एग्जामिनर से संपर्क किया। वहां से उन्हें पुष्टि मिली कि जिस शव का विवरण है, वह उनके बेटे एलेक्स प्रेट्टी से मेल खाता है।
अन्य वीडियो