सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Tariff: Canada PM Says  no plans to pursue free trade agreement with China Amid Trump Tariff Threat

Tariff: चीन के साथ फ्री ट्रेड डील का कोई इरादा नहीं, ट्रंप ने दी 100% टैरिफ की चेतावनी; कनाडा PM का रुख स्पष्ट

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, टोरंटो (कनाडा) Published by: शिवम गर्ग Updated Mon, 26 Jan 2026 03:44 AM IST
विज्ञापन
सार

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने स्पष्ट किया कि चीन के साथ फ्री ट्रेड डील का कोई इरादा नहीं है। ट्रंप ने चेतावनी दी कि ऐसा करने पर अमेरिका 100% टैरिफ लगाएगा।

Tariff: Canada PM Says  no plans to pursue free trade agreement with China Amid Trump Tariff Threat
मार्क कार्नी, डोनाल्ड ट्रंप। - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने रविवार को स्पष्ट किया कि उनका देश चीन के साथ फ्री ट्रेड डील करने का कोई इरादा नहीं रखता। यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि यदि कनाडा चीन के साथ व्यापार समझौता करता है, तो अमेरिका कनाडाई सामान पर 100% टैरिफ लगा सकता है। कार्नी ने कहा कि हाल ही में चीन के साथ जो समझौता किया गया है, वह केवल कुछ विशेष क्षेत्रों पर टैरिफ कम करने का है, जो पिछले कुछ वर्षों में प्रभावित हुए थे।

Trending Videos


ट्रंप का आरोप
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया 'चीन धीरे-धीरे और पूरी तरह से कभी महान कनाडा पर कब्जा कर रहा है। बहुत दुखद है। मुझे केवल आशा है कि वे आइस हॉकी को नहीं छेड़ेंगे!' कार्नी ने जवाब में कहा कि यूएस-मेक्सिको-कनाडा समझौते (USMCA) के तहत, गैर-बाजार अर्थव्यवस्थाओं के साथ फ्री ट्रेड डील करने से पहले अमेरिका को सूचित करना अनिवार्य है। हमारा चीन या किसी अन्य गैर-बाजार अर्थव्यवस्था के साथ ऐसा कोई इरादा नहीं है। हमने केवल पिछले कुछ वर्षों में उत्पन्न हुए मुद्दों को हल किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जानिए मामला?
2024 में, कनाडा ने अमेरिकी कदमों की नकल करते हुए चीन से आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 100% टैरिफ और स्टील-एल्युमिनियम पर 25% टैरिफ लगाया। चीन ने इसके जवाब में कनाडाई कैनोला ऑयल और मांस पर 100% टैरिफ और समुद्री भोजन पर 25% टैरिफ लगाया। हाल ही में कार्नी ने चीन यात्रा के दौरान इस 100% टैरिफ को घटाकर 6.1% किया और बदले में कुछ कनाडाई उत्पादों पर चीन ने कम टैरिफ लगाया।

इस योजना के तहत चीन से कनाडा में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का वार्षिक कैप 49,000 से शुरू होकर 5 साल में लगभग 70,000 तक बढ़ेगा। कार्नी ने कहा कि इससे पहले कोई कैप नहीं था और अब यह कुल गाड़ियों का लगभग 3% है। इसके बदले, चीन तीन साल के भीतर कनाडाई ऑटो उद्योग में निवेश शुरू करने की उम्मीद कर रहा है।

ट्रंप की प्रतिक्रिया
ट्रंप ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कनाडाई वाहन संघ के प्रमुख कहते हैं कि अमेरिका की पहुंच के बिना कनाडाई ऑटो उद्योग नहीं चल सकता। ट्रंप ने कहा कनाडा अपने आप को सिस्टमैटिकली नष्ट कर रहा है। चीन डील उनके लिए एक बड़ा खतरा है। उनकी सारी कंपनियां अमेरिका जा रही हैं। मैं चाहता हूं कि कनाडा जीवित रहे और विकसित हो। अमेरिकी वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट ने भी कहा कि अमेरिका कनाडा को चीन का रास्ता बनने नहीं देगा, ताकि चीनी सस्ते सामान अमेरिकी बाजार में न आ सकें।

गौरतलब है कि कार्नी ने डावोस में कहा था कि मध्य शक्तियों को एक साथ काम करना चाहिए, क्योंकि अगर आप टेबल पर नहीं हैं, तो आप मेन्यू पर हैं। यह बयान अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव और ट्रंप की ग्रीनलैंड खरीदने की योजना के समय आया। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक नकली मानचित्र भी पोस्ट किया जिसमें कनाडा, वेनेजुएला, ग्रीनलैंड और क्यूबा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed