{"_id":"697688c98ebd831d5a0c529f","slug":"deepti-sharma-along-with-rani-mukerji-said-achievement-has-no-gender-agra-news-c-365-1-sagr1044-106260-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"गणतंत्र दिवस 2026:'अचीवमेंट का कोई जेंडर नहीं होता...' दीप्ति शर्मा और रानी मुखर्जी का दमदार संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गणतंत्र दिवस 2026:'अचीवमेंट का कोई जेंडर नहीं होता...' दीप्ति शर्मा और रानी मुखर्जी का दमदार संदेश
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Mon, 26 Jan 2026 08:01 AM IST
विज्ञापन
सार
गणतंत्र दिवस पर तरराष्ट्रीय ऑलराउंडर क्रिकेटर दीप्ति शर्मा और बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने जेंडर समानता पर दमदार संदेश दिया। दोनों ही एक वीडियो में नजर आईं। ये वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है।
रानी मुखर्जी दीप्ति शर्मा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गणतंत्र दिवस पर जेंडर समानता का सशक्त संदेश सामने आया है। आगरा की अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर क्रिकेटर दीप्ति शर्मा और बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी एक साथ एक खास वीडियो में नजर आई हैं। इस वीडियो ने खेल और सिनेमा के दो अलग-अलग दुनिया को जोड़ते हुए साफ किया है कि उपलब्धियों यानी अचीवमेंट का कोई जेंडर नहीं होता।
वीडियो की शुरुआत में रानी मुखर्जी कहती हैं, आपको मिलवाती हूं फीमेल क्रिकेटर दीप्ति शर्मा से। जवाब में दीप्ति मुस्कुराते हुए कहती हैं और मैं मिलवाती हूं फीमेल कॉप रानी मुखर्जी से। यह संवाद महज परिचय नहीं, बल्कि सोच बदलने की कोशिश है। दरअसल, रानी मुखर्जी ने अपनी एक फिल्म में महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है, जिसने समाज में महिला सशक्तीकरण को मजबूती से सामने रखा है।
इसके बाद दोनों एक स्वर में कहती हैं अचीवमेंट का कोई जेंडर नहीं होता। यह लाइन वीडियो का सार बन जाती है। संदेश साफ है चाहे मैदान हो या रुपहला पर्दा, काबिलियत ही पहचान तय करती है। आगरा के लिए यह पल खास इसलिए भी है कि दीप्ति शर्मा ने अपने प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शहर का नाम रोशन किया है। गणतंत्र दिवस पर उनका यह संदेश नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है, खासतौर उन लड़कियों के लिए जो बड़े सपने देखती हैं। खेल और सिनेमा की इस साझा पहल ने यह साबित किया कि समानता सिर्फ नारे में नहीं, सोच और काम में दिखनी चाहिए और यही गणतंत्र की असली भावना है।
Trending Videos
वीडियो की शुरुआत में रानी मुखर्जी कहती हैं, आपको मिलवाती हूं फीमेल क्रिकेटर दीप्ति शर्मा से। जवाब में दीप्ति मुस्कुराते हुए कहती हैं और मैं मिलवाती हूं फीमेल कॉप रानी मुखर्जी से। यह संवाद महज परिचय नहीं, बल्कि सोच बदलने की कोशिश है। दरअसल, रानी मुखर्जी ने अपनी एक फिल्म में महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है, जिसने समाज में महिला सशक्तीकरण को मजबूती से सामने रखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद दोनों एक स्वर में कहती हैं अचीवमेंट का कोई जेंडर नहीं होता। यह लाइन वीडियो का सार बन जाती है। संदेश साफ है चाहे मैदान हो या रुपहला पर्दा, काबिलियत ही पहचान तय करती है। आगरा के लिए यह पल खास इसलिए भी है कि दीप्ति शर्मा ने अपने प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शहर का नाम रोशन किया है। गणतंत्र दिवस पर उनका यह संदेश नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है, खासतौर उन लड़कियों के लिए जो बड़े सपने देखती हैं। खेल और सिनेमा की इस साझा पहल ने यह साबित किया कि समानता सिर्फ नारे में नहीं, सोच और काम में दिखनी चाहिए और यही गणतंत्र की असली भावना है।
