{"_id":"6976893ad8211ef6dd03dcff","slug":"evaluation-completenow-preparations-for-results-begin-agra-news-c-364-1-ag11007-124232-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra University: मूल्यांकन पूरा, कभी भी जारी हो सकता है परिणाम...लापरवाह कॉलेजों के रिजल्ट पर संकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra University: मूल्यांकन पूरा, कभी भी जारी हो सकता है परिणाम...लापरवाह कॉलेजों के रिजल्ट पर संकट
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 26 Jan 2026 07:51 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा विश्वविद्यालय के सत्र 2025-26 की स्नातक एवं परास्नातक परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। अब परिणाम जारी करने की तैयारी की जा रही है।
डॉ. आंबेडकर विवि
विज्ञापन
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सत्र 2025-26 की स्नातक एवं परास्नातक परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। अब परीक्षा परिणामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही उन्हें चरणबद्ध तरीके से घोषित किया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि इस सत्र में स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर करीब 12 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इसके लिए विश्वविद्यालय ने 6 केंद्र स्थापित किए थे, जहां निर्धारित समय सीमा के अंदर जांच पूरी कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि स्नातक स्तर के परीक्षा परिणाम तैयार हो गए हैं, जबकि परास्नातक स्तर के परिणामों की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। दूसरी ओर कई महाविद्यालय ऐसे हैं जिन्होंने प्रयोगात्मक एवं मौखिक परीक्षाओं के अंक समर्थ पोर्टल पर अपलोड नहीं किए हैं। उनके छात्रों के परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे।
ऐसे महाविद्यालयों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे जल्द ही अंक अपलोड करें और परीक्षा शुल्क भी समय पर जमा कराएं, ताकि परिणाम जारी करने में किसी प्रकार की बाधा न आए। साथ ही निर्धारित प्रक्रिया का पालन न करने वाले महाविद्यालयों के कारण परिणामों में देरी की जिम्मेदारी संबंधित संस्थानों की होगी।
शुल्क जमा करने की तिथि समाप्त
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की ओर से इस बार समर्थ पोर्टल के जरिये परीक्षाएं कराई गईं। इसके साथ ही समर्थ का शुल्क कुछ महाविद्यालयों की ओर से जमा नहीं किया गया। ऐसे में विश्वविद्यालय की ओर से तिथि विस्तारित कर 24 जनवरी कर दी थी। अब सूची तैयार कर संबंधित महाविद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि इस सत्र में स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर करीब 12 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इसके लिए विश्वविद्यालय ने 6 केंद्र स्थापित किए थे, जहां निर्धारित समय सीमा के अंदर जांच पूरी कर ली गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि स्नातक स्तर के परीक्षा परिणाम तैयार हो गए हैं, जबकि परास्नातक स्तर के परिणामों की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। दूसरी ओर कई महाविद्यालय ऐसे हैं जिन्होंने प्रयोगात्मक एवं मौखिक परीक्षाओं के अंक समर्थ पोर्टल पर अपलोड नहीं किए हैं। उनके छात्रों के परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे।
ऐसे महाविद्यालयों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे जल्द ही अंक अपलोड करें और परीक्षा शुल्क भी समय पर जमा कराएं, ताकि परिणाम जारी करने में किसी प्रकार की बाधा न आए। साथ ही निर्धारित प्रक्रिया का पालन न करने वाले महाविद्यालयों के कारण परिणामों में देरी की जिम्मेदारी संबंधित संस्थानों की होगी।
शुल्क जमा करने की तिथि समाप्त
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की ओर से इस बार समर्थ पोर्टल के जरिये परीक्षाएं कराई गईं। इसके साथ ही समर्थ का शुल्क कुछ महाविद्यालयों की ओर से जमा नहीं किया गया। ऐसे में विश्वविद्यालय की ओर से तिथि विस्तारित कर 24 जनवरी कर दी थी। अब सूची तैयार कर संबंधित महाविद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी।
