बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में विधायक रमिला हुरतिंग खड़िया ने अपने समर्थकों के साथ उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टर के रिक्त पदों को शीघ्र भरने और अव्यवस्थाओं को सुधारने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई हैं।
धरने पर बैठी विधायक खड़िया ने कहा कि आज क्षेत्र की जनता अपनी बीमारियों के उपचार के लिए इधर-उधर भटक रही है। कुशलगढ़ अस्पताल में 42 डॉक्टरों के पद होने के बावजूद मात्र दो डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी कुशलगढ़ अस्पताल की हालत बहुत अधिक और चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि समस्या को समाधान नहीं किया जाएगा जब तक वह और कांग्रेस कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।
पढ़ें: कोटा डबल मर्डर केस: पत्नी और छह माह के बेटे की हत्या पर पति को फांसी, कोर्ट बोला- भक्षक बन जाए तो कौन बचाएगा?
आंदोलन की चेतावनी
दो दिन पूर्व ही बांसवाड़ा जिला कलेक्टर ने कुशलगढ़ अस्पताल का निरीक्षण किया था। उस दौरान कई अनियमिता पाई जाने के कारण कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की थी। अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर जनता को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। धरने पर विधायक सहित ब्लॉक अध्यक्ष रजनीकांत खाब्या, विजय खड़िया, पूर्व सरपंच छगन भाई खड़िया, हितेश रावत, सचिन तलेसरा, महेंद्र आदि साथ बैठे।
भाजपा अध्यक्ष ने भेजा पत्र
भाजपा के ज़िला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी ने चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखकर चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने की पैरवी की है। 13 जनवरी को भेजे पत्र में ठोस कदम उठाने की मांग पर मंत्री ने पद भरने को लेकर आश्वस्त भी किया है। गौरतलब है कि कुशलगढ़ के अलावा उपखंड के बड़ी सरवा, पाटन, छोटी सरवा व मोहकमपुरा में भी पद रिक्त हैं। इससे लोगों को उपचार के लिए गुजरात जाना पड़ रहा है।