Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Banswara News
›
Banswara News: Uproar after Navodaya schoolgirl’s death, family alleges negligence by school authorities
{"_id":"69723c3b18f8a0e2f80914f9","slug":"navodaya-school-student-dies-family-accuses-school-of-negligence-banswara-news-c-1-1-noi1402-3870811-2026-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Banswara News: नवोदय विद्यालय की छात्रा की मौत पर हंगामा, स्कूल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara News: नवोदय विद्यालय की छात्रा की मौत पर हंगामा, स्कूल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही के आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो Updated Fri, 23 Jan 2026 06:05 PM IST
Link Copied
बांसवाड़ा शहर से सटे जवाहर नवोदय विद्यालय लोधा में 7वीं कक्षा की छात्रा दानपुर निवासी शिवानी यादव की मौत के बाद परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए कलेक्ट्री बाहर धरना प्रदर्शन भी किया।
छात्रा के चाचा शांतिलाल यादव ने स्कूल प्रबंधन पर समय रहते इलाज न कराने और गलत दवाइयां देने का आरोप लगाया है, जिस कारण छात्रा के शरीर के महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया। परिजनों ने कलेक्ट्री के बाहर धरना प्रदर्शन किया और दोपहर बाद सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
परिजनों ने बताया कि 14 तारीख को छात्रा को उसके पिता दिलीप स्वस्थ हालत में स्कूल छोड़कर आए थे। 15 और 16 जनवरी को जब छात्रा की तबीयत खराब हुई, तो स्कूल स्टाफ ने वार्डन को छात्रा को घर भेजने की सलाह दी। आरोप है कि वार्डन ने छुट्टी से इंकार कर दिया। शांतिलाल यादव ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने छात्रा का इलाज पहले निजी अस्पताल और फिर एमजी अस्पताल में कराया लेकिन परिजनों को इसकी जानकारी देर से दी। 19 जनवरी को परिजनों को फोन करके बताया गया कि बच्ची को सामान्य सर्दी-जुकाम और बुखार है, आकर ले जाओ। जब उनका बेटा देव शिवानी को लेने पहुंचा, तो बच्ची बुखार से तप रही थी और उसकी हालत नाजुक थी।
स्कूल में दिया हैवी डोज
परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल में शिवानी को 500-500 मिलीग्राम की टैबलेट्स और अन्य दवाइयां दी गईं। इन दवाओं के ओवरडोज या गलत असर से महज 24 घंटे में उसके लीवर में सूजन आ गई और दोनों किडनियां भी डैमेज हो गईं। गंभीर हालत में परिजन शिवानी को गुजरात के हिम्मतनगर ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
क्या बोले स्कूल के प्राचार्य
स्कूल के प्राचार्य अब्दुल हमीद ने बताया कि जैसे ही छात्रा की तबीयत बिगड़ी, स्कूल प्रशासन ने उसे गंभीरता से लिया। विद्यालय की नर्स ने एमजी हॉस्पिटल ले जाकर दवाई करवाई और परिजनों को सूचना देकर उन्हें सौंप दिया। सदर थाना पुलिस की सीआई रूपसिंह ने बताया कि परिजनों ने दोपहर में रिपोर्ट देकर विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाए हैं। परिजनों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है और अनुसंधान किया जा रहा है।
छात्रा की मौत के बाद न्याय दिलाने की मांग कर कलेक्ट्री के बाहर धरना प्रदर्शन करते मृतका छात्रा - फोटो : credit
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।