अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ: ग्रहों की बदलती चाल, हाथों की लकीरें और पत्ते खोलेंगे राज, होंगे तीन विशेष सत्र
कल शनिवार को अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ का आगाज होगा। ग्रहों की बदलती चाल, हाथों की लकीरें और पत्ते राज खोलेंगे। इसमें तीन-तीन विशेष सत्रों का आयोजन होगा।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
विस्तार
8वें अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ में ग्रहों की बदलती चाल, हाथों की लकीरें और पत्ते भविष्य के राज खोलेंगे। महाकुंभ में तीन विशेष सत्र होंगे, जिनमें अलग-अलग विधाओं के माहिर ज्योतिषाचार्य मंथन करेंगे और अपनी बात रखेंगे।
24 जनवरी को सुबह नौ बजे ज्योतिष महाकुंभ का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। पहले दिन ग्रहों की स्थिति समय की बदलती परिस्थिति विषय पर विशेष सत्र होगा, जिसमें देश के नामी ज्योतिषाचार्य ग्रहों की चाल से बदलने वाले हालातों पर जानकारी देने के साथ ही सवालों के जवाब भी देंगे।
दूसरे दिन, समापन समारोह में प्रदेश के राज्यपाल ले. जन. गुरमीत सिंह(सेवानिवृत्त) बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसी दिन हाथों की चंद लकीरें और पत्तों के साथ पलटेगी किस्मत विषय पर विशेष सत्र होंगे, जिनमें विषयों के विशेषज्ञ सवालों के जवाब देंगे। अगर आपने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है तो खबर में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके जल्द करा लें। दोनों दिन निशुल्क ज्योतिषीय परामर्श का मौका मिलेगा।
ऐसे कराएं पंजीकरण
8वें ज्योतिष महाकुंभ में निशुल्क ज्योतिषीय परामर्श के लिए निशुल्क पंजीकरण शुरू हो गया है। आप भी खबर में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। इसमें मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराएं और सबमिट कर दें। आपका पंजीकरण हो जाएगा।
ये भी पढे़ं...Mussoorie Snowfall: ट्रेंडिंग में आज पहाड़ों की रानी, बर्फ की पहली चादर के साथ लौटा जादू, रील्स-वीडियो वायरल
यह हैं सहयोगी :
ज्योतिष महाकुंभ में मुख्य सहयोगी ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर होटल सैफरन लीफ और विशेष सहयोगी एमडीडीए, कमल ज्वैलर्स, सुविधा सुपर मार्केट, कंडेल ओवरसीज, कॉसवेदा डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड, दुर्गा मेटलैक्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, श्रीराम हीलिंग सेंटर व अपोलो इंटरनेशनल स्कूल हैं।
माय ज्योतिष अमर उजाला की एक पहल
माय ज्योतिष अमर उजाला की एक पहल है। माय ज्योतिष आधुनिक जीवन की समस्याओं का समाधान प्राचीन ज्योतिषीय ज्ञान के माध्यम से प्रदान करता है। यहां पूजा, अनुभवी ज्योतिषाचार्यों से सीधी बातचीत और ज्ञानवर्धक ज्योतिषीय ब्लॉग जैसी सेवाएं एक ही मंच पर उपलब्ध हैं। हमारा उद्देश्य ज्योतिष और सनातन धर्म की संस्कृति को सहेजना और आने वाली पीढ़ी को उसकी महत्ता से जोड़ना है। माय ज्योतिष, ज्योतिष से जुड़ी हर जरूरी जानकारी सरल और विश्वसनीय रूप में लोगों तक पहुंचाता है। ‘ज्योतिषी से बात करें’ सेवा के जरिए हमारे विशेषज्ञ करियर, प्रेम, विवाह और धन से जुड़ी समस्याओं में सटीक व व्यावहारिक मार्गदर्शन देकर आपके जीवन को नई दिशा देने में मदद करते हैं।
माय ज्योतिष एप डाउनलोड करें और राशिफल, ऑनलाइन पूजा, जन्म कुंडली जैसी जानकारी पाएं
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.amarujala.myjyotish&referrer=utm_source%3Devent%26utm_campaign%3Dastrology-mahakumbh&pli=1

कमेंट
कमेंट X