कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के आसपास के गांवों में सोलर बैट्री चोरी करने और उन्हें खरीदने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 22 सोलर बैट्री बरामद की है।
चोरी की रिपोर्ट
कोतवाली थानाधिकारी बुधाराम विश्नोई ने बताया कि लक्ष्मण पुत्र गौतम मईडा, निवासी पीपलवा हाल चौकीदार माही गंगौत्री फिलिंग स्टेशन सेवना ने 4 नवंबर 2025 को रिपोर्ट दी थी कि 3 नवंबर की रात अज्ञात व्यक्ति माही गंगौत्री फिलिंग स्टेशन से 10-10 वॉट की 4 सोलर बैट्री चुराकर ले गया रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। जांच में जिले के सोनाखोरा और भगतपुरा के संदिग्ध बदमाशों की पहचान हुई।
चोरों ने कबूला सच
इसके बाद पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, एएसपी नरपतसिंह के निर्देशन में, डिप्टी गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में प्रशिक्षु आरपीएस सुहासी जैन के साथ पुलिस टीम ने दबिश दी। सोनाखोरा और भगतपुरा से निखिल पुत्र लक्ष्मण डामोर, निवासी कुवानिया और हंसराज पुत्र रमेश मईडा, निवासी भगतपुरा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चार बैट्री चोरी करने की बात कबूल की।
चोरी का माल खरीदने वाले भी गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों आरोपियों के साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले दिनेश पुत्र जगदीश गरासिया, निवासी सरगडावाड़ा, हाल नायक भंगार कबाड़ के व्यापारी और गुलशेर पुत्र समीम अन्सारी, निवासी बरकता बुडाना, मुजफ्फरनगर, हाल भंगार दुकान विन्स इंटरप्राइजेज बांसवाड़ा को भी गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें:
पांच लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,जानिए कैसे हुई कार्रवाई?
अन्य वारदातें भी कबूल कीं
आरोपियों ने डांगपाड़ा में पेट्रोल पंप पर डम्पर और ट्रैक्टर की बैट्री चोरी करने, बड़गांव निवासी खूमा पटेल के घर से तीन बैट्री चोरी करने, तेजपुर गांव में दो ट्रैक्टर से बैट्री चोरी करने और रतलाम, अमरथुन, सागतलाई से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदातें भी कबूल की हैं।