Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Agra News
›
After being released from jail, he took out a procession, was murdered in a hotel...sensational murder!
{"_id":"6974897fd7ef641526030093","slug":"after-being-released-from-jail-he-took-out-a-procession-was-murdered-in-a-hotel-sensational-murder-2026-01-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"जेल से छूटकर निकाला जुलूस, होटल में कत्ल...सनसनीखेज हत्याकांड!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जेल से छूटकर निकाला जुलूस, होटल में कत्ल...सनसनीखेज हत्याकांड!
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Sat, 24 Jan 2026 02:27 PM IST
आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया जलेसर रोड पर एक होटल के अंदर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्यारोपी राज चौहान की हत्या कर दी गई। मौके पर डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास समेत कई थानों का फोर्स पहुंचा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। शराब पीने के दौरान हुए विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
हाथरस के सादाबाद के गांव बेदई के मूल निवासी राज चौहान का परिवार काफी समय से ट्रांस यमुना में रहता है। राज चौहान हत्या के प्रयास के मामले में एक वर्ष से जेल में निरुद्ध था। वह 2 दिसंबर की रात जेल से बाहर आया था। उसके भाई हर्ष ठाकुर के आह्वान पर सैकड़ों युवकों ने जिला जेल पर स्वागत के बाद जुलूस निकाला था।
न्यू आगरा पुलिस ने 12 नामजद और 200 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की थी। 10 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया था। बाद में आरोपी का भी शांति भंग में चालान किया गया था। शुक्रवार को राज चौहान टेढ़ी बगिया जलेसर रोड पर एसएन होटल में दोस्तों के साथ था। वहां उसके कुछ परिचित युवक आए। इसके बाद कमरे में अचानक फायरिंग होने लगी।
राज चौहान घायल अवस्था में भागते हुए बाहर गैलरी तक पहुंचा। पीछे से कमरे से निकले युवकों ने और गोलियां मार दीं। राज की मौके पर मौत हो गई। पुलिस को मौके से पांच खाली खोखे मिले हैं। राज के चार गोलियां लगी हैं। कमरे में शराब की खाली बोतलें और गिलास मिले हैं। पुलिस आरोपियों के बारे में पता लगा रही है। एहतियातन फोर्स तैनात किया गया है।
आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र में काफी समय से ठाकुर और यादव बिरादरी के नाम पर रंगबाजी चल रही थी। दोनों ही ओर से एक-दूसरे पर हमले हो रहे थे। राज चौहान ने मई 2024 में नगला रामबल के रहने वाले प्रिंस उर्फ काली यादव को उसके दोस्त सौरभ के घर के बाहर गोली मारी थी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक यमुनापार क्षेत्र में वर्चस्व की जंग चल रही थी। एक ओर राज चौहान था और दूसरी ओर आलोक यादव का गैंग। आलोक गैंग का सपोर्ट एक अन्य हिस्ट्रीशीटर भी कर रहा था। दोनों के बीच क्षेत्र के हर गलत काम की वसूली को लेकर तनातनी थी। यमुना किनारे होने वाले जुआ के मुद्दे पर दोनों पक्ष आमने-सामने थे। सूत्रों की मानें तो एक सप्ताह पूर्व यमुना किनारे राज चौहान साथियों संग एक जुआ लूटने पहुंचा था। पुलिस को भागते समय कुछ वाहन मिले थे। कुछ का शांतिभंग में चालान किया गया था।
पुलिस के अनुसार हाथरस में रहने के दाैरान राज चाैहान ने अपने दादा की भी हत्या की थी। नाबालिग होने के कारण से दो वर्ष बाल सुधार गृह में रखा गया था।
जिस होटल में हत्या हुई, उसे कुछ दिन पूर्व बंद कराया था। होटल के मैनेजर पर एक-दूसरे धर्म की शादीशुदा महिला को लाने पर पुलिस ने कार्रवाई की थी।होटल बंद भी करवाया था। पुलिस को राज चौहान के कमरे से शराब की बोतलें और गिलास मिले हैं। अन्य कमरों से भी कुछ आपत्तिजनक सामान मिले हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।