{"_id":"6974fef4e2197ac81e01f1de","slug":"murder-accused-recently-released-from-prison-attacked-young-man-in-agra-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"24 घंटे में एक और रंगबाजी: जेल से छूटे बदमाश ने की फायरिंग, युवक से मारपीट; 20 रुपये के विवाद में की थी हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
24 घंटे में एक और रंगबाजी: जेल से छूटे बदमाश ने की फायरिंग, युवक से मारपीट; 20 रुपये के विवाद में की थी हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:52 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के आगरा में फिर रंगबाजी का मामला सामने आया है। जेल से छूटकर आए बदमाश ने युवक पर हमला बोल दिया। मारपीट के बाद दिनदहाड़े कई राउंड गोलियां चलाईं। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। बदमाश पूर्व में 20 रुपये के विवाद में हत्या करने के आरोप में जेल गया था।
माैके पर जांच करती पुलिस।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में रंगबाजी में हुई राज चौहान की हत्या को 24 घंटे नहीं बीते थे कि न्यू आगरा के नगला पदी क्षेत्र में हत्या की सजा काट कर जेल से छूटे बदमाश ने साथियों संग युवक पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से मारने के बाद युवक भागा तो उस पर कई राउंड फायरिंग की। पुलिस के आने से पहले आरोपी धमकी देकर भाग निकला।
नगला पदी के चार खंभा क्षेत्र निवासी राहुल कश्यप भगवान टॉकीज चौराहे पर वेज बिरयानी की ठेल लगाता है। राहुल ने बताया कि शुक्रवार को क्षेत्र के अजीत ने उसके भाई को गाली दी थी। इसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ था। आरोपी अजीत ने रात में परिवार के साथ जाते समय अभद्रता की थी। सुबह पिता उसकी मां के पास शिकायत करने गए तो दोनों ने मिलकर सुलह करवा दी। शनिवार दोपहर 2:30 बजे वह घर के पास की दुकान पर मित्रों से मिलने गया था। इसी दौरान अजीत एक टेंपो में अपने साथी तन्नू, बिन्नी, सौरभ और कई अज्ञात युवकों के साथ आया। डंडे लेकर मारने दौड़ा।
Trending Videos
नगला पदी के चार खंभा क्षेत्र निवासी राहुल कश्यप भगवान टॉकीज चौराहे पर वेज बिरयानी की ठेल लगाता है। राहुल ने बताया कि शुक्रवार को क्षेत्र के अजीत ने उसके भाई को गाली दी थी। इसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ था। आरोपी अजीत ने रात में परिवार के साथ जाते समय अभद्रता की थी। सुबह पिता उसकी मां के पास शिकायत करने गए तो दोनों ने मिलकर सुलह करवा दी। शनिवार दोपहर 2:30 बजे वह घर के पास की दुकान पर मित्रों से मिलने गया था। इसी दौरान अजीत एक टेंपो में अपने साथी तन्नू, बिन्नी, सौरभ और कई अज्ञात युवकों के साथ आया। डंडे लेकर मारने दौड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसे रोका तो आरोपी अजीत ने पिस्टल निकालकर उनके ऊपर कई राउंड गोलियां चलाईं। वह जान बचाकर भागे। आरोपी हथियार लहराकर धमकाते हुए भाग निकले। घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुई घटना के दौरान क्षेत्र में भगदड़ मच गई। लोग दहशत में आकर घरों में छिप गए। पीड़ित ने तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस को कारतूस के खाली खोखे मिले हैं। इंस्पेक्टर न्यू आगरा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
20 रुपये के विवाद में कर दी थी हत्या
स्थानीय निवासियों ने बताया कि अजीत ने वर्ष 2013 में भगवान टॉकीज चौराहे पर मछली खाने के दौरान बीस रुपये के विवाद में बॉबी मछली वाले की गोली मारकर हत्या कर दी थी। न्यायालय ने उसे 15 वर्ष कारावास की सजा सुनाई थी। कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया है। वह लगातार रंगबाजी कर सबको धमकाता है। घटना के बाद पुलिस की जेल से छूटे अपराधियों की निगरानी की पोल खुल गई है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि अजीत ने वर्ष 2013 में भगवान टॉकीज चौराहे पर मछली खाने के दौरान बीस रुपये के विवाद में बॉबी मछली वाले की गोली मारकर हत्या कर दी थी। न्यायालय ने उसे 15 वर्ष कारावास की सजा सुनाई थी। कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया है। वह लगातार रंगबाजी कर सबको धमकाता है। घटना के बाद पुलिस की जेल से छूटे अपराधियों की निगरानी की पोल खुल गई है।
