{"_id":"6974d938c954aa10520dc9b4","slug":"speeding-dumper-truck-collided-with-an-auto-rickshaw-in-agra-killing-one-person-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"तेज रफ्तार डंपर का कहर: ऑटो को राैंदा...उड़ गए परखच्चे, चालक की माैके पर ही माैत; कार सवार भी हुआ घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तेज रफ्तार डंपर का कहर: ऑटो को राैंदा...उड़ गए परखच्चे, चालक की माैके पर ही माैत; कार सवार भी हुआ घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sat, 24 Jan 2026 08:11 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में तेज रफ्तार डंपर ने कहर बरपा दिया। सामने से आ रहे ऑटो और कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ऑटो चालक की माैके पर ही माैत हो गई। पुलिस ने पीछा कर डंपर को पकड़ लिया।
Accident Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के मुड़ी रोड पर शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। खंदौली से मुड़ी रोड की तरफ जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रहे ऑटो और एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक की माैत हो गई, जबकि कार सवार चोटिल हो गया।
हादसा सुबह नाै बजे करीब हुआ। खंदौली निवासी 40 वर्षीय मौसिम ऑटो चालक था। पुलिस के अनुसार, वह सवारियों को उतारने के बाद वापस खंदौली लौट रहा था। मुड़ी रोड पर सामने से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने उसके ऑटो और एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। मौसिम की माैके पर ही माैत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने माैसिम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं हादसे के बाद डंपर लेकर जा रहे चालक को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। थाना प्रभारी खंदाैली ने बताया हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में डंपर की तेज रफ्तार और लापरवाही का मामला संज्ञान में आया है। गनीमत रही ऑटो में कोई सवारी नहीं थी। ऑटो में सवारियां होतीं, तो हादसा भयावह हो सकता था।
Trending Videos
हादसा सुबह नाै बजे करीब हुआ। खंदौली निवासी 40 वर्षीय मौसिम ऑटो चालक था। पुलिस के अनुसार, वह सवारियों को उतारने के बाद वापस खंदौली लौट रहा था। मुड़ी रोड पर सामने से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने उसके ऑटो और एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। मौसिम की माैके पर ही माैत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने माैसिम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं हादसे के बाद डंपर लेकर जा रहे चालक को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। थाना प्रभारी खंदाैली ने बताया हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में डंपर की तेज रफ्तार और लापरवाही का मामला संज्ञान में आया है। गनीमत रही ऑटो में कोई सवारी नहीं थी। ऑटो में सवारियां होतीं, तो हादसा भयावह हो सकता था।
