{"_id":"69746358b8f6e8b8440f2c94","slug":"gangster-shot-dead-in-agra-guest-house-uncle-files-fir-suspicion-on-companions-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"राज चौहान हत्याकांड: एक के बाद एक मारी गईं चार गोलियां...फिर भी दौड़ता रहा; हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राज चौहान हत्याकांड: एक के बाद एक मारी गईं चार गोलियां...फिर भी दौड़ता रहा; हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:44 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र स्थित गेस्ट हाउस में हुए गोली कांड में रंगबाज राज चौहान की हत्या कर दी गई। गोली लगने के बाद वो जान बचाने के लिए दौड़ा। इस दौरान उसको चार गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के मामले में मृतक के चाचा ने केस दर्ज कराया है।
राज चौहान हत्याकांड
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के ट्रांस यमुना थाना के टेढ़ी बगिया जलेसर रोड पर स्थित एसएन स्टे गेस्ट हाउस में शुक्रवार रात क्षेत्रीय रंगबाज राज चौहान की साथ आए युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। देर रात मृतक के चाचा हाथरस निवासी नरेश चौहान की तहरीर पर अज्ञात युवकों पर हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। आरोपियों की तलाश में देर रात से दबिशें दी जा रही हैं।
Trending Videos
डीसीपी सिटी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि मृतक राज चौहान पर पूर्व में आपराधिक मामले दर्ज थे। उसकी कई लोगों से रंजिश चल रही थी। गेस्ट हाऊस में शराब पीने के दौरान उसके साथी युवकों ने हमला कर दिया। उसको चार गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है। उसके साथ मौजूद युवकों की जानकारी जुटाई जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देखी गई है। संदिग्धों को चिन्हित कर तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये हुई थी घटना
राज चौहान शुक्रवार को टेढ़ी बगिया जलेसर रोड पर एसएन होटल में दोस्तों के साथ था। वहां उसके कुछ परिचित युवक आए। इसके बाद कमरे में अचानक फायरिंग होने लगी। राज चौहान घायल अवस्था में भागते हुए बाहर गैलरी तक पहुंचा। पीछे से कमरे से निकले युवकों ने और गोलियां मार दीं। राज की मौके पर मौत हो गई। पुलिस को मौके से पांच खाली खोखे मिले हैं। राज के चार गोलियां लगी हैं। कमरे में शराब की खाली बोतलें और गिलास मिले हैं। पुलिस आरोपियों के बारे में पता लगा रही है। एहतियातन फोर्स तैनात किया गया है।
राज चौहान शुक्रवार को टेढ़ी बगिया जलेसर रोड पर एसएन होटल में दोस्तों के साथ था। वहां उसके कुछ परिचित युवक आए। इसके बाद कमरे में अचानक फायरिंग होने लगी। राज चौहान घायल अवस्था में भागते हुए बाहर गैलरी तक पहुंचा। पीछे से कमरे से निकले युवकों ने और गोलियां मार दीं। राज की मौके पर मौत हो गई। पुलिस को मौके से पांच खाली खोखे मिले हैं। राज के चार गोलियां लगी हैं। कमरे में शराब की खाली बोतलें और गिलास मिले हैं। पुलिस आरोपियों के बारे में पता लगा रही है। एहतियातन फोर्स तैनात किया गया है।
