सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Indian Womens Team Announced for womens test against Australia, Star players returns; See squad

IND vs AUS Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का एलान, इस स्टार ओपनर की हुई वापसी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 24 Jan 2026 12:36 PM IST
विज्ञापन
सार

चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का एलान किया, जिसमें स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है। यह चार दिवसीय टेस्ट मैच पर्थ के वाका मैदान पर छह से नौ मार्च तक खेला जाएगा।

Indian Womens Team Announced for womens test against Australia, Star players returns; See squad
भारतीय महिला टेस्ट टीम - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का एलान किया, जिसमें स्टार खिलाड़ियों भरे हुए हैं। साथ ही टीम में स्टार ओपनर प्रतिका रावल की भी वापसी हुई है, जो पिछले काफी समय से पैर में चोट की वजह से बाहर हैं। प्रतिका को विश्व कप के दौरान चोट लगी थी और इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रही हैं, लेकिन टेस्ट से वह वापसी करने जा रही हैं। उन्हें दौरे पर वनडे और टी20 टीम में जगह नहीं मिली है। यह देखने वाली बात होगी कि प्रतिका और शेफाली में से टेस्ट में किसे ओपनिंग का मौका मिलता है।
Trending Videos

छह से नौ मार्च तक खेला जाएगा मैच
यह चार दिवसीय टेस्ट मैच पर्थ के मैदान पर छह से नौ मार्च तक खेला जाएगा। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर ही संभालेंगी। वहीं, स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। यह टेस्ट मैच भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी में खेला जाएगा। इस दौरे की शुरुआत फरवरी के मध्य में होगी। इसके बाद सीमित ओवरों के प्रारूप के छह मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज की शुरुआत तीन टी20 मैचों से होगी, फिर तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। दौरे का पहला मुकाबला सिडनी में 15 फरवरी को टी20 के रूप में खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

भारतीय महिला टेस्ट टीम इस प्रकार है: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सयाली सतघरे।

कमालिनी की रिप्लेसमेंट बनीं उमा
विकेटकीपर गुनालन कमालिनी दौरे से बाहर हो चुकी हैं। उनकी जगह तीनों प्रारूपों मेंउमा छेत्री को मौका दिया गया है। भारतीय महिला टीम ने अपने पिछले टेस्ट मैच में 2024 में दक्षिण अफ्रीका को चेन्नई में 10 विकेट से हराया था। भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछला टेस्ट दिसंबर 2023 में खेला था। वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। 

भारत की टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल
छेत्री अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाई हैं, जबकि ऋचा घोष दो टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। घोष का पिछला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी। स्पिन विकल्पों में दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा जैसी ऑलराउंडर शामिल हैं, जबकि एक और नई खिलाड़ी वैष्णवी को भी टीम में जगह मिली है।

ये खिलाड़ी टेस्ट टीम से हुईं बाहर
वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में रेणुका ठाकुर, क्रांति गौड़ और ऑलराउंडर अमनजोत मौजूद हैं। वहीं, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, मेघना सिंह और प्रिया पुनिया, जो सभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले टेस्ट टीम का हिस्सा थीं, इस बार टीम से बाहर हो गई हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), वैष्णवी शर्मा, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, हरलीन देओल, स्नेह राणा, ऋचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, क्रांति गौड़, काश्वी गौतम।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी20 टीम: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, भारती फुलमली, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), वैष्णवी शर्मा, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, स्नेह राणा, ऋचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (पूरा शेड्यूल)

मैच तारीख शहर / मैदान समय (IST)
पहला टी20 15 फरवरी, 2026 सिडनी 1:30 PM
दूसरा टी20 19 फरवरी 2026 कैनबरा 1:30 PM
तीसरा टी20 21 फरवरी 2026 एडिलेड 2:00 PM
पहला वनडे 24 फरवरी 2026 ब्रिस्बेन 9:00 AM
दूसरा वनडे 27 फरवरी 2026 होबार्ट 9:00 AM
तीसरा वनडे 1 मार्च 2026 होबार्ट 9:00 AM
एकमात्र टेस्ट 6-9 मार्च 2026 पर्थ 11:00 AM
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed