सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   IND vs NZ: Suryakumar Yadav’s resurgence thrills Shivam Dube as bold prediction comes true

IND vs NZ: सूर्यकुमार को लेकर दुबे की कौन सी भविष्यवाणी सच साबित हुई? कप्तान के फॉर्म में लौटने पर कही यह बात

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रायपुर Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 24 Jan 2026 09:58 AM IST
विज्ञापन
सार

शिवम दुबे की भविष्यवाणी रायपुर टी20 में सही साबित हुई, जहां सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 82 रन बनाकर शानदार वापसी की। उनकी पारी के साथ भारत ने न्यूजीलैंड के 209 रन का पीछा रिकॉर्ड समय में किया और पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दुबे ने कहा कि सूर्यकुमार ने फिर साबित किया कि वह दुनिया के सबसे शानदार टी20 बल्लेबाज क्यों हैं।

IND vs NZ: Suryakumar Yadav’s resurgence thrills Shivam Dube as bold prediction comes true
सूर्यकुमार और शिवम दुबे - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के ऑलराउंडर शिवम दुबे रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को लेकर बेहद संतुष्ट नजर आए। दुबे ने पहले ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार के खराब दौर पर उनका खुलकर बचाव किया था और कहा था कि वह जल्द बड़े रन बनाएंगे। रायपुर में हुए रिकॉर्ड-तोड़ मुकाबले में वही बात सच साबित हुई।
Trending Videos

'SKY फॉर्म में हो तो दुनिया को पता चलता है'
भारत की सात विकेट से शानदार जीत के बाद दुबे ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुझसे सूर्यकुमार की फॉर्म पर सवाल पूछा गया था। मैंने तब भी कहा था कि जब सूर्यकुमार फॉर्म में होते हैं, दुनिया जानती है कि वो क्या कर सकते हैं। इस मैच में उन्होंने सबको याद दिला दिया कि वह सबसे शानदार टी20 बल्लेबाज क्यों हैं। मैंने इसका बहुत आनंद लिया।' दुबे ने बताया कि उनके लिए यह नजारा बेहद संतोषजनक था क्योंकि दिसंबर 2025 में ही उन्होंने दावा किया था कि सूर्यकुमार जल्द लय में लौटेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

किशन के बाद कप्तान ने संभाली पारी
ईशान किशन के तूफानी 76 रन आउट होने के बाद सूर्यकुमार ने पीछा करते हुए मैच पर पूरी पकड़ बना ली। उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर वही हमला किया, जिसके लिए वह दुनिया भर में जाने जाते हैं। सूर्यकुमार ने केवल 37 गेंदों में 82 रन बनाए और भारत को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया। इस पारी के साथ 468 दिनों बाद उनका इंटरनेशनल अर्धशतक भी आया, जो उनके लिए बड़े आत्मविश्वास की वापसी थी।

सूर्यकुमार फॉर्म में वापसी पर क्या बोले?
मैच के बाद सूर्यकुमार ने अपनी वापसी का श्रेय मानसिक रीसेट और तैयारी को दिया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट से दूरी और मानसिक तैयारी ने उनके फैसलों और शॉट चयन को और बेहतर किया। जैसा मैंने पहले भी कहा है, नेट्स में मैं बहुत अच्छा बल्लेबाजी कर रहा था। पिछले दो-तीन हफ्तों में घर पर जो कुछ किया, उससे काफी मदद मिली। मुझे अच्छा ब्रेक मिला जिसमें परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताया, अच्छी प्रैक्टिस की, और मैं अभी जो कुछ भी हो रहा है उसका पूरा आनंद ले रहा हूं।'

रिकॉर्ड-ब्रेकिंग चेज: पाकिस्तान का रिकॉर्ड टूटा
रायपुर मुकाबला भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक भी रहा। भारत ने न्यूजीलैंड के 209 रन का लक्ष्य 15.2 ओवर में हासिल किया और फुल-मेंबर देशों में सबसे तेज 200+ चेज का नया रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान भारत की पारी में 28 गेंदें शेष रहीं। भारत ने पाकिस्तान के 24 गेंद शेष रखने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यह भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सबसे बड़ा सफल चेज भी रहा। इससे पहले उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन का ही पीछा किया था।

साझेदारी ने पलटा मैच
1.1 ओवर में भारत 6/2 के स्कोर पर लड़खड़ा गया था, लेकिन किशन और सूर्यकुमार ने केवल 48 गेंदों पर 122 रन की साझेदारी की और मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। दोनों के एक साथ फॉर्म में आने से भारत ने न सिर्फ सीरीज में दम दिखाया, बल्कि आगे के मैचों के लिए भी मजबूत संदेश दे दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed