Hindi News
›
Photo Gallery
›
Cricket
›
IND vs NZ: How Suryakumar Yadav rediscovered his golden touch? Sunil Gavaskar explains
{"_id":"69746caedc8e8e5e61036474","slug":"ind-vs-nz-how-suryakumar-yadav-rediscovered-his-golden-touch-sunil-gavaskar-explains-2026-01-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Suryakumar Yadav: 468 दिनों बाद चमके सूर्य! गावस्कर ने बताया फॉर्म में वापसी का राज, किस बदलाव का किया जिक्र?","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Suryakumar Yadav: 468 दिनों बाद चमके सूर्य! गावस्कर ने बताया फॉर्म में वापसी का राज, किस बदलाव का किया जिक्र?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रायपुर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:29 PM IST
सार
468 दिनों बाद सूर्यकुमार यादव ने शानदार 82 रन बनाकर अपनी फॉर्म में वापसी की। सुनिल गावसकर के अनुसार सूर्यकुमार ने अपनी तकनीक में बदलाव कर सीधा खेलने पर ध्यान दिया जिससे उनके खेल में सुधार आया। खराब फॉर्म की आलोचना के बीच यह प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2026 से पहले खुशखबरी है।
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आखिरकार वह कर दिखाया जिसका इंतजार लंबे समय से था। 468 दिनों और 24 पारियों के बाद सूर्यकुमार ने अपने पुराने अंदाज की याद दिलाते हुए धुआंधार 82 रन (37 गेंद) की पारी खेली। नौ चौके और चार छक्कों से सजी इस पारी ने न केवल भारत को संयुक्त सर्वोच्च टी20 लक्ष्य का पीछा करने में मदद की, बल्कि यह भी दिखाया कि 'मिस्टर 360 डिग्री' अभी भी भारतीय क्रिकेट की धड़कन हैं। साथ ही यह टी20 विश्व कप 2026 से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है।
सूर्यकुमार तब बल्लेबाजी करने आए जब भारत 1.1 ओवर में सिर्फ 6/2 पर संघर्ष कर रहा था। लेकिन ईशान किशन के साथ उन्होंने केवल 48 गेंदों में 122 रनों की बड़ी साझेदारी की। किशन ने 32 गेंदों पर 76 रन जमाए और सूर्यकुमार ने शुरुआत धीमी रखते हुए पहले 11 गेंदों पर 11 रन बनाए, फिर सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
Trending Videos
2 of 6
सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी
- फोटो : PTI
सुनिल गावसकर ने बताया तकनीकी बदलाव
इस शानदार पारी के बाद महान बल्लेबाज सुनिल गावसकर ने उस तकनीकी बदलाव का जिक्र किया जिसने सूर्यकुमार के खेल को नया जीवन दिया। गावसकर के मुताबिक, सूर्यकुमार अपने शुरुआती खेल में ज्यादा सीधे खेलने पर ध्यान दे रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें शुरुआती रन निकालने में मदद मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
सूर्यकुमार यादव
- फोटो : PTI
गावस्कर ने कहा- कप्तान परिपक्वता से खेले
गावसकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'वह 11 में से 11 पर थे। ईशान किशन इतना अच्छा खेल रहा था, तो सूर्यकुमार ने उन्हें ज्यादा स्ट्राइक दी। यह कप्तान की परिपक्वता दिखाता है। किशन के आउट होने के बाद उन्होंने गति बढ़ाई और ऑफ साइड पर ड्राइविंग बेमिसाल रही, जो दिखाता है कि वह सीधा खेलने की कोशिश कर रहे थे। यह शानदार पारी थी और वर्ल्ड कप से पहले टीम के लिए बड़ा आत्मविश्वास।' गावसकर ने आगे मानसिकता के बदलाव पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार पहले शुरुआती ओवरों में लेग साइड या विकेट के पीछे बड़े शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो जाते थे, लेकिन अब वह बेसिक पर लौटे हैं।
4 of 6
सूर्यकुमार यादव
- फोटो : PTI
'हर गेंद के साथ बढ़ा सूर्यकुमार का आत्मविश्वास'
गावसकर ने कहा, 'हां, यह मानसिकता का खेल है। उन्होंने टी20 करियर की शुरुआत जोफ्रा आर्चर के खिलाफ स्कूप सिक्स से की, तो लगता है कि वही शॉट रन देगा। लेकिन जब आप सीधा खेलते हैं और ऑन-ड्राइव जैसे कठिन शॉट मारते हैं, तो आत्मविश्वास बढ़ता है। सूर्यकुमार के हर गेंद के साथ आत्मविश्वास बढ़ता दिख रहा था।'
विज्ञापन
5 of 6
सूर्यकुमार यादव
- फोटो : PTI
खराब फॉर्म से मुक्ति
टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद से इस सीरीज की शुरुआत तक सूर्यकुमार का फॉर्म काफी निराशाजनक था। 28 पारियों में उनके नाम सिर्फ 448 रन (औसत 17.92) थे, जिसमें मात्र दो अर्धशतक शामिल थे। यही वजह थी कि आलोचना भी बढ़ने लगी थी, खासकर घरेलू विश्व कप से पहले, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में 32(22) और फिर मैच-विनिंग 82(37) ने यह स्पष्ट कर दिया कि सूर्यकुमार अपनी लय फिर से पा रहे हैं। तीसरा टी20 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा, जहां सूर्यकुमार सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगे।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।