सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Virat Kohli Sachin Tendulkar congratulates Saina Nehwal on Retirement

Saina Nehwal Retirement: सचिन और विराट ने दी साइना नेहवाल को उनके अभूतपूर्व करियर के लिए बधाई, जानिए क्या कहा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Fri, 23 Jan 2026 03:37 PM IST
विज्ञापन
सार

साइना नेहवाल ने अपने खेल करियर से भारतीय बैडमिंटन को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने उनके करियर को सलाम किया।

Virat Kohli Sachin Tendulkar congratulates Saina Nehwal on Retirement
विराट कोहली-साइना नेहवाल-सचिन तेंदुलकर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय बैडमिंटन को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने साफ किया कि वह कोर्ट पर वापसी नहीं करेंगीं।  2023 सिंगापुर ओपन के बाद उन्होंने कोई टूर्नामेंट नहीं खेला और अब एक पॉडकास्ट के दौरान अपने संन्यास को लेकर स्पष्ट बात की। इसी के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साइना नेहवाल के लिए दिल छू लेने वाला संदेश लिखा और भारतीय बैडमिंटन में उनके अभूतपूर्व योगदान को सराहा।
Trending Videos

Virat Kohli Sachin Tendulkar congratulates Saina Nehwal on Retirement
साइना नेहवाल - फोटो : Twitter
विराट ने क्या कहा?
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक्स पर लिखा, 'साइना नेहवाल को एक शानदार करियर के लिए बधाई। उन्होंने भारतीय बैडमिंटन को दुनिया के मंच पर पहुंचाया। आपको एक खुशहाल, संतोषजनक और अच्छी तरह से हकदार रिटायरमेंट की शुभकामनाएं। भारत को आप पर गर्व है।'
 
विज्ञापन
विज्ञापन

Virat Kohli Sachin Tendulkar congratulates Saina Nehwal on Retirement
साइना नेहवाल - फोटो : PTI
सचिन का साइना के नाम संदेश
इससे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी साइना के नाम एक लंबा संदेश लिखा। उन्होंने साइना की मेहनत, धैर्य और निरंतरता की तारीफ करते हुए कहा, 'प्रिय साइना, आपका करियर इस बात का सबूत है कि महानता एक दिन में नहीं बनती, बल्कि धैर्य, हिम्मत और निरंतरता से हासिल होती है। आपने भारतीय बैडमिंटन को विश्व मंच पर पहुंचाया और दिखाया कि तैयारी और विश्वास मिलकर किसी खेल की दिशा बदल सकते हैं।'

तेंदुलकर ने आगे लिखा, 'पदकों से परे आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि आपने देशभर के युवा खिलाड़ियों को यह यकीन दिलाया कि दुनिया में सफलता पाना संभव है। हर स्पोर्ट्स जर्नी बदलती है, और जब एक चरण खत्म होता है तो दूसरा शुरू होता है। आपका अनुभव और खेल के प्रति प्रेम आगे भी कई लोगों का मार्गदर्शन करेगा। भारतीय खेलों के लिए आपने जो कुछ दिया उसके लिए धन्यवाद। आने वाली पीढ़ियां आपसे प्रेरणा लेती रहेंगी।'
 

Virat Kohli Sachin Tendulkar congratulates Saina Nehwal on Retirement
साइना नेहवाल - फोटो : Twitter
क्यों लिया रिटायरमेंट का फैसला?
साइना नेहवाल ने पॉडकास्ट पर रिटायरमेंट की वजह बताते हुए कहा कि उनका शरीर अब पहले जैसा साथ नहीं दे रहा था। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगा कि रिटायरमेंट की घोषणा करना कोई बड़ी बात है। मुझे लगा कि लोग समझ ही चुके होंगे। मुझे लगा मेरी टाइमिंग खत्म हो गई क्योंकि मैं ज्यादा पुश नहीं कर पा रही थी। मेरा घुटना पहले जैसा नहीं था।' साइना ने आगे कहा, 'आप दुनिया में नंबर वन बनने के लिए दिन में आठ-नौ घंटे ट्रेनिंग करते हैं। अब मेरा घुटना एक-दो घंटे में ही जवाब दे देता था और सूज जाता था। तब लगा कि अब काफी है, अब मैं आगे नहीं बढ़ सकती।'

Virat Kohli Sachin Tendulkar congratulates Saina Nehwal on Retirement
साइना नेहवाल - फोटो : Twitter
2023 के बाद नहीं खेलीं, पेरिस ओलंपिक भी मिस किया
साइना आखिरी बार 2023 सिंगापुर ओपन में नजर आई थीं। इसके बाद वह किसी बड़े टूर्नामेंट में नहीं उतरीं और अंततः पेरिस ओलंपिक भी मिस कर दिया। इससे पहले साइना भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थीं और लंबे समय तक विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed