सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   PV Sindhu makes history, becomes the first Indian shuttler to achieve 500 career wins

PV Sindhu: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, करियर की 500वीं जीत हासिल करने वाली पहली भारतीय शटलर बनीं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 22 Jan 2026 05:38 PM IST
विज्ञापन
सार

पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया मास्टर्स में जीत के साथ 500 करियर सिंगल्स मैच जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बनकर इतिहास रच दिया। पुरुष वर्ग में लक्ष्य सेन ने शानदार जीत दर्ज की, जबकि किदांबी श्रीकांत के सामने चाउ तिएन चेन की कड़ी चुनौती होगी।

PV Sindhu makes history, becomes the first Indian shuttler to achieve 500 career wins
पीवी सिंधु - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। वह महिलाओं के सिंगल्स में 500 करियर जीत दर्ज करने वाली पहली भारतीय शटलर बन गईं। सिंधु ने इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 के प्री-क्वार्टरफाइनल में डेनमार्क की लाइन क्येरसफेल्ट को सीधे गेमों में 21-19, 21-18 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। मैच के अहम पलों में सिंधु पूरी तरह नियंत्रण में नजर आईं। यह क्येरसफेल्ट के खिलाफ उनकी छठी भिड़ंत में पांचवीं जीत रही।
Trending Videos

इस खास क्लब में शामिल हुईं सिंधु
यह जीत सिर्फ एक और मुकाबले की सफलता नहीं थी, बल्कि ऐतिहासिक भी रही। सिंधु अब दुनिया की उन चुनिंदा छह महिला सिंगल्स खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने 500 जीत का आंकड़ा छुआ है। इस खास क्लब में राचानोक इंतानोन, ताई त्ज़ु यिंग, अकाने यामागुची, कैरोलिना मारिन और पेट्या नेडेलचेवा जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं। महिलाओं के सिंगल्स में 500 जीत के साथ-साथ सिंधु की कुल करियर जीतों की संख्या अब 516 हो गई है, जिसमें उनके शुरुआती करियर के दौरान टीम इवेंट्स में खेले गए डबल्स मुकाबलों की जीत भी शामिल है। बीडब्ल्यूएफ टूर पर उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है, जहां उन्होंने 456 मैच जीते हैं और 227 में हार का सामना किया है। हालांकि आगे की राह आसान नहीं है। विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज सिंधु का अगला मुकाबला टूर्नामेंट की शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व नंबर-4 चीन की चेन यू फेई से होगा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

लक्ष्य सेन का दमदार संदेश
पुरुष वर्ग में लक्ष्य सेन ने भी शानदार प्रदर्शन किया। सातवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने हांगकांग के विश्व नंबर-42 जेसन गुनावन को महज 33 मिनट में 21-10, 21-11 से करारी शिकस्त दी। पिछले सप्ताह इंडिया ओपन में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी रहे लक्ष्य अब अंतिम आठ में थाईलैंड के पनिचाफोन तीरारत्सकुल से भिड़ेंगे। तीरारत्सकुल ने ली ज़ी जिया को हराकर बड़ा उलटफेर किया था, जिससे यह मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है।

किदांबी श्रीकांत के सामने कड़ी चुनौती
दिन के एक अन्य अहम मुकाबले में किदांबी श्रीकांत को कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। गैर-वरीय भारतीय खिलाड़ी का सामना चौथी वरीयता प्राप्त ताइवान के चाउ तिएन चेन से होगा, जिसे इस दौर के सबसे मुश्किल मुकाबलों में से एक माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed