वीडियो वायरल: विक्टोरिया ने बहू निकोला को इस तरह किया नजरअंदाज; ब्रुकलिन से विवाद पर बेकहम की एक्स का रिएक्शन
बेकहम परिवार का तनाव अब सोशल मीडिया तक पहुंच चुका है। वायरल वीडियो में विक्टोरिया और निकोला के बीच की दूरी दिखी, वहीं डेविड बेकहम की कथित एक्स रेबेका लूस ने सार्वजनिक रूप से ब्रुकलिन का समर्थन करके विवाद को और हवा दे दी। ब्रुकलिन और निकोला की शादी, ड्रेस विवाद, फैमिली इवेंट्स और सार्वजनिक बयानों ने इस मुद्दे को पूरी तरह एक पॉप-कल्चर क्राइसिस में बदल दिया है।
एक पुराने वीडियो में दिखा कि 2023 में नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'बेकहम' के रेड कार्पेट इवेंट पर फोटो सेशन के दौरान निकोला और ब्रुकलिन एक तरफ खड़े थे, जबकि विक्टोरिया कैमरों की तरफ देखते हुए उनसे दूरी बनाकर खड़ी रहीं। निकोला रेड लेदर मिनी ड्रेस में थीं और फोटो क्लिक होते समय सिर्फ ब्रुकलिन से ही बातचीत कर रही थीं। इस दौरान विक्टोरिया ने किसी प्रकार की इंटरैक्शन नहीं की।
यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब ब्रुकलिन ने 20 जनवरी को सोशल मीडिया पर बयान जारी कर अपने माता-पिता पर गंभीर आरोप लगाए। अपने बयान में उन्होंने कहा, 'मेरी मां ने शादी से ठीक पहले निकोला की ड्रेस तैयार करवाने से मना कर दिया था, जिससे उसे अचानक नई ड्रेस ढूंढनी पड़ी थी।' उन्होंने आगे शादी के दिन की एक घटना भी बताई जिसमें वे खुद को असहज और अपमानित महसूस करते हुए नजर आए।
View this post on Instagram
इसी विवाद पर डेविड बेकहम की कथित एक्स और पूर्व असिस्टेंट रेबेका लूस ने भी ब्रुकलिन का समर्थन किया है। इंस्टाग्राम पर एक कमेंट में उन्होंने लिखा, 'यह देखकर बहुत खुशी हुई कि ब्रुकलिन खुद के लिए खड़ा हो रहा है और आखिरकार सार्वजनिक रूप से बोल रहा है!!!' एक अन्य कमेंट में उन्होंने ब्रुकलिन के शब्दों को दोहराते हुए रेबेका ने लिखा, 'सच हमेशा सामने आता है।' रेबेका का बयान खास इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि ब्रुकलिन ने भी अपने बयान में कहा था, 'मुझे विश्वास है कि सच्चाई हमेशा सामने आती है।'
ब्रुकलिन और निकोला की शादी, नौ अप्रैल 2022 को फ्लोरिडा के पाम बीच में हुई थी, जिसमें 500 मेहमान शामिल हुए, लेकिन विवाद इसी शादी की तैयारियों से शुरू हुआ बताया जाता है। निकोला ने पहले भी ग्रैजिया यूएसए को दिए इंटरव्यू में सांकेतिक रूप से कहा था कि शादी की ड्रेस को लेकर शुरू में बातचीत हुई पर बाद में विक्टोरिया ने जवाब देना बंद कर दिया और अंत में निकोला की मां को बताया कि ड्रेस नहीं बन पाएगी। इसी शादी में विक्टोरिया और कुछ गेस्ट्स ने विक्टोरिया बेकहम डिजाइन पहना था, जिससे स्थिति और विवादित हो गई।
इसके बाद बेकहम परिवार ने 2025 में हुए शादी के बाद के एक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था। वहीं, क्रिसमस 2025 पर ब्रुकलिन ने बेकहम परिवार के साथ समय नहीं बिताया था। ब्रुकलिन छुट्टियां मनाने निकोला के परिवार के साथ गए थे। ये सभी घटनाएं इस पारिवारिक दरार को और उजागर करती हैं।
Brooklyn Beckham speaks out against parents Victoria and David Beckham:
— Pop Base (@PopBase) January 19, 2026
“I do not want to reconcile with my family. I'm not being controlled, I’m standing up for myself for the first time in my life. […] My parents have been trying endlessly to ruin my relationship since before… pic.twitter.com/FBFlK1d4fu
'ब्रांड बेकहम' बनाम निजी जीवन
ब्रुकलिन की नाराजगी का केंद्र यह आरोप है कि उनके माता-पिता निजी रिश्तों से ज्यादा सार्वजनिक छवि और मीडिया नैरेटिव को प्राथमिकता देते हैं। एक अन्य स्टोरी में उन्होंने कहा, 'मेरी पूरी जिंदगी मेरे माता-पिता ने प्रेस में हमारे परिवार की कहानी को नियंत्रित किया। दिखावटी सोशल मीडिया पोस्ट, फैमिली इवेंट्स और नकली रिश्ते मेरी जिंदगी का हिस्सा रहे।' उनके मुताबिक इस छवि निर्माण की कीमत मानसिक रूप से उन्हें चुकानी पड़ी। उन्होंने दावा किया कि परिवार से दूरी बनाने के बाद उनका तनाव कम हो गया।