सब्सक्राइब करें

वीडियो वायरल: विक्टोरिया ने बहू निकोला को इस तरह किया नजरअंदाज; ब्रुकलिन से विवाद पर बेकहम की एक्स का रिएक्शन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 21 Jan 2026 01:05 PM IST
सार

बेकहम परिवार का तनाव अब सोशल मीडिया तक पहुंच चुका है। वायरल वीडियो में विक्टोरिया और निकोला के बीच की दूरी दिखी, वहीं डेविड बेकहम की कथित एक्स रेबेका लूस ने सार्वजनिक रूप से ब्रुकलिन का समर्थन करके विवाद को और हवा दे दी। ब्रुकलिन और निकोला की शादी, ड्रेस विवाद, फैमिली इवेंट्स और सार्वजनिक बयानों ने इस मुद्दे को पूरी तरह एक पॉप-कल्चर क्राइसिस में बदल दिया है।

विज्ञापन
Viral Video Spurs Speculation as Victoria Ignores Nicola; Beckham Rumoured Ex Backs Brooklyn Amid Family Rift
बेकहम परिवार में कलह - फोटो : Instagram
बेकहम परिवार का विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। पहले ब्रुकलिन बेकहम के छह पन्नों वाले बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया और अब 2023 के एक पुराने वायरल वीडियो में विक्टोरिया बेकहम और निकोला पेल्ट्ज के बीच की 'कोल्ड केमिस्ट्री' पर चर्चा छिड़ गई है। वहीं, इसी विवाद पर डेविड बेकहम की रूमर्ड एक्स रेबेका लूस ने भी ब्रुकलिन का समर्थन किया है।
Trending Videos
Viral Video Spurs Speculation as Victoria Ignores Nicola; Beckham Rumoured Ex Backs Brooklyn Amid Family Rift
बेकहम परिवार में कलह - फोटो : Instagram
विक्टोरिया ने ब्रुकलिन और निकोला को किया नजरअंदाज
एक पुराने वीडियो में दिखा कि 2023 में नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'बेकहम' के रेड कार्पेट इवेंट पर फोटो सेशन के दौरान निकोला और ब्रुकलिन एक तरफ खड़े थे, जबकि विक्टोरिया कैमरों की तरफ देखते हुए उनसे दूरी बनाकर खड़ी रहीं। निकोला रेड लेदर मिनी ड्रेस में थीं और फोटो क्लिक होते समय सिर्फ ब्रुकलिन से ही बातचीत कर रही थीं। इस दौरान विक्टोरिया ने किसी प्रकार की इंटरैक्शन नहीं की।

यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब ब्रुकलिन ने 20 जनवरी को सोशल मीडिया पर बयान जारी कर अपने माता-पिता पर गंभीर आरोप लगाए। अपने बयान में उन्होंने कहा, 'मेरी मां ने शादी से ठीक पहले निकोला की ड्रेस तैयार करवाने से मना कर दिया था, जिससे उसे अचानक नई ड्रेस ढूंढनी पड़ी थी।' उन्होंने आगे शादी के दिन की एक घटना भी बताई जिसमें वे खुद को असहज और अपमानित महसूस करते हुए नजर आए।

View this post on Instagram

A post shared by Pinkvilla USA (@pinkvillausa)



 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Daily Star (@dailystar)


विज्ञापन
विज्ञापन
Viral Video Spurs Speculation as Victoria Ignores Nicola; Beckham Rumoured Ex Backs Brooklyn Amid Family Rift
विक्टोरिया-बेकहम और रेबेका - फोटो : Instagram
रेबेका लूस ने किया ब्रुकलिन का समर्थन
इसी विवाद पर डेविड बेकहम की कथित एक्स और पूर्व असिस्टेंट रेबेका लूस ने भी ब्रुकलिन का समर्थन किया है। इंस्टाग्राम पर एक कमेंट में उन्होंने लिखा, 'यह देखकर बहुत खुशी हुई कि ब्रुकलिन खुद के लिए खड़ा हो रहा है और आखिरकार सार्वजनिक रूप से बोल रहा है!!!' एक अन्य कमेंट में उन्होंने ब्रुकलिन के शब्दों को दोहराते हुए रेबेका ने लिखा, 'सच हमेशा सामने आता है।' रेबेका का बयान खास इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि ब्रुकलिन ने भी अपने बयान में कहा था, 'मुझे विश्वास है कि सच्चाई हमेशा सामने आती है।'
Viral Video Spurs Speculation as Victoria Ignores Nicola; Beckham Rumoured Ex Backs Brooklyn Amid Family Rift
विक्टोरिया-बेकहम और रेबेका - फोटो : Instagram
शादी और परिवार में बढ़ती दूरियां
ब्रुकलिन और निकोला की शादी, नौ अप्रैल 2022 को फ्लोरिडा के पाम बीच में हुई थी, जिसमें 500 मेहमान शामिल हुए, लेकिन विवाद इसी शादी की तैयारियों से शुरू हुआ बताया जाता है। निकोला ने पहले भी ग्रैजिया यूएसए को दिए इंटरव्यू में सांकेतिक रूप से कहा था कि शादी की ड्रेस को लेकर शुरू में बातचीत हुई पर बाद में विक्टोरिया ने जवाब देना बंद कर दिया और अंत में निकोला की मां को बताया कि ड्रेस नहीं बन पाएगी। इसी शादी में विक्टोरिया और कुछ गेस्ट्स ने विक्टोरिया बेकहम डिजाइन पहना था, जिससे स्थिति और विवादित हो गई।

इसके बाद बेकहम परिवार ने 2025 में हुए शादी के बाद के एक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था। वहीं, क्रिसमस 2025 पर ब्रुकलिन ने बेकहम परिवार के साथ समय नहीं बिताया था। ब्रुकलिन छुट्टियां मनाने निकोला के परिवार के साथ गए थे। ये सभी घटनाएं इस पारिवारिक दरार को और उजागर करती हैं।
विज्ञापन
Viral Video Spurs Speculation as Victoria Ignores Nicola; Beckham Rumoured Ex Backs Brooklyn Amid Family Rift
बेकहम परिवार में कलह - फोटो : Instagram
अपने एक बयान में ब्रुकलिन ने लिखा, 'मैंने वर्षों तक चुप्पी साधे रखी और हर कोशिश की कि बातें निजी रहें, लेकिन मेरे माता-पिता लगातार प्रेस में बातें ले जाते रहे, जिससे मुझे अपने बारे में सच बोलना पड़ा।' साथ ही उन्होंने कहा कि वे अब सुलह नहीं चाहते। ब्रुकलिन ने कहा, 'मैं सुलह नहीं करना चाहता… मैं अपने लिए पहली बार खड़ा हुआ हूं।'
 

'ब्रांड बेकहम' बनाम निजी जीवन
ब्रुकलिन की नाराजगी का केंद्र यह आरोप है कि उनके माता-पिता निजी रिश्तों से ज्यादा सार्वजनिक छवि और मीडिया नैरेटिव को प्राथमिकता देते हैं। एक अन्य स्टोरी में उन्होंने कहा, 'मेरी पूरी जिंदगी मेरे माता-पिता ने प्रेस में हमारे परिवार की कहानी को नियंत्रित किया। दिखावटी सोशल मीडिया पोस्ट, फैमिली इवेंट्स और नकली रिश्ते मेरी जिंदगी का हिस्सा रहे।' उनके मुताबिक इस छवि निर्माण की कीमत मानसिक रूप से उन्हें चुकानी पड़ी। उन्होंने दावा किया कि परिवार से दूरी बनाने के बाद उनका तनाव कम हो गया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed