सब्सक्राइब करें

कौन हैं निकोला पेल्ट्ज: बेकहम परिवार की बहू बनने के बाद कैसे बढ़ा विवाद, सास विक्टोरिया के निशाने पर क्यों?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 21 Jan 2026 04:13 PM IST
सार

इस पूरे विवाद की जड़ निकोला की शादी से जुड़े फैसलों, खासकर शादी की ड्रेस, शादी के कार्यक्रम और उसके बाद परिवार की भूमिका से जुड़ी है। ब्रुकलिन बेकहम के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट से यह मामला खुलकर सामने आया। निकोला के फिल्मी और अमीर परिवार, उनकी अलग कार्यशैली और बेकहम परिवार की सार्वजनिक छवि के बीच टकराव पैदा हुआ। इस दौरान कई घटनाएं हुईं- ड्रेस, पहला डांस, वचन नवीनीकरण, क्रिसमस, और पुराना वीडियो, जिन्होंने दूरी को बढ़ाया। बात इतनी बढ़ी कि बाहर के लोग भी प्रतिक्रिया देने लगे। अब आगे क्या होगा यह समय बताएगा, लेकिन फिलहाल यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।

विज्ञापन
Who is Brooklyn wife Nicola Peltz, and what really caused tension between her and Victoria David Beckham?
ब्रुकलिन-निकोला (बाएं) और विक्टोरिया-बेकहम - फोटो : Instagram

पिछले कुछ हफ्तों से बेकहम परिवार का विवाद मीडिया में लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। फुटबॉल सुपरस्टार डेविड बेकहम और फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम का परिवार दुनिया के सबसे चर्चित परिवारों में गिना जाता है। इनके बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम की शादी से लेकर पारिवारिक रिश्तों तक, हर चीज पर मीडिया की नजर रहती है, लेकिन अब सवाल यह है कि ऐसा क्या हुआ कि बहू निकोला पेल्ट्ज और सास-विक्टोरिया के बीच कोल्ड वॉर होने लगा? और यह विवाद इतना बढ़ा कि बेकहम परिवार दो गुटों में बंटा हुआ दिखने लगा है? इस पूरे विवाद को समझने के लिए पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर निकोला पेल्ट्ज हैं कौन? आइए जानते हैं...

Trending Videos
Who is Brooklyn wife Nicola Peltz, and what really caused tension between her and Victoria David Beckham?
निकोला पेल्ट्ज - फोटो : Instagram

हॉलीवुड की दुनिया की जाना-पहचाना चेहरा हैं निकोला

31 साल की निकोला पेल्ट्ज हॉलीवुड की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं। उनकी पहचान एक अभिनेत्री, लेखिका और निर्देशक के रूप में होती है। इंस्टाग्राम पर भी वह अपने आप को इसी पहचान से पेश करती हैं। वे अमीर और प्रभावशाली औद्योगिक कारोबारी परिवार से आती हैं। उनके पिता नेल्सन पेल्ट्ज बड़े निवेशक और उद्योगपति हैं, जो हेन्ज समेत कई वैश्विक कंपनियों से जुड़े रहे हैं। उनकी मां क्लॉडिया पूर्व मॉडल रही हैं। निकोला आठ भाई-बहनों के बड़े संयुक्त परिवार में न्यूयॉर्क में ही पली-बढ़ीं। नेल्सन और क्लॉडिया पिछले 40 साल से साथ रह रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Who is Brooklyn wife Nicola Peltz, and what really caused tension between her and Victoria David Beckham?
अपने पिता के साथ निकोला - फोटो : Instagram

निकोला के पिता उन्हें आइस हॉकी में भेजना चाहते थे

निकोला के पिता चाहते थे कि वह आइस हॉकी में आगे बढ़ें। खुद निकोला ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मेरे पापा चाहते थे कि मैं आइस हॉकी खेलूं, उन्हें यह बहुत अच्छा लगता था, लेकिन जब मैं 11 साल की थी तो मैंने मां से पूछा कि क्या मैं अभिनय आजमा सकती हूं, क्योंकि मुझे अपने ड्रामा क्लास में मजा आता था। शुरुआत में मेरे माता-पिता इसके खिलाफ थे, उन्हें समझ नहीं आता था, लेकिन बाद में उन्होंने मुझे सपोर्ट किया।'



Who is Brooklyn wife Nicola Peltz, and what really caused tension between her and Victoria David Beckham?
निकोला और ब्रुकलिन - फोटो : Instagram

निकोला पेल्ट्ज का फिल्म और मॉडलिंग करियर

  • मां से हामी मिलने के बाद निकोला ने फिल्मों और टीवी शो में काम किया। 2005 में जब निकोला ने मैनहैटन थिएटर क्लब में नाटक ब्लैकबर्ड में अपना पहला स्टेज रोल किया, तब तक उनका पूरा परिवार पूरी तरह उन्हें एक्टिंग में भेजने के लिए तैयार हो चुके थे।
  • उनका फिल्मी डेब्यू इससे एक साल पहले ही हो चुका था, जब उन्होंने 2004 की क्रिसमस कॉमेडी 'डेक द हॉल्स' में मैकेंजी का किरदार निभाया। इसके बाद उन्होंने 2010 में एम. नाइट श्यामलन की 'द लास्ट एयरबेंडर' में भूमिका पाई और 2013 की सीरीज 'बेट्स मोटल' में नॉर्मन बेट्स की प्रेमिका के रूप में नजर आईं।
  • निकोल का सफर यहीं नहीं रुका। वह 'ट्रांसफॉर्मर्स: एज ऑफ एक्सटिंक्शन' (2014) और हुलु की ड्रामा सीरीज 'व्हेन द स्ट्रीट लाइट्स गो ऑन' (2017) में भी दिखीं। उनका अगला प्रोजेक्ट इंडी फिल्म 'प्राइमा' है जिसमें वह एक बैलेरिना का मुख्य किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में ऑस्कर विजेता फे डनअवे और मीरा सोर्विनो भी हैं और इसकी कहानी पेल्ट्ज बेकहम द्वारा बनाए गए किरदार पर आधारित है।
  • निकोल कई म्यूजिक वीडियोज में भी दिखाई दी हैं। इनमें जायन मलिक का 'इट्स यू' और माइली साइरस का 'सेवेन थिंग्स' शामिल है। एक मॉडल के रूप में उन्होंने इटैलियन ब्रांड जेनी के लिए भी काम किया है।
  • उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट्स में अभिनय किया और बाद में निर्देशन में भी हाथ आजमाया। बतौर डायरेक्टर उनका पहला प्रोजेक्ट 2024 में 'लोला' के रूप में आया, जो कि चर्चा में भी रहा। इसे उन्होंने लिखा भी और उसमें मुख्य भूमिका भी निभाई।
  • इस फिल्म में वह निकोल लोला के रूप में नजर आईं, एक ऐसी युवती जो अपने भाई को एक विषाक्त पारिवारिक माहौल से बाहर निकालने के लिए पैसे इकट्ठा करने की कोशिश कर रही होती है। आलोचनाएं भी हुईं पर उन्होंने इस पर कहा कि मैं इंस्टाग्राम पर घटिया कमेंट्स भी पढ़ती हूं और लोग लिखते हैं कि मैं काम नहीं करती, लेकिन यह सच नहीं है क्योंकि मैं 'लोला' पर छह साल से काम कर रही थी, बस मैंने इसे कदम-कदम पर दिखाया नहीं।' '
  • लोला' फिल्म को मिश्रित प्रतिक्रिया मिली और रॉटन टोमैटोज पर दर्शकों से 56 प्रतिशत रेटिंग हासिल हुई, जबकि 'द गार्जियन' की समीक्षा में यह सुझाव दिया गया कि यह जीवन की कठिनाइयों के बारे में बात करती है। 



विज्ञापन
Who is Brooklyn wife Nicola Peltz, and what really caused tension between her and Victoria David Beckham?
ब्रुकलिन और निकोला - फोटो : Instagram

कैसे हुई थी निकोला और ब्रुकलिन की मुलाकात?

निकोला ने अपने करियर के साथ-साथ पशुओं को गोद लेने और फॉस्टर करने के लिए भी अभियान चलाए, जिसके लिए उन्हें सम्मान भी मिला, लेकिन उनकी सबसे बड़ी चर्चा 2022 में हुई जब उन्होंने ब्रुकलिन बेकहम से शादी की। ब्रुकलिन और निकोला की मुलाकात कहोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में हुई और फिर हैलोवीन पार्टी के बाद दोनों करीब आए। इसके बाद दोनों की शादी एक भव्य आयोजन में हुई जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। शादी के बाद से ही निकोला को बेकहम परिवार के साथ जुड़ी मीडिया स्पॉटलाइट मिलनी शुरू हो गई।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed