सब्सक्राइब करें

David Beckham on Controversy: क्या परिवार टूट चुका है? बेटे ब्रुकलिन से विवाद पर आई डेविड बेकहम की प्रतिक्रिया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 21 Jan 2026 12:22 PM IST
सार

ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पर छह पन्नों का बयान जारी कर माता-पिता डेविड और विक्टोरिया बेकहम पर झूठा नैरेटिव बनाने और नियंत्रण की कोशिश के आरोप लगाए। सुलह की संभावना को नकारते हुए ब्रुकलिन ने खुद को स्वतंत्र बताया। डेविड ने सीधे प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उन्होंने जो कहा, उसे विवाद पर अप्रत्यक्ष टिप्पणी माना जा रहा है।

विज्ञापन
David Beckham Reacts After Brooklyn's 6-Page Blast: "Children Are Allowed To Make Mistakes
ब्रुकलिन और निकोला (बाएं), विक्टोरिया और डेविड बेकहम (दाएं) - फोटो : Instagram
सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक चौंकाने वाली पारिवारिक विवाद ने तूफान खड़ा कर दिया, जब दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने अपने माता-पिता डेविड और विक्टोरिया बेकहम पर गंभीर आरोप लगाते हुए छह पन्नों का लंबा बयान जारी किया। इस बयान में ब्रुकलिन ने परिवार से सुलह की संभावना को खारिज कर दिया और दावा किया कि उनके माता-पिता उन पर और उनकी पत्नी निकोला पेल्ट्ज पर नियंत्रण लगाने की कोशिश करते रहे। अब इस मामले पर डेविड बेकहम की प्रतिक्रिया आई है। 
Trending Videos
David Beckham Reacts After Brooklyn's 6-Page Blast: "Children Are Allowed To Make Mistakes
ब्रुकलिन-पेल्ट्ज (बाएं) और विक्टोरिया-बेकहम (दाएं) - फोटो : Instagram
ब्रुकलिन का छह पेज का बयान
ब्रुकलिन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा कि वह अपने जीवन में पहली बार अपने लिए खड़े हो रहे हैं और परिवार से दूरी बनाना ही उनकी मजबूरी है। उन्होंने लिखा, 'मैं अपने परिवार के साथ फिर से जुड़ना नहीं चाहता… मुझे नियंत्रित नहीं किया जा रहा, बल्कि मैं अपने जीवन में पहली बार अपने लिए खड़ा हो रहा हूं।' उन्होंने अपने माता-पिता पर लगातार झूठे नैरेटिव बनाने का भी आरोप लगाया और कहा, 'मेरे पूरे जीवन में, मेरे माता-पिता ने प्रेस में हमारे परिवार को लेकर नैरेटिव को नियंत्रित किया है। हाल ही में, मैंने अपनी आंखों से देखा है कि वे अपनी छवि बचाने के लिए मीडिया में कितनी झूठी बातें फैलाते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
David Beckham Reacts After Brooklyn's 6-Page Blast: "Children Are Allowed To Make Mistakes
बेकहम परिवार में कलह - फोटो : Instagram
डेविड बेकहम ने बयान में गलतियों की बात उठाई
सोशल मीडिया पर तूफान मचने के बाद डेविड बेकहम ने सीधे तौर पर बेटे के आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन सीएमबीसी के शो 'स्क्वॉक बॉक्स' पर बातचीत के दौरान उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से इस मुद्दे पर टिप्पणी की। डेविड ने बच्चों की गलतियों को सीखने की प्रक्रिया बताया। उन्होंने कहा, 'वे गलतियां करते हैं। बच्चों को गलतियां करने की अनुमति होती है। इसी तरह वे सीखते हैं।' डेविड ने आगे यह भी कहा कि माता-पिता होने के नाते बच्चों को समझाने की कोशिश करनी चाहिए, लेकिन कभी-कभी उन्हें गलतियां करने देना भी जरूरी होता है।

David Beckham Reacts After Brooklyn's 6-Page Blast: "Children Are Allowed To Make Mistakes
बेकहम परिवार में कलह - फोटो : Instagram
क्या बढ़ेगी दूरी?
ब्रुकलिन के बयान से स्पष्ट है कि उन्होंने परिवार से किसी भी तरह की सुलह की संभावना को नकार दिया है। उन्होंने लिखा कि उनका परिवार हमेशा मीडिया में नैरेटिव को कंट्रोल करता रहा और यही कारण है कि अब वह अलग रास्ता चुन रहे हैं। यह विवाद फिलहाल व्यक्तिगत है, लेकिन इसका सार्वजनिक होना फैन्स और मीडिया दोनों के लिए चौंकाने वाला है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed