{"_id":"697127ca569995ca240fe5b7","slug":"australian-open-sabalenka-gauff-alcaraz-and-zverev-deliver-impressive-performances-advancing-to-the-third-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Australian Open: सबालेंका, गॉफ, अल्कारेज और ज्वेरेव का शानदार प्रदर्शन, तीसरे दौर में पहुंचे","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Australian Open: सबालेंका, गॉफ, अल्कारेज और ज्वेरेव का शानदार प्रदर्शन, तीसरे दौर में पहुंचे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:54 AM IST
विज्ञापन
सार
दुनिया की शीर्ष तीन महिला टेनिस खिलाड़ियों में से दो आर्यना सबालेंका और कोको गॉफ आस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गईं जबकि पुरूष वर्ग में कार्लोस अल्कारेज और एलेक्जैंडर ज्वेरेव भी अपने मुकाबले जीत गए।
एरिना सबालेंका
- फोटो : Sabalenka X Account
विज्ञापन
विस्तार
दुनिया की शीर्ष तीन महिला टेनिस खिलाड़ियों में से दो एरिना सबालेंका और कोको गॉफ आस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गईं जबकि पुरूष वर्ग में कार्लोस अल्कारेज और एलेक्जैंडर ज्वेरेव भी अपने मुकाबले जीत गए। शीर्ष वरीयता प्राप्त और दो बार की विजेता सबालेंका ने चीन की बाइ झोउशुआन को 6-3, 6-1 से हराया। वहीं, तीसरी वरीयता प्राप्त गॉफ ने ओल्गा डानिलोविच को 6-2, 6-2 से मात दी।
अल्कारेज ने जर्मनी के यानिक हंफमैन को 7-6, 6-3, 6-2 से हराया। पिछले साल के फाइनल में यानिक सिनर से हारने वाले ज्वेरेव ने एलेक्जैंडर मुलर को 6-3, 4-6, 6-3 , 6-4 से शिकस्त दी। स्थानीय दावेदार एलेक्स डि मिनौर ने हमाद मेदजेदोविच को 6-7 (5), 6-2, 6-2, 6-1 से मात दी और अब उनका सामना फ्रांसेस टियाफो से होगा जिन्होंने फ्रांसिस्को कोमेसाना को 6-4, 6-3, 4-6, 6-2 से हराया। सबालेंका का सामना अब अनास्तासिया पोपापोवा से होगा जिन्होंने 28वीं वरीयता प्राप्त और पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन एम्मा राडूकानू को 7-6, 6-2 से हराया।
महिला वर्ग के एक अन्य मैच में 12वीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने पोलैंड की लिंडा क्लिमोविकोवा को 7-5, 6-1 से मात दी। तुर्किये की जेनेप सोंमेज ने अन्ना बोंडर को 6-2, 6-4 से हराया। पुरूष वर्ग में 11वीं वरीयता प्राप्त और 2021 अमेरिकी ओपन चैंपियन दानिल मेदवेदेव ने क्वेटिन हालिस को 6-7, 6-3, 6-4, 6-2 से हराया जबकि 13वीं वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव ने जैमी फारिया को 6-4, 6-3, 4-6, 7-5 से मात दी। 19वीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल ने थियागो आगस्टिन को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया।
Trending Videos
अल्कारेज ने जर्मनी के यानिक हंफमैन को 7-6, 6-3, 6-2 से हराया। पिछले साल के फाइनल में यानिक सिनर से हारने वाले ज्वेरेव ने एलेक्जैंडर मुलर को 6-3, 4-6, 6-3 , 6-4 से शिकस्त दी। स्थानीय दावेदार एलेक्स डि मिनौर ने हमाद मेदजेदोविच को 6-7 (5), 6-2, 6-2, 6-1 से मात दी और अब उनका सामना फ्रांसेस टियाफो से होगा जिन्होंने फ्रांसिस्को कोमेसाना को 6-4, 6-3, 4-6, 6-2 से हराया। सबालेंका का सामना अब अनास्तासिया पोपापोवा से होगा जिन्होंने 28वीं वरीयता प्राप्त और पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन एम्मा राडूकानू को 7-6, 6-2 से हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला वर्ग के एक अन्य मैच में 12वीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने पोलैंड की लिंडा क्लिमोविकोवा को 7-5, 6-1 से मात दी। तुर्किये की जेनेप सोंमेज ने अन्ना बोंडर को 6-2, 6-4 से हराया। पुरूष वर्ग में 11वीं वरीयता प्राप्त और 2021 अमेरिकी ओपन चैंपियन दानिल मेदवेदेव ने क्वेटिन हालिस को 6-7, 6-3, 6-4, 6-2 से हराया जबकि 13वीं वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव ने जैमी फारिया को 6-4, 6-3, 4-6, 7-5 से मात दी। 19वीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल ने थियागो आगस्टिन को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया।