{"_id":"6971bcfd5381e265fa0b1f04","slug":"pv-sindhu-and-lakshya-sen-advance-to-indonesia-masters-quarterfinals-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Indonesia Masters: सिंधू क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, अब चीन की चेन यू फी से सामना; लक्ष्य सेन भी अंतिम-आठ में","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Indonesia Masters: सिंधू क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, अब चीन की चेन यू फी से सामना; लक्ष्य सेन भी अंतिम-आठ में
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जकार्ता
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 22 Jan 2026 11:30 AM IST
विज्ञापन
सार
भारत की पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। लक्ष्य ने जेसन गुनेवान को आसानी से हराया, जबकि सिंधू ने डेनमार्क की क्यारीफेल्ट को कड़े मुकाबले में मात दी। अब सिंधू का सामना दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी चेन यू फी से होगा, जिनके खिलाफ सिंधू पिछली बार 2019 में जीती थीं।
सिंधू और लक्ष्य
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जकार्ता में चल रहे इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के लिए गुरुवार का दिन शानदार रहा। पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने अपने-अपने मुकाबले सीधे गेम में जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
Trending Videos
लक्ष्य सेन का एकतरफा मुकाबला
लक्ष्य सेन ने शानदार अंदाज में शुरुआत करते हुए हांगकांग चीन के जेसन गुनेवान को 21-10, 21-11 से मात दी। मुकाबला आधे घंटे से थोड़ा अधिक चला और लक्ष्य ने रफ्तार एवं नियंत्रण दोनों में बढ़त बनाए रखी। यह जीत लक्ष्य के आत्मविश्वास में और इजाफा करेगी।
लक्ष्य सेन ने शानदार अंदाज में शुरुआत करते हुए हांगकांग चीन के जेसन गुनेवान को 21-10, 21-11 से मात दी। मुकाबला आधे घंटे से थोड़ा अधिक चला और लक्ष्य ने रफ्तार एवं नियंत्रण दोनों में बढ़त बनाए रखी। यह जीत लक्ष्य के आत्मविश्वास में और इजाफा करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिंधू ने डेनमार्क की खिलाड़ी को हराया
पीवी सिंधू, जो दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट हैं, ने डेनमार्क की लाइन होजमार्क क्यारीफेल्ट को 21-19, 21-18 से हराया। मुकाबला 43 मिनट तक चला। यह सिंधू की इस खिलाड़ी के खिलाफ छठी भिड़ंत में पांचवीं जीत थी, जो उनकी बढ़त को दर्शाती है।
पीवी सिंधू, जो दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट हैं, ने डेनमार्क की लाइन होजमार्क क्यारीफेल्ट को 21-19, 21-18 से हराया। मुकाबला 43 मिनट तक चला। यह सिंधू की इस खिलाड़ी के खिलाफ छठी भिड़ंत में पांचवीं जीत थी, जो उनकी बढ़त को दर्शाती है।
अब चेन यू फी से भिड़ेंगी सिंधू
- क्वार्टर फाइनल में सिंधू का सामना टूर्नामेंट की शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व नंबर-4 चेन यू फी (चीन) से होगा।
- दोनों के बीच अब तक 13 मुकाबले हुए हैं, जिसमें चेन यू फी 7-6 से आगे हैं।
- सिंधू ने आखिरी बार 2019 में चीनी खिलाड़ी को हराया था, इसलिए यह मैच उनके लिए खास मायने रखता है।