Indonesia Masters: पीवी सिंधु को मैच के दौरान रेड कार्ड, कोर्ट पर दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा; लक्ष्य का सफर खत्म
इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में पीवी सिंधु को चेन यू फी के खिलाफ मुकाबले के दौरान रेड कार्ड दिखाया गया, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया। हालांकि, इसके बाद सिंधु ने शानदार जज्बा दिखाया, लेकिन वह मैच पलटने में नाकाम रहीं और टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
विस्तार
मैच के दौरान जकार्ता के कोर्ट नंबर 1 पर काफी ड्रामा देखने को मिला। दूसरे गेम में 12-17 से पीछे चल रही सिंधु ने एक लाइन कॉल को लेकर नाराजगी जताई, जिसके चलते उन्हें पहले पीला कार्ड और फिर लाल कार्ड दिखाया गया। हालांकि, बाद में मैच रेफरी के हस्तक्षेप के बाद लाल कार्ड को रद्द कर दिया गया। लाल कार्ड हटने के बाद सिंधु ने जबरदस्त जज्बा दिखाया और लगातार अंक जीतते हुए स्कोर 17-18 तक पहुंचा दिया। लेकिन अंत में वह इस लय को बरकरार नहीं रख सकीं और दूसरा गेम 17-21 से गंवा बैठीं। पहले गेम में चेन यू फी पूरी तरह हावी रहीं। उन्होंने सिंधु के बैकहैंड पर हाफ स्मैश और फिर फोरहैंड पर तेज स्मैश लगाकर दबाव बनाया। सिंधु ने गेम के अंत में कुछ बेहतरीन नेट शॉट्स खेले, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
Sindhu gets a Red Card for Delay and Misconduct pic.twitter.com/g2mgp5Qf5Z
— Just Badminton (@BadmintonJust) January 23, 2026
#IndonesiaMasters2026
— Vinayakk (@vinayakkm) January 23, 2026
Dama in PV Sindhu vs Chen Yufei.
Sindhu runs out of reviews after a close line call. Next rally shuttle seemingly goes wide but called in & Sindhu in disbelief. Protests, gets yellow. Soon after, harshly called for delay & gets red card & point fault. pic.twitter.com/87AjucLvQT
भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन भी इंडोनेशिया मास्टर्स में आगे नहीं बढ़ सके। क्वार्टरफाइनल में उन्हें थाईलैंड के 21 वर्षीय पनिचापोन तीरारत्साकुल के हाथों करीबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। कोर्ट नंबर 2 पर खेले गए इस मैच में थाई खिलाड़ी की रफ्तार और लगातार स्मैशों के सामने लक्ष्य सेन संघर्ष करते नजर आए। दुनिया में 12वें स्थान पर काबिज और सातवें वरीय लक्ष्य सेन को विश्व रैंकिंग में 44वें स्थान पर मौजूद पनिचापोन ने 20-18, 22-20 से हराया। हालांकि, लक्ष्य की डिफेंस काबिले-तारीफ रही, लेकिन निर्णायक मौकों पर थाई खिलाड़ी ने बाजी मार ली। पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन की हार के साथ ही इंडोनेशिया मास्टर्स 2025 में भारत का अभियान समाप्त हो गया। अब भारतीय खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट्स में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से कोर्ट पर उतरेंगे।