{"_id":"69739ec2f1f19684e6044e62","slug":"shivam-sharma-replaces-injured-prashant-veer-mid-match-for-up-2026-01-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2026: आईपीएल से पहले CSK को झटका, प्रशांत वीर के कंधे में लगी चोट; 14.20 करोड़ रुपये में टीम ने खरीदा था","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2026: आईपीएल से पहले CSK को झटका, प्रशांत वीर के कंधे में लगी चोट; 14.20 करोड़ रुपये में टीम ने खरीदा था
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Fri, 23 Jan 2026 09:46 PM IST
विज्ञापन
सार
रणजी ट्रॉफी में प्रशांत वीर के कंधे की गंभीर चोट के बाद यूपी के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर शिवम शर्मा को सीरियस इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया।
प्रशांत वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर शिवम शर्मा को चोटिल प्रशांत वीर की जगह सीरियस इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। मैच रेफरी को वीर की मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद उन्हें मैच के दूसरे दिन की सुबह टीम में जोड़ा गया। प्रशांत वीर को रणजी ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ मैच के पहले दिन लंच से पहले फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार वे कम से कम तीन हफ्तों तक क्रिकेट से बाहर रह सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि प्रशांत वीर को आईपीएल 2026 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, ऐसे में उनकी चोट फ्रेंचाइजी के लिए भी चिंता का विषय बन गई है।
Trending Videos
तीन बार हुआ इस नियम का इस्तेमाल
सीरियस इंजरी रिप्लेसमेंट नियम, जिसे पिछले साल घरेलू भारतीय सीजन के लिए लागू किया गया था, रणजी ट्रॉफी में अब तक तीन बार इस्तेमाल किया जा चुका है। इससे पहले अक्तूबर 2025 में सौराष्ट्र के जय गोहिल ने कर्नाटक के खिलाफ चोटिल तरंग गोहेल की जगह ली थी, जबकि दूसरा मामला बंगाल के बल्लेबाज़ काज़ी जुनैद सैफी का था, जिन्होंने गुजरात के खिलाफ चोटिल ओपनर सुदीप चटर्जी की जगह ली थी। यह नियम कन्कशन सब्स्टीट्यूट से अलग है और इसमें सिर की चोटों के अलावा अन्य गंभीर चोटें भी शामिल होती हैं।
सीरियस इंजरी रिप्लेसमेंट नियम, जिसे पिछले साल घरेलू भारतीय सीजन के लिए लागू किया गया था, रणजी ट्रॉफी में अब तक तीन बार इस्तेमाल किया जा चुका है। इससे पहले अक्तूबर 2025 में सौराष्ट्र के जय गोहिल ने कर्नाटक के खिलाफ चोटिल तरंग गोहेल की जगह ली थी, जबकि दूसरा मामला बंगाल के बल्लेबाज़ काज़ी जुनैद सैफी का था, जिन्होंने गुजरात के खिलाफ चोटिल ओपनर सुदीप चटर्जी की जगह ली थी। यह नियम कन्कशन सब्स्टीट्यूट से अलग है और इसमें सिर की चोटों के अलावा अन्य गंभीर चोटें भी शामिल होती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैच का हाल
मैच की बात करें तो दूसरे दिन मेहमान टीम झारखंड ने मुकाबले पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली। विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार कुशाग्र ने अपना पांचवां प्रथम श्रेणी शतक जमाया, जिससे झारखंड ने 6 विकेट पर 561 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पहले दिन झारखंड के ओपनर शरनदीप सिंह ने भी शतक लगाया था। वहीं, चोटिल वीर की जगह आए शिवम शर्मा ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 18.5 ओवर गेंदबाज़ी की और 2 विकेट झटके, जिनमें कुशाग्र का अहम विकेट भी शामिल था।
मैच की बात करें तो दूसरे दिन मेहमान टीम झारखंड ने मुकाबले पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली। विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार कुशाग्र ने अपना पांचवां प्रथम श्रेणी शतक जमाया, जिससे झारखंड ने 6 विकेट पर 561 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पहले दिन झारखंड के ओपनर शरनदीप सिंह ने भी शतक लगाया था। वहीं, चोटिल वीर की जगह आए शिवम शर्मा ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 18.5 ओवर गेंदबाज़ी की और 2 विकेट झटके, जिनमें कुशाग्र का अहम विकेट भी शामिल था।