सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ranji Trophy: Bengals Abhimanyu Easwaran run out after leaving crease to get drinks

Ranji Trophy: पानी पीने के लिए क्रीज छोड़ना पड़ा महंगा, अभिमन्यु ईश्वरन हुए रन आउट; जानिए पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Fri, 23 Jan 2026 09:52 PM IST
विज्ञापन
सार

रणजी ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ मुकाबले में बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 81 रन पर उस समय रन आउट हो गए, जब वह गेंद को मृत मानकर पानी पीने के लिए क्रीज छोड़ बैठे। ईश्वरन ने इसे अपनी गलती स्वीकार किया और कहा कि विपक्ष द्वारा अपील वापस न लेने में कोई गलत बात नहीं थी।

Ranji Trophy: Bengals Abhimanyu Easwaran run out after leaving crease to get drinks
अभिमन्यु ईश्वरन - फोटो : UPCA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रणजी ट्रॉफी के छठे दौर में बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन गुरुवार को एक बेहद अजीब और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए। सर्विसेज के खिलाफ मुकाबले में वह 81 रन बनाकर शानदार फॉर्म में थे और उनका 28वां प्रथम श्रेणी शतक लगभग तय लग रहा था, लेकिन एक पल की गलतफहमी ने उनकी पारी का अंत कर दिया।
Trending Videos

ईश्वरन के साथ क्या हुआ?
यह घटना 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई। सर्विसेज के गेंदबाज आदित्य कुमार की फुल-लेंथ गेंद को बंगाल के बल्लेबाज सुदीप चटर्जी ने सीधे गेंदबाज की ओर खेला। ईश्वरन को लगा कि ओवर समाप्त हो चुका है और ड्रिंक्स ब्रेक लिया जाएगा। इसी सोच के साथ वह क्रीज छोड़कर आगे बढ़ गए, न तो रन चुराने का इरादा था और न ही किसी तरह का फायदा लेने की कोशिश। लेकिन तभी गेंद आदित्य कुमार की उंगलियों को छूते हुए सीधे स्टंप्स से जा टकराई। उस समय ईश्वरन क्रीज के बाहर थे। सर्विसेज टीम ने अपील की, जिसके बाद ऑन-फील्ड अंपायरों ने मामला तीसरे अंपायर के पास भेजा। जांच के बाद तीसरे अंपायर ने ईश्वरन को रन आउट करार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

खुद स्वीकारी गलती
दिन का खेल समाप्त होने के बाद ईश्वरन ने खुद अपनी गलती स्वीकार की और खेल भावना के नाम पर विपक्ष द्वारा अपील वापस लेने की किसी भी उम्मीद को खारिज कर दिया। ईश्वरन ने कहा, 'मेरी पारी बहुत अच्छी चल रही थी, लेकिन मैंने जो गलती की, उसने मुझे भी चौंका दिया। कुछ लोगों को लग सकता है कि विपक्ष को खेल भावना दिखाते हुए मुझे वापस बुला लेना चाहिए था, लेकिन इसमें कोई सवाल ही नहीं उठता। यह पूरी तरह मेरी गलती थी। मुझे लगा कि गेंदबाज़ ने गेंद पकड़ ली है और मैं अनजाने में आगे बढ़ गया।'

बंगाल के कोच ने क्या कहा?
बंगाल के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने भी इसी तरह की राय रखी। जब उनसे इस घटना की तुलना 2011 के ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में इयान बेल रन आउट विवाद से की गई, तो उन्होंने कहा, 'देखने में दोनों घटनाएं भले ही मिलती-जुलती लगें, लेकिन इनकी सीधी तुलना नहीं की जा सकती। वह अलग दौर और अलग परिस्थितियां थीं। यह सिर्फ बल्लेबाज़ की एक गलती थी। इसका मतलब यह नहीं कि उसमें मैच अवेयरनेस की कमी है। वह एक सीनियर खिलाड़ी है, लेकिन क्रिकेट में कभी-कभी ऐसे अप्रत्याशित पल आ जाते हैं। विपक्ष चाहे तो उसे वापस बुलाने पर विचार कर सकता था, लेकिन उनके फैसले में भी कुछ गलत नहीं था। सब कुछ क्रिकेट के नियमों के तहत हुआ।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed