सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Sri Lanka Declines to Host Bangladesh’s T20 WC Matches: Social Media Mocks BCB as Meme Wave Erupts

श्रीलंका ने ही बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी से किया इनकार: सोशल मीडिया पर उड़ा BCB का मजाक, मीम्स की आई बाढ़

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 23 Jan 2026 03:14 PM IST
विज्ञापन
सार

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जो फैसला लिया है। इसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। श्रीलंका ने खुद उनके मैचों की मेजबानी से मना कर दिया है। अब यह देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में बांग्लादेश क्रिकेट आईसीसी का सामना किस प्रकार करता है, क्योंकि सजा मिलना तय है।

Sri Lanka Declines to Host Bangladesh’s T20 WC Matches: Social Media Mocks BCB as Meme Wave Erupts
बांग्लादेश क्रिकेट को ट्रोल किया जा रहा है - फोटो : ANI/Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद अब तूल पकड़ चुका है। जहां बांग्लादेश ने भारत में आगामी टी20 विश्व कप के मुकाबले खेलने से इनकार कर दिया, वहीं आईसीसी अब उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करने और स्कॉटलैंड को शामिल करने की तैयारी में है। यह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के लिए बड़ा झटका होगा और उन्हें इसकी सजा भी झेलनी पड़ सकती है।
Trending Videos


हालांकि, इस पूरे विवाद में चौंकाने वाली बात तो यह है कि जिस श्रीलंका  में बांग्लादेश अपने मैच को ट्रांसफर करने की मांग कर रहा था, उसी ने उनके मैचों की मेजबानी करने से मना कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की इस हठ का खामियाजा उनके खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा है, जो विश्व कप की तैयारी में जुटे थे और कहीं भी खेलने को तैयार थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


  • दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग थी कि भारत में उसके खिलाड़ियों को खतरा है और उसके मैचों को भारत नहीं, बल्कि श्रीलंका आयोजित करे। 
  • बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज में चार मैच भारत में खेलने थे। बांग्लादेश के तीन मैच कोलकाता में और एक मैच मुंबई में होना था। 
  • बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग थी कि उसे ग्रुप-बी से निकालकर ग्रुप-सी में किया जाए और आयरलैंड को ग्रुप सी से निकाल कर ग्रुप-बी में कर दिया जाए।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि आयरलैंड को अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलने थे। हालांकि, आईसीसी इसके लिए तैयार नहीं हुआ।
  • उसने पहले बीसीबी को विश्वास दिलाने की कोशिश की कि भारत में कोई खतरा नहीं है। साथ ही सुरक्षा की गारंटी भी दी, लेकिन बीसीबी अपने हठ पर रहा।
  • इसके बाद आईसीसी ने बीसीबी को 21 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया और फिर 21 को 24 घंटे सोच विचार करने के लिए और दिया।
  • इसी बीच, आईसीसी ने अपने सदस्य देशों से पूछा कि क्या बांग्लादेश को भारत के बाहर खेलने की अनुमति दी जाए?
  • इसके लिए 16 देशों ने वोट किया। इसमें से श्रीलंका समेत 14 देश विरोध में थे। केवल पाकिस्तान और खुद बांग्लादेश इसके समर्थन में थे।
  • यानी जिस श्रीलंका में बांग्लादेश वाले खेलने की मांग कर रहे थे, वही मेजबानी को तैयार नहीं था। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का एक बार फिर मजाक बन गया।

सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले पर बीसीबी और बांग्लादेश सरकार पर जमकर तंज कस रहे हैं। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा है। पाकिस्तान ने भी चिट्ठी लिखकर बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी की इच्छा जताई थी। हालांकि, पाकिस्तान तो कभी इस पटकथा में था ही नहीं, लेकिन उसकी बीच में टांग अड़ाने की आदत गई नहीं है। 

अब फैंस सोशल मीडिया पर खूब कमेंट कर रहे हैं और ट्रोलिंग की बाढ़ आ गई है। आइए कुछ सोशल मीडिया रिएक्शंस पर नजर डालते हैं-
  • एक यूजर ने लिखा- घोर बेइज्जती
  • वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- बांग्लादेश से 2031 विश्व कप की मेजबानी के अधिकार भी छीन लिया जाना चाहिए और नेपाल-श्रीलंका में से किसी एक को दी जानी चाहिए।
  • एक और यूजर ने लिखा- हम विश्व कप में नागिन डांस को मिस करने वाले हैं। बांग्लादेश एंटरटेनमेंट का अच्छा साधन है।
  • चौथे यूजर ने लिखा- बेइज्जती का लेवल था यह।
  • वहीं, दीपेंद्र नाम के यूजर ने लिखा- सिर्फ श्रीलंका नहीं, कोई भी टीम बांग्लादेश से मैच नहीं खेलना चाहेगी, पाकिस्तान को छोड़कर।
  • प्रवीण नाम के यूजर ने लिखा- जिसका पैसा वही राजा। श्रीलंका को भिकारिस्तान थोड़ी बनना है।
  • लोकेश नाम के सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- श्रीलंका की ओर से लिया गया अच्छा फैसला।
  • कुछ और सोशल मीडिया यूजर ने बांग्लादेश और पाकिस्तान का नाम बदलकर कंग्लादेश और कंग्लिस्तान भी कर दिया।








विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed