सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash Unfollow each other on Instagram Relationship Rumours

Yuzvendra Chahal-Mahvash: क्या खत्म हुई चहल-महवश की दोस्ती, सोशल मीडिया पोस्ट से एक-दूसरे पर साध रहे निशाना?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Fri, 23 Jan 2026 04:59 PM IST
विज्ञापन
सार

युजवेंद्र चहल और आरजे महवश ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जिससे उनकी दोस्ती में दरार की अटकलें तेज हो गई हैं। दोनों के क्रिप्टिक सोशल मीडिया पोस्ट्स ने इन अफवाहों को और हवा दी है, हालांकि अब तक किसी ने भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash Unfollow each other on Instagram Relationship Rumours
चहल-महवश - फोटो : yuzvendra chahal-rj mahvash (instagram)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल और आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर अचानक एक-दूसरे को अनफॉलो कर हलचल मचा दी है। इसके अलावा दोनों की लेटेस्ट सोशल मीडिया ने यूजर्स को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या अब दोनों की दोस्ती खत्म हो चुकी है। क्या दोनों का रिश्ता एक अनचाहे मोड़ पर आकर खत्म हो गया है? इन सभी सवालों के जवाब तो चहल और महवश ही दे सकते हैं, लेकिन हम यहां आपको पूरे घटनाक्रम से अवगत करा रहे हैं...
Trending Videos

Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash Unfollow each other on Instagram Relationship Rumours
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, आरजे महवश - फोटो : इंस्टाग्राम@rj.mahvash
चहल का नाम महवश से कैसे जुड़ा?
चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक के बाद से ही आरजे महवश का नाम उनसे जोड़ा जा रहा है। दोनों को पिछले साल आईपीएल मैचों के दौरान साथ देखा गया था। महवश को कई बार चहल का समर्थन करते भी देखा गया, जिसके बाद दोनों के एक-दूसरे को डेट करने की अफवाहें तेज हो गईं। इसके अलावा हाल ही में चहल और महवश लंदन ट्रिप पर गए थे। दोनों ने लंदन की एक जैसी लोकेशन की तस्वीरें अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा कीं थीं। हालांकि, आज तक दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई और कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash Unfollow each other on Instagram Relationship Rumours
आरजे महवश और युजवेंद्र चहल - फोटो : इंस्टाग्राम-@rj.mahvash
मैं सिंगल हूं- चहल
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब चहल से महवश के साथ उनके रिश्ते को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने 'अच्छा दोस्त' कहकर टाल दिया था।  मैशेबल इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में चहल ने कहा, 'यार, दोस्त वगैरह घूमते हैं तो प्रॉब्लम नहीं है न कि वीडियो आ जाता है। कोई रिश्ता नहीं। खुश हूं सिंगल।'

Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash Unfollow each other on Instagram Relationship Rumours
आरजे महवश और युजवेंद्र चहल - फोटो : इंस्टाग्राम
सोशल मीडिया पर किया एक-दूसरे को अनफॉलो
सोशल मीडिया पर पहले युजवेंद्र और आरजे महवश एक-दूसरे को फॉलो करते थे। युजवेंद्र, आरजे महवश की पोस्ट को लाइक भी किया करते थे। लेकिन अब दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इससे सोशल मीडिया यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों की दोस्ती शायद टूट गई है।


(महवश ने चहल को किया अनफॉलो)


(चहल ने भी महवश को अनफॉलो किया)

Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash Unfollow each other on Instagram Relationship Rumours
आरजे महवश-युजवेंद्र चहल - फोटो : इंस्टाग्राम
24 घंटे पहले महवश ने शेयर किया क्रिप्टिक वीडियो
वहीं, आरजे महवश ने एक क्रिप्टिक वीडियो साझा कर उनका चहल से रिश्ता खत्म होने की अफवाहों को तूल दे दिया है। इस वीडियो में महवश कहती हैं, '2026 में मेरा फिक्स इट बिहेवियर सबके लिए मर चुका है, तुमने एक घटिया हरकत की और तुम मेरी जिंदगी से बाहर। किसी की खराब पर्सनालिटी पर वर्क करनी की हिम्मत नहीं बची है। अपनी मेंटल हेल्थ भी तो खुद ही देखनी हैं ना। मुझसे गलती से हो गया, मैंने ऐसा सोचा नहीं था, तो आगे से लेफ्ट। मुझे जानना भी नहीं है। तुम्हारे साथ किसी तरह का सच का सामना नहीं खेल पाऊंगी अब।' 

वह आगे कहती हैं, 'एक तो गलती से कुछ नहीं होता है, सब कुछ सोच-समझकर होता है।' वह यह भी कहती हैं, 'मैं तुम्हें फिक्स नहीं कर सकती हूं।' महवश आगे वीडियो में काफी कुछ कहती हैं। इन सभी बातों को सोशल मीडिया यूजर्स युजवेंद्र चहल से जोड़कर देख रहे हैं। उन्हें लगता है यह बातें युजवेंद्र की तरफ ही इशारा करती हैं।  

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)


'हर कोई स्पष्टीकरण का हकदार नहीं'
गुरुवार को चहल ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस पर लिखा है, 'कृष्ण ने अर्जुन से कहा है कि हर कोई तुम्हारा स्पष्टीकरण पाने का हकदार नहीं होता। कभी-कभी चुप रहना ठीक होता है और लोगों को यह मान लेने देना कि वे गलत हैं।' अब यूजर्स उनकी इस स्टोरी को महवश की लेटेस्ट वीडियो से जोड़कर देख रहे हैं। 

Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash Unfollow each other on Instagram Relationship Rumours
आरजे महवश-चहल-धनश्री - फोटो : इंस्टाग्राम
तलाक के बाद आरजे महवश के साथ नजर आए थे युजवेंद्र 
साल 2025 में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक कोरियोग्राफर धनश्री से हुआ। इसके बाद उन्हें अपनी करीबी दोस्त आरजे महवश के साथ देखा गया। महवश, कई क्रिकेट मैच के दौरान युजवेंद्र को सपोर्ट करती दिखी थीं। इससे दोनों के बीच अफेयर की खबरें उड़ने लगीं। लेकिन दोनों ने इस रिश्ते को लेकर कभी कुछ नहीं कहा। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक-दूसरे को अनफॉलो कर चुके हैं। इससे लगता है कि दोनों के रिश्ते, दोस्ती में दरार आ गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed