{"_id":"697301ee665f92aebe0b28a6","slug":"adam-milne-ruled-out-of-t20-world-cup-jamieson-named-replacement-2026-01-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 WC: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका! टी20 विश्व कप से बाहर हुए एडम मिल्ने, 6 फीट 8 इंच का यह बॉलर बना रिप्लेसमेंट","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
T20 WC: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका! टी20 विश्व कप से बाहर हुए एडम मिल्ने, 6 फीट 8 इंच का यह बॉलर बना रिप्लेसमेंट
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वेलिंगटन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 23 Jan 2026 10:38 AM IST
विज्ञापन
सार
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रिजर्व खिलाड़ी काइल जेमीसन को टीम में शामिल किया गया है। कीवी टीम पहले ही कई चोटों और अनुपलब्ध खिलाड़ियों से जूझ रही है, जिसके चलते उनकी तेज गेंदबाजी यूनिट पर बड़ा असर पड़ा है।
मिल्ने
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
T20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को एक बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज एडम मिल्ने बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। यह चोट उन्हें 18 जनवरी को SA20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से खेलते समय लगी थी। उनकी जगह काइल जेमीसन को शामिल किया गया है, जो पहले टीम के साथ ट्रैवलिंग रिजर्व की भूमिका में थे। टीम एक और रिजर्व खिलाड़ी बाद में घोषित करेगी।
Trending Videos
लगातार चोटों से जूझ रही है न्यूजीलैंड की टीम
मिल्ने की बाहर होने वाली चोट न्यूजीलैंड के लिए नई नहीं है, क्योंकि टीम पहले ही चोटों की लंबी सूची का सामना कर रही है। विल ओ’रूर्के, ब्लेयर टिकनर, नाथन स्मिथ और बेन सीयर्स सभी इस समय चोट से जूझ रहे हैं। वहीं, मिचेल सैंटनर, मार्क चैपमैन और मैट हेनरी, जो भारत में सीरीज़ खेल रहे हैं और वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल हैं, हाल ही में ही चोट से उभरे हैं। इसके अलावा लोकी फर्ग्यूसन पिंडली की चोट के कारण भारत सीरीज से बाहर हैं। साथ ही फर्ग्यूसन और हेनरी दोनों पैटरनिटी लीव के चलते वर्ल्ड कप के कुछ मैच मिस कर सकते हैं।
मिल्ने की बाहर होने वाली चोट न्यूजीलैंड के लिए नई नहीं है, क्योंकि टीम पहले ही चोटों की लंबी सूची का सामना कर रही है। विल ओ’रूर्के, ब्लेयर टिकनर, नाथन स्मिथ और बेन सीयर्स सभी इस समय चोट से जूझ रहे हैं। वहीं, मिचेल सैंटनर, मार्क चैपमैन और मैट हेनरी, जो भारत में सीरीज़ खेल रहे हैं और वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल हैं, हाल ही में ही चोट से उभरे हैं। इसके अलावा लोकी फर्ग्यूसन पिंडली की चोट के कारण भारत सीरीज से बाहर हैं। साथ ही फर्ग्यूसन और हेनरी दोनों पैटरनिटी लीव के चलते वर्ल्ड कप के कुछ मैच मिस कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोच ने मिल्ने के लिए जताया दुख
टीम के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने मिल्ने के बाहर होने पर निराशा जताई। उन्होंने कहा, 'हम सभी एडम के लिए दुखी हैं। उन्होंने टूर्नामेंट की तैयारी के लिए बहुत मेहनत की थी और SA20 में अपने आठ मैचों में शानदार दिख रहे थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण समय है।' जेमीसन की शामिली पर वॉल्टर ने कहा, 'यह अच्छा है कि जेमीसन पहले से ही भारत में हमारे साथ हैं। वह हमारी पेस यूनिट के अहम सदस्य हैं और इस दौरे पर अच्छी लय में हैं।'
न्यूजीलैंड की अपडेटेड टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, जेकब डफी, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जेमीसन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।
टीम के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने मिल्ने के बाहर होने पर निराशा जताई। उन्होंने कहा, 'हम सभी एडम के लिए दुखी हैं। उन्होंने टूर्नामेंट की तैयारी के लिए बहुत मेहनत की थी और SA20 में अपने आठ मैचों में शानदार दिख रहे थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण समय है।' जेमीसन की शामिली पर वॉल्टर ने कहा, 'यह अच्छा है कि जेमीसन पहले से ही भारत में हमारे साथ हैं। वह हमारी पेस यूनिट के अहम सदस्य हैं और इस दौरे पर अच्छी लय में हैं।'
न्यूजीलैंड की अपडेटेड टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, जेकब डफी, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जेमीसन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।