सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   ICC Action Penalty on Bangladesh After Removed from T20 World Cup 2026 Loss Fine Suspension Rules Explained

जुर्माना, निलंबन…: टी20 विश्व कप से हटने पर बांग्लादेश को किस तरह सजा दे सकता है आईसीसी, नियम क्या कहते हैं?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 23 Jan 2026 12:01 PM IST
विज्ञापन
सार

ICC Penalty on Bangladesh : टी20 विश्व कप 2026 जैसे बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से हटना बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के लिए भारी पड़ सकता है, जिसमें वित्तीय जुर्माने से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में लंबे समय तक अलग-थलग पड़ जाने जैसी स्थिति का जोखिम शामिल है। आइए जानते हैं...

ICC Action Penalty on Bangladesh After Removed from T20 World Cup 2026 Loss Fine Suspension Rules Explained
आसिफ नजरुल, बांग्लादेश टीम और जय शाह - फोटो : Twitter/ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टी20 विश्व कप 2026 को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन का समय बचा है। हालांकि, इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट के हठ ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में सात फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की भागेदारी पर सवालिया निशान हैं। उसके ग्रुप स्टेज के चारों मैच भारत में हैं, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में खेलने से मना कर दिया है। इस जिद की वजह से उन पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
Trending Videos


आईसीसी ने बीसीबी को 21 जनवरी तक का समय दिया था, जिसे एक दिन और बढ़ा दिया गया था, लेकिन बीसीबी गुरुवार को भी भारत में नहीं खेलने की अपनी जिद पर अड़ा रहा। अब आईसीसी उसे टूर्नामेंट से बाहर कर सकता है। हालांकि, टूर्नामेंट से बाहर होने पर बांग्लादेश को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है। साथ ही क्रिकेट में भी इस टीम को फजीहत झेलनी पड़ सकती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

ICC Action Penalty on Bangladesh After Removed from T20 World Cup 2026 Loss Fine Suspension Rules Explained
बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल और बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम - फोटो : Twitter
बीसीबी अध्यक्ष ने क्या कहा था?
बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने गुरुवार को अपना अंतिम फैसला सुनाते हुए कहा, 'हम अपनी योजना लेकर आईसीसी के पास वापस जाएंगे कि हम भारत में नहीं, श्रीलंका में खेलना चाहते हैं। उन्होंने हमें 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन कोई वैश्विक संस्था ऐसा वास्तव में नहीं कर सकती। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप देखने वाले 200 मिलियन दर्शकों को खो देगा। ये उनका ही नुकसान होगा। आईसीसी श्रीलंका को संयुक्त मेजबान  कह रहा है, जबकि वे संयुक्त मेजबान नहीं हैं। यह एक हाइब्रिड मॉडल है। आईसीसी मीटिंग में मैंने जो कुछ सुना, वो चौंकाने वाला था।'

ICC Action Penalty on Bangladesh After Removed from T20 World Cup 2026 Loss Fine Suspension Rules Explained
जय शाह-आसिफ नजरुल - फोटो : ANI
आईसीसी भी झुकने के मूड में नहीं
वहीं, आईसीसी ने पहले ही बांग्लादेश को बाहर करने को लेकर वोटिंग करा ली है। अगर बांग्लादेश जिद पर रहता है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा और स्कॉटलैंड को जगह मिलेगी। आईसीसी भी अपने इस फैसले से पीछे हटने वाला नहीं है। हालांकि, आईसीसी के अंतिम स्टेटमेंट का अभी भी इंतजार है। आईसीसी भी इस पूरे विवाद के बीच बांग्लादेश की मांगों के आगे झुकने के मूड में नहीं दिख रहा, जिसका नतीजा अंततः बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप से निष्कासन के रूप में सामने आ सकता है। 

ICC Action Penalty on Bangladesh After Removed from T20 World Cup 2026 Loss Fine Suspension Rules Explained
बांग्लादेश टीम - फोटो : ANI
बांग्लादेश को हो सकता है भारी नुकसान
हालांकि, बांग्लादेश का यह बागी कदम केवल विश्व कप से बाहर होने भर तक सीमित नहीं रह सकता। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शीर्ष संस्था से उन्हें सख्त परिणामों, दंडों और प्रतिबंधों का सामना भी करना पड़ सकता है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, टूर्नामेंट से हटना एक ऐसी कार्रवाई है जो वित्तीय, प्रतिस्पर्धात्मक और कूटनीतिक पेनल्टी की पूरी सीरीज को सक्रिय कर देता है।

ICC Action Penalty on Bangladesh After Removed from T20 World Cup 2026 Loss Fine Suspension Rules Explained
1996 में विश्व कप ट्रॉफी के साथ श्रीलंकाई टीम - फोटो : Twitter
1996 विश्व कप में क्या हुआ था?
1996 वनडे विश्व कप के दौरान भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका, तीनों मेजबान थे। तब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ अपने ग्रुप मैच खेलने से इनकार कर दिया था, तो उन्हें भी दंड का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों को अंक गंवाने पड़े थे। साथ ही श्रीलंका को दोनों मैचों में जीता हुआ घोषित किया गया था। इसके अलावा दोनों टीमों पर मैच में हिस्सा नहीं लेने के लिए पेनल्टी भी लगाई गई थी। श्रीलंका ने वह विश्व कप जीता था।

हालांकि, तब सिर्फ बात एक मैच पर थी और यहां पूरा टूर्नामेंट लाइन पर है और आईसीसी का दंड और भी बड़ा हो सकता है। आइए जानते हैं कि बांग्लादेश को किस प्रकार नुकसान हो सकता है-

ICC Action Penalty on Bangladesh After Removed from T20 World Cup 2026 Loss Fine Suspension Rules Explained
आसिफ नजरुल - फोटो : BCB
1. वित्तीय नुकसान: बीसीबी को ग्रुप-स्टेज भागीदारी शुल्क के तौर पर 5 लाख से 7.5 लाख डॉलर यानी 4.5 करोड़ से लेकर सात करोड़ भारतीय रुपये तक का नुकसान हो सकता है। अगर बांग्लादेश सुपर-8 या सेमीफाइनल तक पहुंचता, तो 10 लाख से 25 लाख डॉलर तक की अतिरिक्त पुरस्कार राशि भी मिलती, जो अब खोनी पड़ सकती है। इसके अलावा, आईसीसी की मेंबर पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट के तहत, प्रतिबद्धता के बाद टूर्नामेंट से हटने पर 20 लाख डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसी के साथ, 2024-2027 साइकिल में बीसीबी को मिलने वाले 1.7 से दो करोड़ डॉलर के वार्षिक राजस्व हिस्से में भी कटौती की जा सकती है। कुल मिलाकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो जाएगी। यह देश को क्रिकेट में लगभग 20 साल पीछे ढकेल देगा।

ICC Action Penalty on Bangladesh After Removed from T20 World Cup 2026 Loss Fine Suspension Rules Explained
बांग्लादेश बनाम भारत - फोटो : ICC-BCCI(X)
2. प्रतिस्पर्धात्मक झटके: रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड, ग्रुप-बी में बांग्लादेश की जगह लेगा, जिससे टूर्नामेंट की प्रतिस्पर्धात्मक संरचना प्रभावित नहीं होगी। बांग्लादेश की गैर-भागीदारी के कारण उनकी रैंकिंग पॉइंट्स भी छिन जाएंगे, जो भविष्य में होने वाले बड़े इवेंट्स, जैसे अगला वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑटोमैटिक क्वालिफिकेशन के लिहाज से बेहद अहम होते हैं। इसके चलते बांग्लादेश को लोअर-टीयर एसोसिएट्स के खिलाफ क्वालिफायर खेलने पर मजबूर होना पड़ सकता है। साथ ही, आईसीसी के वैश्विक टूर्नामेंट्स की मेजबानी के अधिकार भी हाथ से जा सकते हैं, जिससे देश में क्रिकेट से जुड़ी स्थानीय ढांचा-विकास, स्पॉन्सरशिप डील्स और निवेश पर भी गंभीर असर पड़ेगा।

ICC Action Penalty on Bangladesh After Removed from T20 World Cup 2026 Loss Fine Suspension Rules Explained
बांग्लादेश बनाम भारत - फोटो : @ACCMedia1
3. राजनयिक परिणाम: भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों में तनाव के कारण आगामी द्विपक्षीय सीरीज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो सकती है। अगर आईसीसी इसे राजनीतिक प्रेरित मानता है न कि वास्तविक सुरक्षा चिंता, तो बीसीबी को पूरी तरह सस्पेंड किया जा सकता है, जिससे राष्ट्रीय टीम की गतिविधियां और अंतरराष्ट्रीय जुड़ाव ठप हो जाएंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज से फैंस भी काफी संख्या में जुड़ते हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीरीज बांग्लादेश की अन्य सीरीज के मुकाबले 10 गुना ज्यादा रेवेन्य जनरेट करती है। ऐसे में बांग्लादेश को यहां भी मुंह की खानी पड़ सकती है। 

ICC Action Penalty on Bangladesh After Removed from T20 World Cup 2026 Loss Fine Suspension Rules Explained
बांग्लादेश टीम - फोटो : ANI
4. प्रतिबंध और दंड: यदि आईसीसी ऐसा निर्णय लेता है, तो बांग्लादेश पर भविष्य के कुछ टूर्नामेंट्स से निलंबन का जोखिम भी बन सकता है। इसके अलावा, उन्हें अगले संस्करण के टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर्स खेलकर ही मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनानी पड़ सकती है। आईसीसी के सभी सदस्यों में से केवल दो सदस्यों ने बांग्लादेश के पक्ष में वोट दिया, जो यह दर्शाता है कि आईसीसी यदि अपनी सख्ती दिखाता है, तो बीसीबी अलग-थलग पड़ सकता है।

ICC Action Penalty on Bangladesh After Removed from T20 World Cup 2026 Loss Fine Suspension Rules Explained
टीवी प्रसारण पर असर - फोटो : Twitter
5. टीवी राइट्स और राजस्व जोखिम: अगर बांग्लादेश टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेता है, तो वहां के ब्रॉडकास्टर्स और स्पॉन्सर्स को नुकसान हो सकता है, बांग्लादेश के मैचों में दर्शकों की संख्या अधिक होती है, खासतौर पर भारतीय उपमहाद्वीप में। इससे ऑडियंस एंगेजमेंट कम हो जाएगी और बांग्लादेश की उपस्थिति और फैन फॉलोइंग से जुड़े ब्रॉडकास्ट राजस्व में भी गिरावट आएगी। पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर्स ने यह भी बताया है कि बांग्लादेश के मैचों की टीवी कवरेज की कमी का मतलब है कम विज्ञापन अवसर और स्पॉन्सर वैल्यू में कमी, जिससे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की आय पर सीधा असर पड़ेगा।

ICC Action Penalty on Bangladesh After Removed from T20 World Cup 2026 Loss Fine Suspension Rules Explained
बांग्लादेश की टीम - फोटो : instagram
6. खिलाड़ियों को व्यक्तिगत नुकसान: व्यक्तिगत खिलाड़ियों के लिए नुकसान संभव है। अगर बांग्लादेश टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेता है, तो खिलाड़ी मैच फीस और प्रदर्शन पर आधारित बोनस खो देंगे, जो वे विश्व कप के मैचों के दौरान कमाते। इससे खिलाड़ियों की व्यक्तिगत कमाई पर सीधे असर पड़ेगा और टीम के भीतर आर्थिक संतुलन भी प्रभावित हो सकता है। 

ICC Action Penalty on Bangladesh After Removed from T20 World Cup 2026 Loss Fine Suspension Rules Explained
बांग्लादेश टीम - फोटो : @BCBtigers
बीसीबी की आय 60% गिर सकती है: समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस फैसले की भारी आर्थिक कीमत भी चुकानी पड़ सकती है। आईसीसी से मिलने वाली सालाना आय के तौर पर बीसीबी को करीब 325 करोड़ बांग्लादेशी टका (लगभग 27 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का नुकसान हो सकता है। इसके अलावा प्रसारण अधिकार, प्रायोजन और अन्य स्रोतों से होने वाली कमाई भी घटेगी। कुल मिलाकर मौजूदा वित्तीय वर्ष में बीसीबी की आय 60 प्रतिशत या उससे ज्यादा तक गिर सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed