{"_id":"6972627bfa1e8cfbe80864b6","slug":"icc-satisfied-with-eden-gardens-facilities-for-t20-world-cup-2026-know-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 WC 2026: जहां बांग्लादेश को खेलने हैं सबसे ज्यादा मैच, वहां की सुविधाओं से ICC संतुष्ट; CAB ने क्या कहा?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 WC 2026: जहां बांग्लादेश को खेलने हैं सबसे ज्यादा मैच, वहां की सुविधाओं से ICC संतुष्ट; CAB ने क्या कहा?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Thu, 22 Jan 2026 11:16 PM IST
विज्ञापन
सार
आईसीसी ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया है, जहां टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश के सबसे ज्यादा मैच तय थे। हालांकि, सुरक्षा चिंताओं के चलते बांग्लादेश की भागीदारी पर संशय बना हुआ है, जबकि आईसीसी ने मैच स्थलों में बदलाव से इनकार किया है।
जय शाह-बांग्लादेश टीम
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी टी20 विश्व कप 2026 से पहले कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया है। यह टूर्नामेंट सात फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है। खास बात यह है कि बांग्लादेश को इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच कोलकाता में ही खेलने थे, लेकिन हालिया घटनाक्रम के बाद उनकी भागीदारी पर सवाल खड़े हो गए हैं।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
ईडन गार्डन्स की सुविधाओं से आईसीसी संतुष्ट
आईसीसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की संयुक्त निरीक्षण टीम ने हाल ही में ईडन गार्डन्स का दौरा कर मैदान, कॉरपोरेट बॉक्स और स्टेडियम की अन्य सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। इसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) ने बयान जारी कर कहा, 'आईसीसी की टीम ने ईडन गार्डन्स की सभी सुविधाओं का जायजा लिया और संतोष व्यक्त किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यहां एक सफल टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर उत्साहित है।'
ईडन गार्डन्स में टूर्नामेंट के दौरान कुल पांच ग्रुप मैच खेले जाने हैं, जिनमें उद्घाटन दिवस का एक मुकाबला भी शामिल है। इसके अलावा यहां एक सुपर-8 मैच और एक सेमीफाइनल भी प्रस्तावित है। हालांकि, अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं पहुंचता है, तो यह मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा, क्योंकि पाकिस्तान के मैच पहले से ही कोलंबो में निर्धारित हैं।
आईसीसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की संयुक्त निरीक्षण टीम ने हाल ही में ईडन गार्डन्स का दौरा कर मैदान, कॉरपोरेट बॉक्स और स्टेडियम की अन्य सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। इसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) ने बयान जारी कर कहा, 'आईसीसी की टीम ने ईडन गार्डन्स की सभी सुविधाओं का जायजा लिया और संतोष व्यक्त किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यहां एक सफल टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर उत्साहित है।'
ईडन गार्डन्स में टूर्नामेंट के दौरान कुल पांच ग्रुप मैच खेले जाने हैं, जिनमें उद्घाटन दिवस का एक मुकाबला भी शामिल है। इसके अलावा यहां एक सुपर-8 मैच और एक सेमीफाइनल भी प्रस्तावित है। हालांकि, अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं पहुंचता है, तो यह मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा, क्योंकि पाकिस्तान के मैच पहले से ही कोलंबो में निर्धारित हैं।
बांग्लादेश को कोलकाता में खेलने हैं तीन मैच
बांग्लादेश के कार्यक्रम पर नजर डालें तो टीम को 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में ही मैच खेलने थे। इसके बाद 17 फरवरी को नेपाल के खिलाफ उनका मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तय था। इस लिहाज से देखा जाए तो बांग्लादेश के ग्रुप चरण के सबसे ज्यादा मैच कोलकाता में ही होने थे।
ये भी पढ़ें: सरकार की जिद पर क्रिकेट की कुर्बानी: बांग्लादेश का विश्वकप से हटने का फैसला, बीसीबी की आय 60% घटने की आशंका
बांग्लादेश के कार्यक्रम पर नजर डालें तो टीम को 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में ही मैच खेलने थे। इसके बाद 17 फरवरी को नेपाल के खिलाफ उनका मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तय था। इस लिहाज से देखा जाए तो बांग्लादेश के ग्रुप चरण के सबसे ज्यादा मैच कोलकाता में ही होने थे।
ये भी पढ़ें: सरकार की जिद पर क्रिकेट की कुर्बानी: बांग्लादेश का विश्वकप से हटने का फैसला, बीसीबी की आय 60% घटने की आशंका
बांग्लादेश ने किया भारत में खेलने से इनकार
हालांकि, इस बीच बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है। राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों से बैठक के बाद बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने आईसीसी के सुरक्षा आकलन को अस्वीकार्य बताया और भारत यात्रा को लेकर सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अनिच्छा जताई। यह विवाद तब और गहरा गया, जब तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को बीसीसीआई के निर्देश पर चारों ओर हो रहे घटनाक्रम का हवाला देते हुए आईपीएल से हटा लिया गया। इसके बाद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और सरकार की ओर से भारत में खेलने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। गुरुवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने स्पष्ट कर दिया कि वह भारत में टी20 विश्व कप नहीं खेलेगा और टूर्नामेंट का बहिष्कार करेगा। हालांकि, आईसीसी ने साफ कर दिया है कि फिलहाल मैचों के स्थान में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। अगर बांग्लादेश टूर्नामेंट से हटता है, तो आईसीसी रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को उनकी जगह शामिल किया जा सकता है।
हालांकि, इस बीच बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है। राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों से बैठक के बाद बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने आईसीसी के सुरक्षा आकलन को अस्वीकार्य बताया और भारत यात्रा को लेकर सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अनिच्छा जताई। यह विवाद तब और गहरा गया, जब तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को बीसीसीआई के निर्देश पर चारों ओर हो रहे घटनाक्रम का हवाला देते हुए आईपीएल से हटा लिया गया। इसके बाद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और सरकार की ओर से भारत में खेलने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। गुरुवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने स्पष्ट कर दिया कि वह भारत में टी20 विश्व कप नहीं खेलेगा और टूर्नामेंट का बहिष्कार करेगा। हालांकि, आईसीसी ने साफ कर दिया है कि फिलहाल मैचों के स्थान में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। अगर बांग्लादेश टूर्नामेंट से हटता है, तो आईसीसी रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को उनकी जगह शामिल किया जा सकता है।