{"_id":"69732193ab1ed090650fa1ef","slug":"babar-azam-registers-most-embarrassing-t20-record-becomes-slowest-batter-in-bbl-season-2026-01-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BBL इतिहास की सबसे धीमी बल्लेबाजी: बिग बैश लीग में पाकिस्तान की फिर हुई किरकिरी! बाबर आजम का शर्मनाक रिकॉर्ड","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
BBL इतिहास की सबसे धीमी बल्लेबाजी: बिग बैश लीग में पाकिस्तान की फिर हुई किरकिरी! बाबर आजम का शर्मनाक रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 23 Jan 2026 12:55 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान के टी20 स्टार बाबर आजम ने बिग बैश में बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो उनके करियर के लिए शर्मनाक साबित हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय मैचों के चलते वह टूर्नामेंट से बीच में पाकिस्तान लौट गए। हालांकि, स्टीव स्मिथ से टकराव और ड्रेसिंग रूम में अनबन, जैसी घटनाओं ने उनके बीबीएल सेशन को विवादित बना दिया।
बाबर आजम
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बिग बैश लीग में गए तो थे टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए, लेकिन हुआ इसका उल्टा। बाबर पाकिस्तान की किरकिरी करवाकर वापस अपने देश लौटे हैं। वह राष्ट्रीय ड्यूटी की वजह से गुरुवार को सिडनी सिक्सर्स का साथ छोड़कर बीच टूर्नामेंट पाकिस्तान लौट गए। बाबर ने यह फैसला चैलेंजर के खिलाफ मुकाबले से 24 घंटे पहले लिया। इससे फ्रेंचाइजी के लिए टीम संयोजन मुश्किल हो गया। शुरुआत में उम्मीद थी कि बाबर पूरा टूर्नामेंट खेलेंगे क्योंकि उनका चयन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं हुआ था, लेकिन पाकिस्तान के आगामी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की तैयारी के चलते उन्हें बुला लिया गया।
Trending Videos
बाबर ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
यह बाबर का बिग बैश लीग में पहला सीजन था और आंकड़े के हिसाब से यह सीजन उनके लिए निराशाजनक रहा। उन्होंने 11 मैचों में 202 रन बनाए और औसत सिर्फ 22.44 की रही। हालांकि, सबसे हैरान करने वाला आंकड़ा उनका 103.06 का स्ट्राइक रेट है, जो बिग बैश लीग इतिहास में 200+ रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे कम है। इस पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इसे टूर्नामेंट का सबसे धीमा प्रदर्शन बताते हुए सिक्सर्स के लिए बोझ तक कहा। इसलिए कई विशेषज्ञों का मानना है कि बाबर का जाना टीम के लिए वरदान साबित होने जैसा माना जा रहा है।
BBL इतिहास में सबसे कम स्ट्राइक रेट (200+ रन)
यह बाबर का बिग बैश लीग में पहला सीजन था और आंकड़े के हिसाब से यह सीजन उनके लिए निराशाजनक रहा। उन्होंने 11 मैचों में 202 रन बनाए और औसत सिर्फ 22.44 की रही। हालांकि, सबसे हैरान करने वाला आंकड़ा उनका 103.06 का स्ट्राइक रेट है, जो बिग बैश लीग इतिहास में 200+ रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे कम है। इस पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इसे टूर्नामेंट का सबसे धीमा प्रदर्शन बताते हुए सिक्सर्स के लिए बोझ तक कहा। इसलिए कई विशेषज्ञों का मानना है कि बाबर का जाना टीम के लिए वरदान साबित होने जैसा माना जा रहा है।
BBL इतिहास में सबसे कम स्ट्राइक रेट (200+ रन)
| स्ट्राइक रेट | खिलाड़ी | टीम | सीजन |
|---|---|---|---|
| 103.06 | बाबर आजम | सिडनी सिक्सर्स | BBL 15 |
| 105.21 | नाथन मैकस्विनी | ब्रिस्बेन हीट | BBL 13 |
| 106.04 | जोनाथन वेल्स | एडिलेड स्ट्राइकर्स | BBL 10 |
| 106.25 | एलेक्स रॉस | ब्रिस्बेन हीट | BBL 6 |
| 107.03 | जेक वेदराल्ड | एडिलेड स्ट्राइकर्स | BBL 11 |
विज्ञापन
विज्ञापन
बाबर आजम का बयान
टीम छोड़ने से पहले बाबर ने धन्यवाद देते हुए कहा, 'सबसे पहले, सिडनी सिक्सर्स का बहुत-बहुत शुक्रिया। मैंने यहां बहुत मजा किया, लेकिन अब मुझे राष्ट्रीय ड्यूटी पर वापस जाना होगा। मैं बहुत सारी सकारात्मक बातें और यादें लेकर जा रहा हूं। फैंस से बहुत सपोर्ट मिला, जिसका मैंने आनंद लिया।'
टीम छोड़ने से पहले बाबर ने धन्यवाद देते हुए कहा, 'सबसे पहले, सिडनी सिक्सर्स का बहुत-बहुत शुक्रिया। मैंने यहां बहुत मजा किया, लेकिन अब मुझे राष्ट्रीय ड्यूटी पर वापस जाना होगा। मैं बहुत सारी सकारात्मक बातें और यादें लेकर जा रहा हूं। फैंस से बहुत सपोर्ट मिला, जिसका मैंने आनंद लिया।'
स्ट्राइक विवाद और ड्रेसिंग रूम टेंशन
हाल ही में बाबर एक विवाद में भी फंस गए, जब एक मैच के दौरान स्टीव स्मिथ ने उन्हें धीमी बल्लेबाजी करता देख उन्हें स्ट्राइक देने से इनकार कर दिया था। इससे बाबर नाराज हो गए थे। जब वह आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तब उन्हें बाउंड्री रोप पर बल्ला मारते देखा गया और बताया गया कि वह घंटों तक अपने साथियों से अलग थलग रहे। सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने फॉक्स क्रिकेट से कहा था, 'उन्हें शांत होने में दो दिन लगे। यह बस गलतफहमी थी। हमारे यहां ऐसा आम होता है, लेकिन उनके लिए नया था।'
हाल ही में बाबर एक विवाद में भी फंस गए, जब एक मैच के दौरान स्टीव स्मिथ ने उन्हें धीमी बल्लेबाजी करता देख उन्हें स्ट्राइक देने से इनकार कर दिया था। इससे बाबर नाराज हो गए थे। जब वह आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तब उन्हें बाउंड्री रोप पर बल्ला मारते देखा गया और बताया गया कि वह घंटों तक अपने साथियों से अलग थलग रहे। सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने फॉक्स क्रिकेट से कहा था, 'उन्हें शांत होने में दो दिन लगे। यह बस गलतफहमी थी। हमारे यहां ऐसा आम होता है, लेकिन उनके लिए नया था।'
बाबर का रिप्लेसमेंट
बाबर के जाने के बाद डेनियल ह्यूज को टीम में वापस शामिल किया गया है, जिससे बल्लेबाजी क्रम को नई दिशा मिलेगी। बाबर आजम का बिग बैश लीग अभियान न सिर्फ व्यक्तिगत प्रदर्शन बल्कि टीम संग तालमेल के मामले में भी निराशाजनक रहा। राष्ट्रीय ड्यूटी के लिए वापसी भले सम्मानजनक हो, लेकिन उनके पीछे छूट गया रिकॉर्ड पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सोचने वाली बात है, क्योंकि दुनिया के इस शीर्ष टी20 खिलाड़ी का टैग अब सवालों में है।
बाबर के जाने के बाद डेनियल ह्यूज को टीम में वापस शामिल किया गया है, जिससे बल्लेबाजी क्रम को नई दिशा मिलेगी। बाबर आजम का बिग बैश लीग अभियान न सिर्फ व्यक्तिगत प्रदर्शन बल्कि टीम संग तालमेल के मामले में भी निराशाजनक रहा। राष्ट्रीय ड्यूटी के लिए वापसी भले सम्मानजनक हो, लेकिन उनके पीछे छूट गया रिकॉर्ड पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सोचने वाली बात है, क्योंकि दुनिया के इस शीर्ष टी20 खिलाड़ी का टैग अब सवालों में है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन