सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Smriti Mandhana friend Vidnyan Mane Claims Palaash Muchhal Caught With Woman In Wedding Day

'शादी में रंगे हाथों पकड़ा गया था पलाश, क्या स्मृति के दोस्त ने खोला राज या फिर कुछ और है सच्चाई? यहां जानें

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Fri, 23 Jan 2026 10:40 PM IST
विज्ञापन
सार

Palaash Muchhal Cheats Smriti Mandhana: हाल ही में स्मृति मंधाना के दोस्त विज्ञान माने ने पलाश मुछाल पर पैसों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने पलाश पर स्मृति को शादी वाली रात धोखा देने का आरोप भी लगाया है।  

Smriti Mandhana friend Vidnyan Mane Claims Palaash Muchhal Caught With Woman In Wedding Day
पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

‘मैं स्मृति की शादी के जश्न (23 नवंबर, 2025) में शामिल था। जब पलाश एक दूसरी औरत के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। भयानक सीन था, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने उसे पीटा। पलाश का पूरा का पूरा परिवार चोर है। मुझे लगा था कि वह शादी करके सांगली में बस जाएगा, लेकिन यह मेरे बात लिए उल्टी पड़ गई।’ 
Trending Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दावा क्रिकेटर स्मृति मंधाना के दोस्त विज्ञान माने ने किया है। विज्ञान ने हाल ही में पलाश मुछाल पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया था। इस मामले को लेकर एक शिकायत पुलिस में दर्ज भी कराई थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


विज्ञान माने ने किया पलाश मुछाल का पर्दाफाश
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक उन्हें दिए गए इंटरव्यू में क्रिकेटर स्मृति मंधाना के दोस्त विज्ञान माने ने पलाश मुछाल पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि स्मृति मंधाना से शादी वाले दिन पलाश एक दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पर पकड़ा गया। म्यूजिक कंपोजर पलाश ने क्रिकेटर स्मृति मंधाना को शादी वाले दिन चीट (धोखा) किया। 

ये खबर भी पढ़ें: 'स्मृति मंधाना के नाम पर पैसे लेता था पलाश मुछाल..', एक्टर-प्रोड्यूसर विज्ञान माने ने लगाए गंभीर आरोप 

मैं इस खबर को पढ़कर शॉक्ड हूं- विज्ञान माने
वहीं जब अमर उजाला ने विज्ञान माने से इस पूरे मामले और दावे पर बात की तो पहले वह चौंक गए। फिर बोले- ‘मैंने ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया है। मैंने अमर उजाला के अलावा किसी और इस बारे में बात नहीं की है। और जहां तक दावा रहा शादी में मौजूद होने का, तो मैं उस शादी में था ही नहीं। मैं उस वक्त अपने काम के सिलसिले में दुबई गया हुआ था। इस खबर को पढ़कर मैं भी शॉक्ड हूं।’ 

पलाश ने पैसों की धोखाधड़ी वाले आरोपों पर दी सफाई
वहीं शुक्रवार को पलाश मुछाल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट की, जिसमें खुद पर लगे पैसों की धाेखाधड़ी के आरोपों पर सफाई दी। वह अपनी पोस्ट में लिखते हैं, ‘सांगली निवासी विज्ञान माने द्वारा सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों के मद्देनजर, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे खिलाफ ये दावे पूरी तरह से बेबुनियाद और तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। ये आरोप मेरी छवि को खराब करने के इरादे से लगाए हैं। इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। मेरे वकील श्रेयांश मिथारे, सभी कानूनी रास्ते तलाश रहे हैं और इस मामले को उचित कानूनी माध्यमों से ही निपटाया जाएगा।’ 

ये खबर भी पढ़ें: ‘ऐसे ही नहीं छोडूंगा..’, धोखाधड़ी मामले पर पलाश मुछाल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- प्रतिष्ठा के नुकसान पहुंचा रहे 

क्या है पैसों की धोखाधड़ी का मामला? 
कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के सांगली जिले में विज्ञान माने ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने पलाश पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का इल्जाम लगाया है। इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। विज्ञान भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त हैं। पेशे से फिल्म फाइनेंसर विज्ञान की मुलाकात पलाश से स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना ने कराई थी। लेकिन बाद में पलाश और स्मृति की शादी टूटी गई। इसके बाद म्यूजिक कंपोजर पलाश ने विज्ञान माने को नजरअंदाज किया, उनका निवेश किया गया पैसा वापस नहीं लौटाया। ऐसा विज्ञान माने का आरोप है।

Smriti Mandhana friend Vidnyan Mane Claims Palaash Muchhal Caught With Woman In Wedding Day
स्मृति मंधाना, पलाश मुछाल - फोटो : सोशल मीडिया
क्यों टूटी थी पलाश और स्मृति की शादी? 
पिछले साल के आखिर में क्रिकेटर स्मृति मंधाना और कंपोजर पलाश मुछाल के शादी का मामला खूब सुर्खियों में रहा। 6 साल के रिलेशनशिप के बाद 23 नवंबर को इनकी शादी होने वाली थी लेकिन शादी टल गई। शादी टलने के पीछे एक कथित चैट को जिम्मेदार माना गया। इस चैट में पलाश मुछाल पर चीटिंग के आरोप लगे। बताते चलें कि 23 नवंबर को मीडिया को सूचित किया गया कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी टाल दी गई है। बाद में स्मृति के पिता को अस्पताल से छुट्टी भी मिली। लेकिन शादी नहीं हुई। स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से मेहंदी और हल्दी फंक्शन की वीडियो हटा दिए हैं, उनकी दोस्तों ने भी फोटो, वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिए हैं। 

पलाश-स्मृति ने अलग होने पर शेयर की सोशल मीडिया पोस्ट 
शादी टूटने के बाद पलाश और स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक-एक पोस्ट साझा कर जिंदगी में आगे बढ़ने की बात कही। इससे यह कंफर्म हो गया कि अब इस जोड़े की शादी नहीं होगी और ये अलग हो चुके हैं। स्मृति ने शादी टूटने के बाद अपने क्रिकेट करियर पर फोकस किया। पलाश मुछाल भी डायरेक्शन में वापस हाथ आजमा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने श्रेयस तलपदे के साथ एक नई फिल्म की घोषणा भी की है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed