सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Homebound Writer Reveals How Oscars Campaign Can Be Very Expensive Lauds Karan Johar For Doing Terrific Job

‘होमबाउंड’ के लेखक ने ऑस्कर अभियान में आने वाले खर्चों का किया जिक्र, करण जौहर का जताया आभार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Fri, 23 Jan 2026 09:23 PM IST
विज्ञापन
सार

Sumit Roy On Homebound: ‘होमबाउंड’ से भारत को ऑस्कर में काफी उम्मीदें थीं। लेकिन फिल्म को फाइनल नॉमिनेशन में जगह नहीं मिली। अब फिल्म के ऑस्कर के सफर पर लेखक सुमित रॉय ने बात की है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा…

Homebound Writer Reveals How Oscars Campaign Can Be Very Expensive Lauds Karan Johar For Doing Terrific Job
होमबाउंड और सुमित रॉय - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नीरज घेवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ ऑस्कर 2026 के नॉमिनेशन में जगह बनाने से चूक गई। ‘होमबाउंड’ बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नामित थी। हालांकि, वो टॉप-5 में अपनी जगह नहीं बना सकी। अब फिल्म के लेखक सुमित रॉय ने करण जौहर के प्रयासों की सराहना करते हुए ऑस्कर अभियान की कठिनाइयों पर बात की है।

Trending Videos

करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शंस ने शानदार काम किया
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सुमित ने ऑस्कर अभियान के खर्चीले पहलुओं पर कहा कि ऑस्कर अभियान चलाना मुश्किल, जटिल और बेहद खर्चीला होता है। कभी-कभी अभियान का खर्च फिल्म से भी ज्यादा हो जाता है। ज्यादातर भारतीय फिल्मों के लिए यह हमेशा एक चुनौतीपूर्ण सफर होता है। लेकिन मुझे कहना होगा कि करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शन हाउस ने शानदार काम किया है। हमें बेहतरीन मौका दिलाने के लिए उन्होंने जी-जान से कोशिश की है। मुझे नहीं लगता कि हम इससे ज्यादा कुछ कर सकते थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

अकेडमी के वोटर्स का ध्यान आकर्षित करना चुनौती
लेखक ने आगे कहा कि इंटरनेशनल कैटेगरी में आप दुनिया भर की लगभग 90 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के साथ कंपटीशन कर रहे हैं। पहली बड़ी चुनौती अकेडमी के मतदाताओं का ध्यान आकर्षित करना और उन्हें वोट देने से पहले ही अपनी फिल्म देखने के लिए प्रेरित करना है। यहीं पर फिल्म को कई फिल्म समारोहों में प्रीमियर करने से फिल्म के बारे में चर्चा और जागरूकता पैदा होती है, जिससे मतदाता आपकी फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हो जाते हैं और अपना समय देते हैं।

अच्छी कहानियों का साथ देने वाले प्रोड्यूसर्स की जरूरत
सुमित ने आगे कहा कि हमारे पास दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री में से एक है। हमारा देश कहानियों का सागर है और हमारे पास विश्व स्तरीय टेक्नीशियन और फिल्म निर्माता हैं। ऑस्कर और फिल्म समारोहों में नॉमिनेशन से हमारे सिनेमा को वैश्विक स्तर पर अधिक लोगों तक पहुंचने में मदद मिलती है। हमें ऐसे निर्माताओं और सितारों की आवश्यकता है, जो अच्छी कहानियों और अच्छे फिल्म निर्माताओं का समर्थन करने के लिए तैयार हों। हमें ऐसे और अधिक निर्माताओं की आवश्यकता है जो साहसी, इंडिपेंडेंट फिल्मों का समर्थन करें और एक ऐसा माहौल बनाएं जो स्वतंत्र आवाजों को बढ़ावा दे। ऐसा करने से इंटरनेशनल लेवल पर पहचान अपने आप मिल जाएगी।


यह खबर भी पढ़ेंः अनुराग बसु के घर सरस्वती पूजन में पहुंचे सेलेब्स; कार्तिक आर्यन से लेकर सारा अली खान तक, इस अंदाज में आए नजर

फिल्म को मिली थी काफी प्रशंसा
नीरज घायवान द्वारा निर्देशित ‘होमबाउंड’ में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं। सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म को क्रिटिक्स से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। लेकिन ओटीटी पर आने के बाद फिल्म को काफी सराहा गया और इसे हर वर्ग ने पसंद किया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed