सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ranji Trophy: Sarfaraz Khan scores a double century, Shubman Gill fails again match news in hindi

Ranji Trophy: सरफराज का दोहरा शतक, गिल फिर नाकाम, सौराष्ट्र-विदर्भ समेत कई टीमों की मजबूत पकड़

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Fri, 23 Jan 2026 07:44 PM IST
विज्ञापन
सार

रणजी ट्रॉफी मुकाबलों में सरफराज खान के दोहरे शतक से मुंबई मजबूत स्थिति में पहुंची, जबकि सौराष्ट्र, विदर्भ, हिमाचल और छत्तीसगढ़ ने बढ़त बना ली। वहीं, शुभमन गिल और नीतीश रेड्डी जैसे नामचीन खिलाड़ी नाकाम रहे और कई टीमों पर हार का खतरा मंडराने लगा।

Ranji Trophy: Sarfaraz Khan scores a double century, Shubman Gill fails again match news in hindi
शुभमन गिल - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रणजी ट्रॉफी के विभिन्न ग्रुप मुकाबलों में शुक्रवार को दमदार बल्लेबाज़ी, घातक स्पिन और एकतरफा नतीजों का दौर देखने को मिला। मुंबई, सौराष्ट्र, विदर्भ, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने अपने-अपने मैचों में मजबूत पकड़ बनाई, जबकि कुछ स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
Trending Videos

मुंबई बनाम हैदराबाद 
सरफराज खान की शानदार 227 रनों की पारी की बदौलत मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में पूरी तरह दबदबा बना लिया। मुंबई ने पहली पारी में 560 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 138 रन बनाए, लेकिन वह अब भी 422 रन पीछे है। राहुल गहलौत (82*) और कोडिमेला हिमतेजा (40*) क्रीज पर टिके हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

पुडुचेरी बनाम जम्मू-कश्मीर
पुडुचेरी ने पहली पारी में 233 रन बनाए, जिसके जवाब में जम्मू-कश्मीर की टीम 150/6 तक ही पहुंच सकी। खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा। अब्दुल समद 40 रन बनाकर नाबाद लौटे। जम्मू-कश्मीर अभी भी 83 रन पीछे है।

दिल्ली बनाम छत्तीसगढ़
दिल्ली की टीम 216 रन पर सिमटने के बाद दबाव में आ गई है। छत्तीसगढ़ ने जवाब में दो विकेट पर 351 रन बनाकर 135 रनों की बढ़त हासिल कर ली। आयुष पांडे ने शानदार नाबाद 161 रन बनाए, जबकि अनुज तिवारी ने 108 रनों की पारी खेली।

राजस्थान बनाम हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश ने 406 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान की टीम दूसरी पारी में 115/6 तक ही पहुंच सकी और अब वह 293 रन पीछे है। मुकुल नेगी और आर्यमन धालीवाल की गेंदबाजी ने राजस्थान की कमर तोड़ दी।

सौराष्ट्र बनाम पंजाब
शुभमन गिल का खराब फॉर्म जारी रहा और पंजाब को सौराष्ट्र के खिलाफ 194 रनों से हार झेलनी पड़ी। गिल दोनों पारियों में नाकाम रहे। पार्थ भुट ने मैच में 10 विकेट झटककर पंजाब की बल्लेबाजी तहस-नहस कर दी। पंजाब दूसरी पारी में सिर्फ 125 रन पर ढेर हो गई।

मध्य प्रदेश बनाम कर्नाटक 
मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 323 रन बनाए और जवाब में कर्नाटक को 168/8 पर रोक दिया। कर्नाटक अभी भी 155 रन पीछे है। केवी अनीश 80 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि सरांश जैन ने तीन विकेट लिए।

विदर्भ बनाम आंध्र प्रदेश
विदर्भ ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 67 रनों की पहली पारी की बढ़त हासिल कर ली। आंध्र की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी 35 रन बनाकर आउट हुए। आंध्र की पूरी टीम 228 रन पर सिमट गई। स्टंप्स तक विदर्भ 4/0 पर था।

अन्य मुकाबले 
  • तमिलनाडु बनाम ओडिशा: तमिलनाडु ने पहली पारी में 138 रनों की बढ़त ली।
  • झारखंड बनाम उत्तर प्रदेश: झारखंड ने 561/6 पर पारी घोषित की, यूपी 32/3 पर संघर्षरत।
  • नागालैंड बनाम बड़ौदा: बड़ौदा ने नागालैंड को पारी और 6 रनों से हराया।
  • गोवा बनाम महाराष्ट्र: महाराष्ट्र ने पहली पारी में बढ़त बनाई।
  • केरल बनाम चंडीगढ़: चंडीगढ़ ने पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed