सब्सक्राइब करें

IND vs NZ: रायपुर में दूसरे टी20 में ईशान किशन का तूफान, ऐसा क्या किया कि याद आ गए ऋषभ पंत? सामने आया वीडियो

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रायपुर Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 24 Jan 2026 09:32 AM IST
सार

रायपुर में खेले गए टी20 मुकाबले में ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 21 गेंदों में तेज अर्धशतक जमाया और भारत के लिए सबसे तेज 50 का नया रिकॉर्ड बनाया। बल्लेबाजी करते हुए उनका बल्ला उड़ने का क्षण ऋषभ पंत की याद दिलाने वाला रहा। किशन 76 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

विज्ञापन
IND vs NZ: Ishan Kishan goes full ‘Pant mode’, flying bat and fastest fifty in Raipur
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय - फोटो : PTI
भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। टीम इंडिया के लिए इस मैच के हीरो रहे ईशान किशन, जिन्होंने 32 गेंद में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 76 रन की पारी खेली। ईशान जब मैदान पर आए, तब भारत का स्कोर दो विकेट पर छह रन था। उन्होंने मैदान पर आते ही चौके और छक्कों की बरसात कर दी। अपनी पारी के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिससे फैंस को ऋषभ पंत की याद आ गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। 
Trending Videos
IND vs NZ: Ishan Kishan goes full ‘Pant mode’, flying bat and fastest fifty in Raipur
ईशान किशन - फोटो : PTI
ईशान के हाथ से छूटा बल्ला
दरअसल, भारतीय पारी के पांचवें ओवर में कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर गेंदबाजी कर रहे थे। तब ईशान ने उनकी गेंदबाजी पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की। हालांकि, बल्ला उनके हाथ से छूटा और हवा में उड़ते हुए दूर जा गिरा। इससे फैंस को पंत की याद आ गई। पंत के साथ ऐसा कई बार हो चुका है। ओवरड्राइव की कोशिश में कई बार बल्ला पंत के हाथ से छूट चुका है। पंत और ईशान अंडर-19 विश्व कप में साथ खेल चुके हैं। हालांकि, तब ईशान कप्तान हुआ करते थे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs NZ: Ishan Kishan goes full ‘Pant mode’, flying bat and fastest fifty in Raipur
ईशान किशन - फोटो : PTI
न्यूजीलैंड की पारी
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए थे। रचिन रवींद्र ने 26 गेंद में दो चौके और चार छक्के की मदद से 44 रन और मिचेल सैंटनर ने 27 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली थी। टिम साइफर्ट ने 24 रन और जकारी फोक्स ने नाबाद 15 रन बनाए। डेवोन कॉनवे नौ गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। वहीं, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे को एक-एक विकेट मिला। 
IND vs NZ: Ishan Kishan goes full ‘Pant mode’, flying bat and fastest fifty in Raipur
ईशान किशन - फोटो : PTI
ईशान ने तोड़ा अभिषेक का रिकॉर्ड
जवाब में भारत ने शुरुआती सात गेंदों में ही दो विकेट गंवा दिए थे। संजू सैमसन छह रन और अभिषेक शर्मा खाता खोले बिना आउट हुए। इसके बाद ईशान किशन की धमाकेदार पारी आई। उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में जकारी फोक्स की जमकर धुनाई की। इस ओवर से 24 रन आए थे। ईशान ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सातवां अर्धशतक केवल 21 गेंद पर पूरा किया और ऐसा लग रहा था कि वह शतक भी बना देंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका। 21 गेंद पर अर्धशतक के साथ ही ईशान न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बन गए। उन्होंने अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह नागपुर में पहले टी20 में आठ रन ही बना सके थे। 
विज्ञापन
IND vs NZ: Ishan Kishan goes full ‘Pant mode’, flying bat and fastest fifty in Raipur
ईशान किशन - फोटो : PTI
सूर्यकुमार भी फॉर्म में लौटे
आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए ईशान का फॉर्म काफी मायने रखता है। ईशान के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव भी फॉर्म में लौटे। उन्होंने 37 गेंद में नौ चौके और चार छक्के की मदद से 82 रन की पारी खेली। शिवम दुबे 18 गेंद में एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 36 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी, जैकब डफी और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed