{"_id":"6973be340874fee9ce023c14","slug":"encounter-with-delhi-criminal-ips-officer-and-inspector-shot-in-the-chest-bullet-proof-jackets-save-their-lives-firozabad-news-c-169-1-mt11005-166051-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: दिल्ली के अपराधी से मुठभेड़, आईपीएस और इंस्पेक्टर के सीने पर दागीं गोलियां, बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: दिल्ली के अपराधी से मुठभेड़, आईपीएस और इंस्पेक्टर के सीने पर दागीं गोलियां, बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचाई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sat, 24 Jan 2026 09:19 AM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली पुलिस के बीट ऑफिसर से 22 जनवरी को सरेराह सरकारी पिस्टल छीनकर सनसनी फैलाने वाला शातिर अपराधी शुक्रवार शाम को फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र में गिरफ्तार हुआ। पुलिस से हुई मुठभेड़ में उसके दोनों पैरों में गोली लगी है।
फिरोजाबाद एनकाउंटर में बदमाश गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली में पुलिसकर्मी से सरकारी पिस्टल छीनकर भागने वाले 50 हजार के इनामी बदमाश और पुलिस के बीच शुक्रवार को टूंडला क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश ने दिल्ली पुलिस के आईपीएस और एक इंस्पेक्टर को निशाना बनाकर सीधी फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोलियां आईपीएस मेलविन वर्गिस और निरीक्षक रामकुमार की बुलेट प्रूफ जैकेट में जाकर धंस गईं। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के दोनों पैरों में गोलियां लगने पर उसे दबोचा गया।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि थाना टूंडला क्षेत्र के राजा का ताल बाईपास पर हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश अविनाश उर्फ जानू निवासी सावित्री नगर, मालवीय नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि थाना टूंडला क्षेत्र के राजा का ताल बाईपास पर हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश अविनाश उर्फ जानू निवासी सावित्री नगर, मालवीय नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद के अनुसार, आरोपी अविनाश उर्फ जानू ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सफदरगंज एन्क्लेव थाना क्षेत्र में एक बीट पुलिस अधिकारी पर हमला कर उसकी सरकारी पिस्टल 22 जनवरी को छीन ली थी। इस वारदात में उसका एक साथी और शामिल था। दिल्ली पुलिस की टीम सर्विलांस लोकेशन के आधार पर उसके पीछे लगी थी। उसकी लोकेशन राजा का ताल, टूंडला में मिली थी।
टूंडला और दिल्ली पुलिस ने अविनाश उर्फ जानू राजा की घेराबंदी की तो उसने फायरिंग कर दी। दिल्ली पुलिस के एसीपी आईपीएस मेलविन वर्गिस और स्पेशल ऑपरेशन दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के निरीक्षक रामकुमार बाल-बाल बचे। बदमाश की ओर से की गई फायरिंग में दोनों जवानों की बुलेट प्रूफ जैकेट में जाकर गोली धंस गईं, जिससे उनकी जान बाल-बाल बची। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके दोनों पैरों में गोली लगी हैं। उसके पास से लूट की पिस्टल और एक्टिवा (स्कूटी) बरामद की गई है। टूंडला थाने में मुठभेड़ के संबंध में अविनाश उर्फ जानू के खिलाफ पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
ग्रेजुएट होने के बाद भी चुना जुर्म का रास्ता, प्रेमिका के लिए की थी पहली लूट
टूंडला में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार 50 हजार का इनामी बदमाश अविनाश उर्फ जानू मामूली अपराधी नहीं, बल्कि दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज एक शातिर लुटेरा है। उसने 2012 में पहली लूट थाने के सामने अपनी प्रेमिका पर रुपये खर्च करने के लिए की थी। इस लूट में गिरफ्तारी के बाद जेल गया तो वहां उसके दोस्त बने और उन्होंने उसके रंग-रूप और प्रेमिका की खातिर लूट करने के चलते जानू उपनाम दिया था।
टूंडला में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार 50 हजार का इनामी बदमाश अविनाश उर्फ जानू मामूली अपराधी नहीं, बल्कि दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज एक शातिर लुटेरा है। उसने 2012 में पहली लूट थाने के सामने अपनी प्रेमिका पर रुपये खर्च करने के लिए की थी। इस लूट में गिरफ्तारी के बाद जेल गया तो वहां उसके दोस्त बने और उन्होंने उसके रंग-रूप और प्रेमिका की खातिर लूट करने के चलते जानू उपनाम दिया था।
पुलिस के अनुसार अविनाश उर्फ जानू ने सरकारी स्कूल से 12वीं करने के बाद ओपन स्कूल से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। उसके पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं और मां ब्यूटी पार्लर में काम करती हैं। एक सामान्य पृष्ठभूमि से आने के बावजूद, स्नातक स्तर की शिक्षा भी उसे अपराध की दलदल में जाने से नहीं रोक सकी। पूछताछ के दौरान अविनाश ने कुबूल किया था कि करीब 14 साल पहले वह अपराधी अजरुद्दीन और नितिन की संगत में पड़ गया था। महंगे मोबाइल फोन रखने, शराब-सिगरेट की लत और अपनी गर्लफ्रेंड पर पैसे खर्च करने के शौक ने उसे अपराधी बना दिया। इन खर्चों को पूरा करने के लिए उसने स्नैचिंग और लूट की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया। वह अक्सर सफेद रंग की स्कूटी का इस्तेमाल कर भीड़भाड़ वाली सड़कों पर चेन और कैश स्नैचिंग करता है। उसके खिलाफ दिल्ली के मालवीय नगर, साकेत और वसंत कुंज जैसे इलाकों में चोरी, लूट और स्नैचिंग के दर्जनों मामले दर्ज हैं ।
खाकी से रंजिश का पुराना नाता
अविनाश का पुलिस से टकराव पुराना है। वर्ष 2012 में उसे मालवीय नगर पुलिस स्टेशन के ठीक सामने से लूट के बाद रंगे हाथ पकड़ा गया था। उस समय से ही वह जेल और जमानत के बीच लुका-छिपी खेल रहा था, लेकिन दिल्ली में पुलिस अधिकारी से सरकारी पिस्टल छीनने की हिमाकत ने उसे मोस्ट वांटेड की सूची में डाल दिया, जिसका अंजाम फिरोजाबाद में मुठभेड़ के रूप में हुआ।
अविनाश का पुलिस से टकराव पुराना है। वर्ष 2012 में उसे मालवीय नगर पुलिस स्टेशन के ठीक सामने से लूट के बाद रंगे हाथ पकड़ा गया था। उस समय से ही वह जेल और जमानत के बीच लुका-छिपी खेल रहा था, लेकिन दिल्ली में पुलिस अधिकारी से सरकारी पिस्टल छीनने की हिमाकत ने उसे मोस्ट वांटेड की सूची में डाल दिया, जिसका अंजाम फिरोजाबाद में मुठभेड़ के रूप में हुआ।
