सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Kathua News ›   Ahead of Republic Day, security forces have killed Jaish-e-Mohammed terrorist Zubair.

20 दिन, जंगल और जंग: आखिरकार ढेर हुआ जैश का जुबैर, हर ठिकाना बदला... लेकिन बच न सका, घात लगाने में था माहिर

साहिल खजूरिया अमर उजाला नेटवर्क, कठुआ Published by: निकिता गुप्ता Updated Sat, 24 Jan 2026 11:18 AM IST
विज्ञापन
सार

कठुआ में 20 दिन चले सघन अभियान के बाद सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के खूंखार पाकिस्तानी आतंकी जुबैर को मार गिराया।सटीक खुफिया जानकारी और संयुक्त कार्रवाई में बिना किसी नुकसान के यह बड़ी सफलता गणतंत्र दिवस से पहले हासिल हुई।

Ahead of Republic Day, security forces have killed Jaish-e-Mohammed terrorist Zubair.
आतंकी से बरामद एम4 कार्बाइन - फोटो : सैन्य सूत्र
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी जुबैर को ढेर कर दिया है। जवान 20 दिन से जंगल को खंगाल रहे थे। खराब मौसम के बीच सटीक खुफिया जानकारी व रणनीति से सुरक्षाबलों को यह सफलता मिली है।

Trending Videos


जैश का खूंखार आतंकी जुबैर एम4 कार्बाइन राइफल से लैस था। इस बात की तस्दीक नजोत में पुलिस को मिले आतंकी ठिकाने से बरामद कारतूस के खोखों से हो गई थी। घात लगाकर हमला करने में माहिर इस आतंकी को बिना अपना नुकसान हुए ढेर करना सबसे बड़ी चुनौती थी। ऐसे में सुरक्षाबल बीस दिनों से लगातार जुबैर की तलाश में जंगलों का चप्पा-चप्पा खंगाल रहे थे। जुबैर उधमपुर और कठुआ जिले के सीमावर्ती इलाके में छिपा हुआ था। सुरक्षाबलों से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा लेकिन इस बीच मानवीय सूचना तंत्र ने भी बेहतरीन काम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


खुफिया सूत्रों के अनुसार जुबैर इस ठिकाने को भोजन के लिए इस्तेमाल करता रहा। इस बार भी नजोत और कालाबन के ठिकानों का भंडाफोड़ होने के बाद जुबैर अपने अगले ठिकाने तक पहुंच गया। आतंकियों ने बिलावर के धनु परोल और इससे सटे इलाकों में पिछले दो साल में कई आतंकी ठिकाने तैयार कर लिए थे लेकिन इस बार सुरक्षाबलों के पास समय पर और सही जानकारी थी। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक छोटी से टुकड़ी ने बड़े ही पेशेवर तरीके से अभियान को अंजाम दिया। सुरक्षाबलों के पहुंचने की भनक तक आतंकी को नहीं लग पाई। जैसे ही उसने खुद को घिरा हुआ पाया, गोलीबारी शुरू कर दी। इस बीच सुरक्षाबलों ने कार्रवाई कर उसे ढेर कर दिया।

छह आतंकवादी हमलों में शामिल था जुबैर
जैश के पाकिस्तानी आतंकी जुबैर ने 2024 से अब तक छह आतंकी हमले किए हैं। एसएसपी मोहिता बताती हैं कि इन हमलों में आम नागरिकों की मौत के साथ ही बल के जवान भी शहीद हुए हैं। पिछले दो माह से वह बिलावर व उधमपुर से सटे इलाके में सक्रिय था। सुरक्षा बलों को इसके मूवमेंट की कई बार जानकारी मिली। इसके बाद इलाके में घेराबंदी और चौकसी बढ़ाई गई। गत सात व 13 जनवरी को बिलावर के नजोत और कालाबन धनु परोल में इस आतंकी को घेरा था। दोनों बार गोलीबारी शुरू होते ही वह इलाके की भौगाेलिक परिस्थितियों और मौसम का फायदा उठाकर भाग निकला था। इस बार खुफिया जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने ऐसा धावा बोला कि उसे भागने का मौका नहीं मिल सका।

यह खबर भी पढ़ें: दस मिनट में खेल खत्म: बंधकों की ढाल भी नहीं बचा सकी जैश के स्नाइपर को, दो साल से सक्रिय आतंकी जुबैर ढेर

सात जनवरी से उसकी सरगर्मी से हो रही थी तलाश
एसएसपी ने बताया कि 7 तारीख को मुठभेड़ के बाद जब जुबैर भाग निकला, तो हमने इस पूरे वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा। इस अभियान के दौरान, उससे हमारा कड़ा सामना हुआ और तीन ठिकाने भी नष्ट कर दिए गए। शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे हमें एक और विशिष्ट सूचना मिली। यह सूचना परहेतर गांव से थी, जिसमें बताया गया था कि वह एक घर में है और उसने कुछ नागरिकों को बंधक बना रखा है।

हमने तुरंत अपनी टीम को वहां भेजा और हमारे सीआरपीएफ और सेना के जवान भी हमारे साथ थे जिन्होंने घेरा बना लिया था। फिर, जम्मू-कश्मीर पुलिस (जेकेपी) की एक छोटी टीम ने बहादुरी का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए, पहले नागरिकों को वहां से निकाला और फिर सीधे घर में घुस गई। उन्होंने उसका हथियार छीन लिया और उसे गोली मार दी। स्थिति पूरी तरह से युद्ध जैसी हो गई थी और उसने अंदर से पहले गोली चलाई थी। उन्होंने कहा कि वह बेहद खूंखार और कमांडर स्तर का आतंकवादी था।

इलाके में कड़ा पहरा 
मुठभेड़ स्थल व आसपास के जंगलों में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और कड़ी कर दी है। पुलिस आतंकियों के कुछ और ठिकानों की तलाश है। जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों में आतंकी गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं। कठुआ के पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड और खराब दृश्यता के बावजूद सुरक्षा बलों ने विदेशी आतंकी को मार गिराया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed