{"_id":"6973e414726057f39309cc98","slug":"jammu-kashmir-news-kathua-news-c-201-1-knt1009-128458-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: किरायेदारों का सत्यापन, नशा, यातायात प्रबंधन व वीडीजी भर्ती का मुद्दा प्रमुखता से उठा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: किरायेदारों का सत्यापन, नशा, यातायात प्रबंधन व वीडीजी भर्ती का मुद्दा प्रमुखता से उठा
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:41 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पांच थाना क्षेत्रों में थाना दिवस का आयोजन
कठुआ। जिला पुलिस ने पांच थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाले इलाकों में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इसमें संबंधित थाना प्रभारियों के अलावा पुलिस के उच्च अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को समस्याओं को सुना। थाना दिवस में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने समाज में बढ़ते नशा, किरायेदारों का सत्यापन, यातायात प्रबंधन, सीसीटीवी कैमरे, बढ़ती चोरी की वारदातों के अलावा वीडीजी भर्ती के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।
जानकारी के अनुसार यह थाना दिवस राजबाग, हीरानगर, लखनपुर, बसोहली और बनी क्षेत्र में आयोजित किए गए। राजबाग और हीरानगर थाना के अंतर्गत क्षेत्र में थाना दिवस के दौरान एसपी ऑपरेशन मुकुंद टिबरेवाल, डीएसपी पुष्पा राजपूत, थाना प्रभारी राजबाग अजय चिब और थाना प्रभारी हीरानगर आशीष शर्मा ने लोगों की समस्याओं को सुना। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल चाढ़क, एसएचओ लखनपुर तारिक अहमद और पुलिस चौकी प्रभारी बसंतपुर मोहम्मद यूसुफ लोन ने बसंतपुर के बरनी इलाके में लोगों की समस्याओं को सुनो।
बसोहली के भूंड में थाना दिवस की अध्यक्षता एसडीपीओ बसोहली ओम प्रकाश और थाना प्रभारी स्वर्ण सिंह मन्हास ने और बनी के जानू-डुग्गन में थाना दिवस की अध्यक्षता डीएसपी ऑपरेशन अमीन भट्ट और थाना प्रभारी सुरेंद्र रैना की ओर से की गई। कार्यक्रमों के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न स्थानीय मुद्दों और सार्वजनिक महत्व के मामलों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने लोगों को मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के बारे में भी जागरूक किया। पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया कि यदि कोई अज्ञात या संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे। अधिकारियों ने कहा कि लोगों की ओर से उठाई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा जबकि सिविल एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े मुद्दों को संबंधित विभागों के साथ मिलकर जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा।
Trending Videos
कठुआ। जिला पुलिस ने पांच थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाले इलाकों में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इसमें संबंधित थाना प्रभारियों के अलावा पुलिस के उच्च अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को समस्याओं को सुना। थाना दिवस में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने समाज में बढ़ते नशा, किरायेदारों का सत्यापन, यातायात प्रबंधन, सीसीटीवी कैमरे, बढ़ती चोरी की वारदातों के अलावा वीडीजी भर्ती के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।
जानकारी के अनुसार यह थाना दिवस राजबाग, हीरानगर, लखनपुर, बसोहली और बनी क्षेत्र में आयोजित किए गए। राजबाग और हीरानगर थाना के अंतर्गत क्षेत्र में थाना दिवस के दौरान एसपी ऑपरेशन मुकुंद टिबरेवाल, डीएसपी पुष्पा राजपूत, थाना प्रभारी राजबाग अजय चिब और थाना प्रभारी हीरानगर आशीष शर्मा ने लोगों की समस्याओं को सुना। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल चाढ़क, एसएचओ लखनपुर तारिक अहमद और पुलिस चौकी प्रभारी बसंतपुर मोहम्मद यूसुफ लोन ने बसंतपुर के बरनी इलाके में लोगों की समस्याओं को सुनो।
विज्ञापन
विज्ञापन
बसोहली के भूंड में थाना दिवस की अध्यक्षता एसडीपीओ बसोहली ओम प्रकाश और थाना प्रभारी स्वर्ण सिंह मन्हास ने और बनी के जानू-डुग्गन में थाना दिवस की अध्यक्षता डीएसपी ऑपरेशन अमीन भट्ट और थाना प्रभारी सुरेंद्र रैना की ओर से की गई। कार्यक्रमों के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न स्थानीय मुद्दों और सार्वजनिक महत्व के मामलों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने लोगों को मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के बारे में भी जागरूक किया। पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया कि यदि कोई अज्ञात या संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे। अधिकारियों ने कहा कि लोगों की ओर से उठाई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा जबकि सिविल एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े मुद्दों को संबंधित विभागों के साथ मिलकर जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा।