दस मिनट में खेल खत्म: बंधकों की ढाल भी नहीं बचा सकी जैश के स्नाइपर को, दो साल से सक्रिय आतंकी जुबैर ढेर
कठुआ के बिलावर इलाके में सुरक्षाबलों ने 10 मिनट के संयुक्त ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकी जुबैर अहमद को ढेर कर उसके चंगुल से बंधकों को सुरक्षित छुड़ाया। दो साल पहले घुसपैठ कर आया स्नाइपर जुबैर एम4 कार्बाइन और ग्रेनेड के साथ सक्रिय था, जिसे सटीक कार्रवाई में मार गिराया गया।
विस्तार
बिलावर के जंगलों में छिपे जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकी जुबैर अहमद को सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को भटौडी के बरमाली इलाके में महज दस मिनट में ढेर कर उसके चंगुल से बंधकों को छुड़ाया। जुबैर सैफुल्लाह ग्रुप का स्नाइपर था। वह दो साल पहले घुसपैठ कर जम्मू-कश्मीर में आया था। दो महीने से वह कठुआ के बिलावर और उधमपुर जिले से सटे इलाकों में सक्रिय था।
सुरक्षाबलों ने इलाके में दोपहर 1 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे एक ठिकाने पर जुबैर उर्फ उस्मान की मौजूदगी का पता चला। खराब मौसम और भौगोलिक परिस्थितियों की परवाह किए बिना जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक छोटी सी टुकड़ी ने बेहतरीन तालमेल के साथ बरमाली इलाके में फौरन उसकी घेराबंदी कर ली। एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा ने बताया कि जिस ठिकाने में आतंकी छिपा था वहां कुछ स्थानीय लोगों को भी बंधक बनाया गया था। हमारी टीम ने आतंकी के साथ हाथापाई में उसका हथियार छीन लिया।
खुद को घिरा देख जुबैर ने भागने के लिए जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। जवानों की एक गोली सीधे आतंकी की आंख में लगी। सटीक निशाने से वह ढेर हो गया। उन्होंने बताया कि आतंकी से एक एम4 कार्बाइन राइफल और ग्रेनेड भी बरामद हुए बाकी जानकारी भी साझा की जाएगी। बताया कि फिलहाल कठुआ जिले में और आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि नहीं है। इसी के बारे में इनपुट था। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने बताया कि पाकिस्तानी आतंकी भारतीय क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने की साजिश रच रहा था। आईजी ने कहा कि बिलावर इलाके में संयुक्त ऑपरेशन में एक छोटी टीम ने उसे ढेर कर दिया।
सैफुल्लाह ग्रुप का स्नाइपर था जुबैर
खूफिया सूत्रों के अनुसार आतंकी जुबैर मार्च 2024 में भारत-पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ कर आया था। इसके बाद से वह लगातार बसंतगढ़ और कठुआ के इलाके में सक्रिय था। जुबैर अमेरिकी असॉल्ट राइफल एम 4 कार्बाइन से लैस था। इलाके में सक्रिय सैफुल्लाह ग्रुप का वह स्नाइपर भी था। उसको अंजाम तक पहुंचाना सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी है।
कठुआ के पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड और खराब दृश्यता के बावजूद सुरक्षा बलों ने विदेशी आतंकी को मार गिराया।