{"_id":"6974461ad6679ca0c8061749","slug":"tourist-s-car-broken-into-near-taj-mahal-bag-stolen-from-hotel-parking-in-agra-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: ताजमहल घूमने आए पर्यटक की कार का लॉक तोड़कर बैग चोरी, CCTV खंगाल रही पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: ताजमहल घूमने आए पर्यटक की कार का लॉक तोड़कर बैग चोरी, CCTV खंगाल रही पुलिस
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 24 Jan 2026 09:40 AM IST
विज्ञापन
सार
ताज का दीदार करने आए पर्यटक परिवार की कार का लॉक तोड़कर बैग चोरी कर लिया गया। नवंबर महीने में हुई इस घटना की ऑनलाइन शिकायत के बाद पुलिस ने अब प्राथमिकी दर्ज की है।
FIR Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में पर्यटक की कार का लॉक तोड़कर बैग चुरा लिया गया। मिर्जापुर जिले के खानपुर गांव निवासी वैभव सिंह ने इसकी ऑनलाइन शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वैभव सिंह ने दर्ज शिकायत में बताया कि वह 29 नवंबर 2025 को अपने परिवार के साथ निजी कार से आगरा घूमने आए थे। पत्नी, मां और सात माह का एक बच्चा था। आगरा पहुंचने पर उन्होंने होटल तारा पैलेस में ठहराव किया और कार होटल के पास पार्किंग में खड़ी कर दी। 30 नवंबर की सुबह नाश्ता करने के बाद करीब 10 बजे वो होटल से निकलकर ताजमहल देखने चले गए।
दोपहर लगभग 12 बजे वापस लौटने पर जब परिवार कार में बैठकर वापस जाने लगा, तभी उन्हें कार का लॉक टूटा हुआ दिखा। जांच करने पर पता चला कि कार से एक बैग चोरी हो चुका है। चोरी हुए बैग में लैपटॉप, कपड़े, अन्य निजी सामान और 9,800 रुपये नकद रखे थे।
ताजगंज थाना प्रभारी का कहना है कि पर्यटक से संपर्क नहीं हो पाया है। ऑनलाइन मिली शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शिकायत में देरी की वजह मिलने पर ही पता चल सकेगी। सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है।
Trending Videos
वैभव सिंह ने दर्ज शिकायत में बताया कि वह 29 नवंबर 2025 को अपने परिवार के साथ निजी कार से आगरा घूमने आए थे। पत्नी, मां और सात माह का एक बच्चा था। आगरा पहुंचने पर उन्होंने होटल तारा पैलेस में ठहराव किया और कार होटल के पास पार्किंग में खड़ी कर दी। 30 नवंबर की सुबह नाश्ता करने के बाद करीब 10 बजे वो होटल से निकलकर ताजमहल देखने चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर लगभग 12 बजे वापस लौटने पर जब परिवार कार में बैठकर वापस जाने लगा, तभी उन्हें कार का लॉक टूटा हुआ दिखा। जांच करने पर पता चला कि कार से एक बैग चोरी हो चुका है। चोरी हुए बैग में लैपटॉप, कपड़े, अन्य निजी सामान और 9,800 रुपये नकद रखे थे।
ताजगंज थाना प्रभारी का कहना है कि पर्यटक से संपर्क नहीं हो पाया है। ऑनलाइन मिली शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शिकायत में देरी की वजह मिलने पर ही पता चल सकेगी। सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है।
