{"_id":"6974ff8a9302454f21049026","slug":"young-woman-who-went-missing-after-saying-she-was-going-to-college-arrived-at-police-station-three-days-later-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: काॅलेज जाने के लिए निकली युवती हुई गायब, फिर तीन दिन बाद थाने पहुंच कहे ऐसे शब्द; परिजनों के उड़ गए होश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: काॅलेज जाने के लिए निकली युवती हुई गायब, फिर तीन दिन बाद थाने पहुंच कहे ऐसे शब्द; परिजनों के उड़ गए होश
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:51 PM IST
विज्ञापन
सार
घर से काॅलेज जाने की कहकर निकली युवती गायब हो गई। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। पुलिस में भी एफआईआर दर्ज कराई। तीन दिन बाद युवती अचानक थाने पहुंच गई। फिर जो उसने बात कही, उसे सुन परिजनों के होश उड़ गए।
Girl Student demo
- फोटो : AI Generated
विज्ञापन
विस्तार
घर से काॅलेज जाने की कहकर गई युवती तीन दिन बाद शनिवार को थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ अपनी मर्जी से गई थी। अब उसी के साथ रहेगी।
थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती 21 जनवरी को काॅलेज जाने की कहकर गांव के युवक के साथ चली गई थी। शाम तक घर नहीं आने पर परिजन ने खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। युवती के पिता ने युवक पर पुत्री को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाते हुए 21 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई।
थाना प्रभारी बरहन ने बताया कि युवती शनिवार को थाने पर आई। युवती ने पुलिस को अपनी हाईस्कूल की मार्कशीट और आधार दिखाते हुए बताया कि वह बालिग है। युवक के साथ अपनी मर्जी से गई थी। उसी के साथ रहना चाहती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती 21 जनवरी को काॅलेज जाने की कहकर गांव के युवक के साथ चली गई थी। शाम तक घर नहीं आने पर परिजन ने खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। युवती के पिता ने युवक पर पुत्री को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाते हुए 21 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी बरहन ने बताया कि युवती शनिवार को थाने पर आई। युवती ने पुलिस को अपनी हाईस्कूल की मार्कशीट और आधार दिखाते हुए बताया कि वह बालिग है। युवक के साथ अपनी मर्जी से गई थी। उसी के साथ रहना चाहती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
