Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
A B.Tech student committed suicide by jumping from fourth floor upset by his father scolding
{"_id":"6974378abf4453560c01ca50","slug":"video-a-btech-student-committed-suicide-by-jumping-from-fourth-floor-upset-by-his-father-scolding-2026-01-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"बीटेक छात्र ने दी जान तो मचा बवाल: हॉस्टल में तोड़फोड़... जमकर मचा हंगामा; जानें पुलिस ने क्या कहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीटेक छात्र ने दी जान तो मचा बवाल: हॉस्टल में तोड़फोड़... जमकर मचा हंगामा; जानें पुलिस ने क्या कहा
नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 08:37 AM IST
Link Copied
नॉलेज पार्क-3 स्थित एक निजी हॉस्टल में शुक्रवार देर रात एक बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र उदित सोनी (20) निवासी भोगनीपुर जनपद झांसी ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। गंभीर हालत में उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से हॉस्टल परिसर में हड़कंप मच गया और छात्रों में शोक की लहर दौड़ गई।
नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित हॉस्टल में एक छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। छात्र की मौत से आक्रोशित छात्रों ने देर रात हॉस्टल परिसर में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। गुस्साए छात्रों ने हॉस्टल के बाहर खड़ी बसों के शीशे तोड़ दिए और परिसर में रखे अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाया। छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल संचालक के गलत व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न के चलते ही छात्र ने यह आत्मघाती कदम उठाया। इसी को लेकर बड़ी संख्या में छात्र एकत्र होकर नॉलेज पार्क क्षेत्र में प्रदर्शन करने लगे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।
वहीं सूचना मिलने पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया और क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। जिससे कोई अप्रिय स्थिति न बने। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।।आत्महत्या के कारणों की पड़ताल के लिए सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।
पुलिस ने हॉस्टल संचालक से भी पूछताछ शुरू कर दी है। छात्रों के लगाए गए आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है। साथ ही तोड़फोड़ में शामिल छात्रों की पहचान कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात भी कही गई है। फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन छात्र की मौत को लेकर छात्रों में भारी रोष बना हुआ है। उनकी मांग हैं कि आरोपी पाए जाने पर हॉस्टल संचालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।